माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. देवकी नंदन शर्मा ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के 4500 इंटर कालेज में प्रधानाचार्य और प्रवक्ताओं के पद भरे जाएंगे। श्री शर्मा एल-वाई डिग्री कालेज के प्राचार्य से मिलने पहुंचे थे।
मालूम हो कि एलवाई डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. एके सिंह माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद के कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को नवनियुक्त अध्यक्ष डा. देवकी नंदन शर्मा के आवास पर उनसे मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। चयन बोर्ड के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के दौरान डा. शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के लगभग 4500 इंटर कालेजों में रिक्त पड़े प्रधानाचार्यों के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही चयन बोर्ड के माध्यम से इंटर कालेजों में एलटी एवं प्रवक्ता के रिक्त पदों पर भर्ती होगी।
No comments:
Post a Comment