भारत साक्षर मिशन के तहत जिला समन्वयक पद के लिए साक्षात्कार बुधवार से प्रारम्भ होगा।
अगवत कराना है कि जिला समन्वयक पद के लिए क्रमांक 1 से 48 तक बुधवार व क्रमांक 49 से 97 तक के लिए गुरुवार को साक्षात्कार होगा। कायमगंज व कमालगंज विकास खंड समन्वयक पद के लिए 22 व बाकी विकास खंडों में समन्वयकों के लिए 23 को साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार समिति के सीडीओ अध्यक्ष व सचिव बीएसए रहेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष से नामित अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व दो कंप्यूटर विशेषज्ञ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साक्षात्कार यूआरसी कार्यालय में सम्पन्न किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment