दि0 16-06-2013 को राष्ट्रीय कार्यक्रम "पल्सपोलियो टीकाकरण अभियान कार्यक्रम" मनाया जायेगा, इस हेतु जनपद के समस्त परिषदीय/राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों जो बूथ लेवल विद्यालय है, उक्त दिवस को खुले रहेगें। समस्त शिक्षकों/शिक्षामित्रों से अपील है कि वह उक्त राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान देकर सफल बनायें।
साथ ही जिन अध्यापकों/शिक्षामित्रों की डयूटी हाउस होल्ड सर्वे एवं डोर टू डोर साक्षरता अभियान में लगी हुई है, वह अपना कार्य 22 जून तक अवश्य पूर्ण्ा कर लें।
No comments:
Post a Comment