Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Tuesday, 19 March 2013

शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान E-Payment करने के आदेश जारी

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों के लिए अच्‍छी खबर है, उनके अपने मानेदय की चेक हेतु आये दिन सम्‍बन्धित प्रधानाध्‍यापक एवं प्रधान के घरों के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेगें, इस हेतु अमृता सोनी, राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय के आदेश दि0 19-03-2013 के समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा मित्रों का सम्‍पूर्ण बायोडाटा नये सिरे से तैयार कराने के निर्देश जारी किये गये है, उक्‍त आदेश पूर्व में जारी प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में दि0 07 मार्च 2013 को आदेश जारी कर दिया था,  इसके आधार पर शिक्षा मित्रों को 15 अप्रैल तक निर्धारित प्रारूप पर अपना पूरा बायोडाटा देना होगा। पूरा ब्यौरा ऑनलाइन करने के बाद मानदेय सीधे उनके खाते में दिया जाएगा।
जनपद फर्रूखाबाद में लगभग 1800 शिक्षा मित्र स्कूलों में कार्यरत हैं। शिक्षा मित्रों को दो साल का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाना है। इसके पहले उनका मानदेय सीधे उनके खाते में दिया जाएगा। इस सम्‍बन्‍ध में लखनउ द्वारा प्रोफार्म भी जारी किया गया है। शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान को ऑनलाइन करने के बारे में निर्धारित प्रपत्र पर सूचना एकत्र करने के लिए शासन ने समयसीमा तय कर दी है। शिक्षामित्रों की सूचना दर्ज करने के लिए शासन ने प्रपत्र का प्रारूप भी निर्धारित कर दिया है। इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है।शिक्षामित्रों द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर सभी सूचनाएं अंकित करने के बाद प्रपत्रों को 15 अप्रैल तक संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी और नगर शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना होगा। शिक्षामित्रों द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचनाओं का सत्यापन 30 अप्रैल तक कराकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित कराया जाएगा। प्रपत्र की सत्यापित सूचनाओं की डाटा एंट्री का काम नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर द्वारा विकसित साफ्टवेयर पर 31 मई तक पूरा कराया जाएगा।
शिक्षामित्रों के फार्मेट के लिए लिंक करें - http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/03/blog-post_13.html#.UUBTitYi63Q


No comments:

Post a Comment