आज दिनांक 05.04.2013 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद में स्कूल चलो अभियान/शिक्षा का हक अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक(सर्व शिक्षा अभियान), समस्त ए0बी0आर0सी0 समन्वयक, लेखाकार/ कम्प्यूटर आपरेटर समस्त विकास क्षेत्र, व्यायाम शिक्षक, साक्षरता से सम्बन्धित जिला समन्वयक एवं ब्लाक समन्वयक, वालनिटयर्स के द्वारा कार्यशाला मे प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा निम्नवत बिन्दुओं पर चर्चा की गयी -
1. रैली एवं प्रभात फेरी- जनपद के प्रत्येक गांव मे रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया जाय। जिन घरों मे नामांकन हेतु सम्पर्क किया जाय वहां पर रंगीन चाक से E.D. व तिथि का अंकन किया जाय।
2. नामांकन मेला- जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा मे नामांकन मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य निर्धारित है। बच्चें का नामांकन ग्राम सभा के नजदीकी विद्यालय परिषदीय विद्यालय मे कराया जाय।
3. प्रवेश उत्सव- जनपद के प्रत्येक ग्रामसभा मे तिथि निर्धारित कर बच्चों के नामांकन हेतु प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नुक्कड नाटक, व बच्चों से सम्बनिधत मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किये जाय।
4. अवधि- स्कूल चलो अभियान से सम्बन्िधत कार्यवाही 15 अप्रैल से लेकर 31 मई 2013 तक पूर्ण कर ली जाये।
बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु जनपद स्तर से समस्त जिला समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, समस्त ए0बी0आर0सी0 समन्वयक, लेखाकार समस्त विकास खण्ड, कम्प्यूटर आपरेटर समस्त विकास क्षेत्र, समस्त विकास क्षेत्रों के व्यायाम शिक्षक, साक्षरता से सम्बधिंत जिला समन्वयक एवं ब्लाक समन्वयक एवं वालनिटयर्स को न्याय पंचायत आवंटित कीगयी हैं जिसमें सम्बनिधत प्रभारी उपरोक्त उलिलखित कार्यक्रम कराकर बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन कराकर उक्त की प्रगति आख्या साक्ष्यों सहित जैसे कि पेपर कटिंग, फोटोग्राफ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय मे दिनांक 31.05.2013 को उपलब्ध करायेंगे।
No comments:
Post a Comment