Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Friday, 5 April 2013

स्‍कूल चलो अभियान के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश जारी-


आज दिनांक 05.04.2013 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद में स्कूल चलो अभियान/शिक्षा का हक अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक(सर्व शिक्षा अभियान), समस्त ए0बी0आर0सी0 समन्वयक, लेखाकार/ कम्प्यूटर आपरेटर समस्त विकास क्षेत्र, व्यायाम शिक्षक, साक्षरता से सम्‍बन्धित जिला समन्वयक एवं ब्लाक समन्वयक, वालनिटयर्स के द्वारा कार्यशाला मे प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा निम्नवत बिन्दुओं पर चर्चा की गयी -
1. रैली एवं प्रभात फेरी- जनपद के प्रत्येक गांव मे रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया जाय। जिन घरों मे नामांकन हेतु सम्पर्क किया जाय वहां पर रंगीन चाक से E.D. व तिथि का अंकन किया जाय।
2. नामांकन मेला- जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा मे नामांकन मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य निर्धारित है। बच्चें का नामांकन ग्राम सभा के नजदीकी विद्यालय परिषदीय विद्यालय मे कराया जाय।
3. प्रवेश उत्सव- जनपद के प्रत्येक ग्रामसभा मे तिथि निर्धारित कर बच्चों के नामांकन हेतु प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नुक्कड नाटक, व बच्चों से सम्बनिधत मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किये जाय।
4. अवधि-  स्‍कूल चलो अभियान से सम्‍बन्‍ि‍धत कार्यवाही 15 अप्रैल से लेकर 31 मई 2013 तक पूर्ण कर ली जाये।
बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन हेतु स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के सफल बनाने हेतु जनपद स्तर से समस्त जिला समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान, समस्त ए0बी0आर0सी0 समन्वयक, लेखाकार समस्त विकास खण्ड, कम्प्यूटर आपरेटर समस्त विकास क्षेत्र, समस्त विकास क्षेत्रों के व्यायाम शिक्षक, साक्षरता से सम्बधिंत जिला समन्वयक एवं ब्लाक समन्वयक एवं वालनिटयर्स को न्याय पंचायत आवंटित कीगयी हैं जिसमें सम्बनिधत प्रभारी उपरोक्त उलिलखित कार्यक्रम कराकर बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन कराकर उक्त की प्रगति आख्या साक्ष्यों सहित जैसे कि पेपर कटिंग, फोटोग्राफ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय मे दिनांक 31.05.2013 को उपलब्ध करायेंगे।


No comments:

Post a Comment