भारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत जनपद के निरक्षरों को साक्षर करने के लिए 848 प्रेरकों के चयन का अनुमोदन कर दिया गया है। इन्हें दो हजार रुपये माह मानदेय मिलेगा। बुधवार से सभी विकास खंडों में ब्लाक संसाधन केंद्र पर चयनित प्रेरक को नियुक्तिपत्र दिये जाएंगे। 1जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता वाली जिला लोक शिक्षा समिति ने चयनित प्रेरकों को अनुमोदन प्रदान कर दिया। जनपद में प्रेरकों के कुल 1024 पद हैं। 176 पदों पर विवाद का निस्तारण खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक स्तर पर किया जा रहा है।1 अनुमोदित प्रेरकों में बढ़पुर ब्लाक में 43, कमालगंज में 177, मोहम्मदाबाद में 130, कायमगंज में 132, शमसाबाद में 136, राजेपुर में 134 व नवाबगंज में 96 प्रेरक शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बुधवार को जिला समन्वयक व ब्लाक समन्वयक की बैठक लेकर जोरशोर से साक्षरता अभियान शुरू करने के निर्देश दिये। साक्षरता का चार्ज जिला समन्वयक राजेश वर्मा को मिलने के बाद कार्य में तेजी आई है।फरुखाबाद, शिक्षा संवाददाता : भारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत जनपद के निरक्षरों को साक्षर करने के लिए 848 प्रेरकों के चयन का अनुमोदन कर दिया गया है। इन्हें दो हजार रुपये माह मानदेय मिलेगा। बुधवार से सभी विकास खंडों में ब्लाक संसाधन केंद्र पर चयनित प्रेरक को नियुक्तिपत्र दिये जाएंगे। 1जिलाधिकारी पवन कुमार की अध्यक्षता वाली जिला लोक शिक्षा समिति ने चयनित प्रेरकों को अनुमोदन प्रदान कर दिया। जनपद में प्रेरकों के कुल 1024 पद हैं। 176 पदों पर विवाद का निस्तारण खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक स्तर पर किया जा रहा है।1 अनुमोदित प्रेरकों में बढ़पुर ब्लाक में 43, कमालगंज में 177, मोहम्मदाबाद में 130, कायमगंज में 132, शमसाबाद में 136, राजेपुर में 134 व नवाबगंज में 96 प्रेरक शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बुधवार को जिला समन्वयक व ब्लाक समन्वयक की बैठक लेकर जोरशोर से साक्षरता अभियान शुरू करने के निर्देश दिये। साक्षरता का चार्ज जिला समन्वयक राजेश वर्मा को मिलने के बाद कार्य में तेजी आई है।
sir ji anumodit prarako ki suchi download kariye.
ReplyDelete