उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2013 की विभिन्न स्तर पर हुई परीक्षाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न्पुस्तिकाओं के चारों सीरीज़ की उत्तर माला http://upbasiceduboard.gov.in/Aaswersheet.htm पर उपलब्ध है | इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट पर उपलब्ध उत्तर माला के क्रम में यदि कोई तथ्य संज्ञान में लाना चाहते हैं तो वे दिनांक 03.07.2013 सायं 6 बजे तक विभाग की ई-मेल आई डी secretarypnp.up@gmail.com, siseup.alld@gmail.com के माध्यम से संज्ञान में ला सकते हैं| दिनांक 03.07.2013 के उपरान्त इस सम्बन्ध में कोई भी तथ्य संज्ञान में नहीं लिया जायेगा | व्यक्तिगत, पत्राचार, एवं मोबाइल आदि किसी अन्य माध्यम से इस सम्बन्ध में कोई भी तथ्य संज्ञान में नहीं लिये जायेंगे |
No comments:
Post a Comment