वित्त नियन्त्रक, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0इलाहाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 03-04-2013 के द्वारा परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पेंशन भुगतान का कोषागार से आहरण हेतु एक मौका प्रदान किया गया है, वित्त नियन्त्रक द्वारा अवगत कराया गया है कि शासन द्वारा अपने आदेश दि0 13 जुलाई 2012 को यह निर्देश जारी किये गये थे कि समस्त परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की पेंशन भुगतान दि0 31-03-2013 तक कोषागार के माध्यम से कर दिया जाये। परन्तु कुछ जनपदों में उक्त कार्य अवशेष है, अत - सभी पेंशनरों को यह अन्तिम मौका है कि वह अपनी पेंशन के सम्बन्ध में आवश्यक पत्राजात/सत्यापन की कार्यवाही को 15 अप्रैल 2013 तक अवश्य करा लिया जाये।
No comments:
Post a Comment