शासन/विभाग के निर्देशानुसार समस्त परिषदीय अध्यापकों के वेतन को E-Payment से किये जाने के निर्देश है, उक्त क्रम में जनपद फर्रूखाबाद में माह फरवरी का वेतन E-Payment से किये जाने के पूर्ण तैयारी कर ली गई है, चूंकि फरवरी के वेतन से इनकम टैक्स की कटौती भी की जानी है, इस हेतु कार्य में कुछ विलम्ब हो रहा है, इस कार्य हेतु समस्त ब्लाक लिपिक पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे है, श्री साहित्य कुमार कटियार, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा, फर्रूखाबाद द्वारा अवगत कराया गया है कि फरवरी माह का वेतन होली से पूर्व E-Payment के द्वारा कर दिया जायेगा, ताकि अध्यापकों को होली पर वेतन सम्बन्धी कठिनाई न हो। उक्त E-Payment की समस्त डाटा इन्ट्री का कार्य श्री पुरूषोत्तम वर्मा, ई0एम0आई0एस0प्रभारी द्वारा किया जा रहा है, साथ ही सभी अध्यापक/ब्लाक लिपिक एवं प्रधान लिपिक श्री संजय पालीवाल परिषदीय अध्यापकों के वेतन भुगतान E-Payment होने से उत्साहित है।
No comments:
Post a Comment