सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, इलाहाबाद के पत्रांक/बे0शि0प0/3283-85/2013-14 दि0 08-06-2013 के अनुपालन में जनपद से अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण करने वाले व अपना आवेदन कार्यालय में जमा करने वाले शिक्षकों को दि0 18-06-2013 को प्रात- 10 बजे कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निकट पुलिस लाइन, फतेहगढ़ में अभिलेख सहित उपस्थिति होना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित शिक्षक/शिक्षिकाऍ अपने शैक्षिक अभिलेखों के साथ पैनकार्ड, बैंक पास बुक/परिचय पत्र लेकर उपस्थित हों। उक्त काउन्सलिंग प्रक्रिया प्रत्येक जनपद में की जायेगी।
No comments:
Post a Comment