शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में परिषदीय शिक्षक जो दि0 30-06-2013 को सेवानिवृत्त हो रहे है, उनके जी0पी0एफ0 की चेकों का वितरण दि0 30-06-2013 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, फतेहगढ. फर्रूखाबाद में किया जायेगा, उक्त वितरण समारोह के मुख्य अतिथि - मा0 श्री नरेन्द्र सिंह यादव, राज्य मन्त्री, उ0प्र0 शासन, होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल एवं व्यवसायिक शिक्षा एवं मा0 श्री विजय बहादुर पाल, राज्य मन्त्री उ0प्र0 शासन, माध्यमिक शिक्षा होगें, जनपद फर्रूखाबाद में कुल 156 परषिदीय अध्यापक सेवा से निवृत्त हो रहे है| लगभग एक सैकड़ा अध्यापकों के जी0पी0एफ0 की चेकें तैयार है, जिनका वितरण किया जायेगा
No comments:
Post a Comment