महिलाओं पर हो रहे आये दिन हो रही घटनाओं से चिन्तित होकर सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने अपने आदेश दिनॉक 12-02-2013 द्वारा ऐसे विद्यालयों की सूची प्रत्येक जनपद से चाही गई है, जिन विद्यालयों में महिलाऍ आसानी से जा आ सके। उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा सके। शासन/विभाग का कहना है कि ऐसा करने से एक तो विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होगा तथा महिलाओं के सुविधा भी प्रदान होगी।
आप अवगत ही है कि वर्तमान में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों/शिक्षिकाओं की भर्ती गतिमान है, चयन उपरान्त इन प्रशिक्षुओं को जनपद में पदसृजन से सापेक्ष रिक्तियों वाले विद्यालयों में नियुक्ति दिये जाने के निर्देश है। शासन द्वारा ऐसे विद्यालयों की सूची दूरी सहित मॉगी गई है, जहॉ महिला को आने जाने की सुविधा हो तथा मुख्य मार्ग से दूरी कम से कम हो।
आप अवगत ही है कि वर्तमान में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों/शिक्षिकाओं की भर्ती गतिमान है, चयन उपरान्त इन प्रशिक्षुओं को जनपद में पदसृजन से सापेक्ष रिक्तियों वाले विद्यालयों में नियुक्ति दिये जाने के निर्देश है। शासन द्वारा ऐसे विद्यालयों की सूची दूरी सहित मॉगी गई है, जहॉ महिला को आने जाने की सुविधा हो तथा मुख्य मार्ग से दूरी कम से कम हो।
No comments:
Post a Comment