राज्य परियोजना कार्यालय के आदेश दि0 08-05-2013 के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों मे दि0 21-06-2013 से 30-06-2013 के मध्य आवासीय ग्रीष्म शिविर का आयोजन किये जाने के निर्देश जारी किये है।
जारी पत्र के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आ रहा है कि बालिका विद्यालयों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बालिकाओं का शतप्रतिशत नामाकंन नहीं हो रहा है। साथ ही यह भी प्रकाश में आया है कि कतिपय अपवंचित समूह की बालिकाओं की वांछित भागीदारी भी नहीं हो रही है।
उक्त तथ्यों को द़ृष्टिगत रखते हुए दि0 21-06-2013 से 30-06-2013 के मध्य ग्रीष्म शिविर की संकल्पना एवं कार्ययोजना निम्नवत है -
उददेश्य -
शिविर की दिनचर्या इस प्रकार होगी -
जारी पत्र के क्रम में यह तथ्य प्रकाश में आ रहा है कि बालिका विद्यालयों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बालिकाओं का शतप्रतिशत नामाकंन नहीं हो रहा है। साथ ही यह भी प्रकाश में आया है कि कतिपय अपवंचित समूह की बालिकाओं की वांछित भागीदारी भी नहीं हो रही है।
उक्त तथ्यों को द़ृष्टिगत रखते हुए दि0 21-06-2013 से 30-06-2013 के मध्य ग्रीष्म शिविर की संकल्पना एवं कार्ययोजना निम्नवत है -
उददेश्य -
- प्रत्यके कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय हेतु निर्धारित संख्या के अनुसार शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना।
- नामांकन से अपवंचित समूहों की बालिकाओं की तार्किक भागीदारी सुनिश्चित करना।
- अपवंचित समूह की 11 से 14 वय वर्ग की कभी भी नामांकित न हुई अथवा ड्राप आउट बालिकाओं में शिक्षा के प्रति रूझान बढ़ाना तथा उन्हें विद्यालयों में पढ़ने के लिए प्रेरित करना।
- अपवंचित वर्ग के समुदाय को बालिका -शिक्षा के महत्व पर जागरूक करना।
- प्रत्येक कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय में आगामी शैक्षिक सत्र हेतु कक्षावार रिक्त संख्यानुसार 11 से 14 वय वर्ग की कभी भी नामांकित न हुई अथवा ड्राप आउट बालिकाऍ।
- 100 बालिकाओं की छात्र संख्या बाले विद्यालयों में अधिकतम 100 बालिकाओं तथा 50 बालिकाओं की छात्र सख्ंया वाले विद्यालयों की अधिकतम 50 बालिकाओं को शिविर में सम्मिलित अवश्य किया जाये।
- कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय की वार्डेन एवं अन्य शैक्षिक कर्मी
- सह समन्वयक- ब्लाक संसाधन केन्द्र
- समन्वयक-न्याय पंचायत समन्वयक
- सदस्य - विद्यालय प्रबन्ध समिति
- प्रतिनिधि - एन0जी0ओ0
- कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय जिस वार्ड अथवा ग्राम में संचालित है कि उसके सभासद/ग्राम प्रधान
शिविर की दिनचर्या इस प्रकार होगी -
No comments:
Post a Comment