Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Sunday, 24 February 2013

अंशकालिक अनुदेशकों के संविदा पर चयन हेतु ऑन लाइन आवेदन


Step-2  आवेदन पत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें               अंतिम तिथि 8/03/2013

Step-3  आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई- चालान फॉर्म प्रिंट करें                       अंतिम तिथि 20/03/2013

Step-4  आवेदन शुल्क जमा करना                                              अंतिम तिथि 21/03/2013

Step-5  ऑनलाइन आवेदन करें                                                                                                  अंतिम तिथि 23/03/2013

Step-6  अपना भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करें

Step-7  रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट करें

Step-8   HELPLINE

अशंकालिक अनुदेशकों के पद एवं शैक्षणि‍क योग्‍यता इस प्रकार है-
1- कला वि‍षय हेतु अनुदेशक - इण्‍टरमीडिएट कला वि‍षय के साथ तथा बी0ए0   अथवा ड्रा‍इंग अथवा पेन्टिंग के साथ बी0ए0 अथवा इण्‍टरमीडिएट के साथ विश्‍वविद्यालय/मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान द्वारा प्रदत्‍त कला वि‍ष्‍ाय में वि‍शेष उपाधि अथवा डिप्‍लोमा
2-स्‍वास्‍थ्‍य एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक  - स्‍नातक तथा राज्‍य सरकार द्वारा मान्‍यताप्राप्‍त व्‍यायाम शिक्षा में डिप्‍लोमा अथवा विश्‍वि‍द्यालय द्वारा प्रदत्‍त व्‍यायाम शिक्षा में उपाधि/डिप्‍लोमा अथवा उसके समकक्ष योग्‍यता
3-कार्य शिक्षा अनुदेशक -उक्‍त में 04 प्रकार के अनुदेशक भर्ती किये जायेगें -
अ- कम्‍प्‍यूटर शिक्षा शैक्षिक अर्हता बी0एस0सी0 इन कम्‍प्‍यूटर साइन्‍स अथवा बी0सी0ए0 अथवा डीओईएसीसी से ‘ए’ लेवेल कोर्स के साथ स्‍नातक
ब- ग्रहशिल्‍प एवं सम्‍बन्धित कला ग्रह विज्ञान या ग्रह अर्थशास्‍ञ या घरेलू विज्ञान या ग्रह कला में स्‍नातक
स- उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण बी0एस0सी0 क़्रषि के साथ फल संरक्षण का वि‍शेष डिप्‍लोमा- बीएससी कृषि के साथ
आयु की गणना 01 जुलाई 2012 से न्‍यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष, आरक्षित वर्ग के श्रेणियों को नियमानुसार छूट
मानदेय - अधि‍कतम मानदेय रू0 7000/- कुल 11 माह हेतु
नि‍र्धारित शुल्‍क अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्‍यर्थियों के लिए  आवेदन शुल्‍क रू 100 व अन्‍य के लिए 200/-
आवेदन की प्रक्रिया सभी आवेदन ऑनलाइन विज्ञापन के आधार पर किये जायेगें तथा ऑन लाइन आवेदन की शर्ते पूर्व में टी0ई0टी0प्रशिक्षु भर्ती की तरह होगीं।

अभ्‍यर्थी उसी जनपद में फार्म ऑन लाइन कर सकता है, जिस जनपद का वह मूल निवासी है, काउन्‍सलिंग के समय जनपद का मूल निवास प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करना पड़ेगा। 
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि25-02-2013
ऑन लाइन शुल्‍क जमा करने की अन्तिम तिथि 21-03-2013
ई-चालान आवेदन की अन्तिम तिथि23-03-2013
आरक्षणवार मेरिट सूची जारी करने की तिथि08-04-2013
जिला चयन समिति द्वारा काउन्‍सलिंग तिथि 30-04-2013
विद्यालयों में तैनाती की तिथि  - 01-07-2013

1 comment: