Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Tuesday, 30 October 2012

मा0मुख्‍यमन्‍ञीजी के भ्रमण के सम्‍बन्‍ध में

राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, उ0प्र0 लखनउ द्वारा अपने जारी आदेश दि0 22-10-2012 में यह अवगत कराया है कि मा0 मुख्‍यमन्‍ञीजी के आगामी माहों में सम्‍भावित निरीक्षण को द्रष्‍टिगत रखते  निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिये -
1- नि-शुल्‍क पाठय पुस्‍तकों का वितरण
2- नि-शुल्‍क यूनीफार्म का वितरण
3- नवीन विद्यालय/कक्ष का निर्माण
4- कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय 
5- मध्‍यान्‍ह भोजन योजना
6- विद्युतीकरण

राज्‍य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रदत्‍त निर्देश

विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के बैंक खातों का संचालन - राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय , लखनउ द्वारा अपने आदेश पञांक/एस0एम0सी0बैकंखाते/3494/2012-13 दि0 30-10-2012 द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों के शतप्रतशित विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के बैंक खातों का संचालन करना सुनिश्चित करें, जिन विद्यालयों के विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के बैंक खाते नहीं खोले गये है, उस प्रधान अध्‍यापक के विरूद No Work-No Pay के सिदान्‍त पर ही वेतन भुगतान की कार्यवाही की जायेगी 1 

राज्‍य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रदत्‍त निर्देश

नि-शुल्‍क यूनीफार्म वितरणराज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा जारी आदेश दि0 28-10-2012 द्वारा मा0 मुख्‍यमन्‍ञी जी के आगामी माह में आकस्मिक भ्रमण कार्यक्रम को दष्‍ट‍िगत रखते हुए समस्‍त वि‍द्यालयों के प्रधानाध्‍यापकों को निर्देश जारी किये  है कि वह समस्‍त छाञों को यूनीफार्म प्रत्‍येक दशा में दि0 05-11-2012 तक वितरण करवाना सुनिश्चित करें, अनुपालन न होने की दष्‍ट‍ि में कठोर कार्यवाही करने के आदेश जारी किये ! 

Sunday, 21 October 2012

मतदाता जागरूकता अभियान

दिनॉक 22-10-2012 को प्रात 10-00 बजे "मतदाता जागरूकता अभियान" के अन्‍तर्गत जनपद स्‍तर पर रैली का आयोजन किया जायेगा, एक रैली शान्‍ती जू0वि0 भोलेपुर से तथा दूसरी रैली टाउन हॉल से शुरू की जायेगी, जिसमें जनपद स्‍तर के सभी अधिकारी उपस्‍ि‍थत रहेगें, रैली में समस्‍त खण्‍ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्‍वयक तथा जिला स्‍काउट गाइड अध्‍यापक के साथ विद्यालयों के बच्‍चों के साथ प्रति‍भाग करेगें, उक्‍त रैली में बैनर एवं श्‍लोगन की पटिटयों का प्रयोग किया जायेगा, इसी क्रम में विकासक्षेञ स्‍तर पर तथा ग्राम पंचायत स्‍तर पर भी मतदाता जागरूकता रैली निकालने के निर्देश दिये गये है, रैली के साथ-2 नुक्‍कड नाटक, गोष्‍ठी का आयोजन भी किया जायेगा!

नवीन छाञवत्‍ति‍ बच्‍चों की डाटा सीट सूचना

 जि‍ला बेसि‍क शि‍क्षा अधि‍कारी द्वारा खण्‍ड शिक्षा अधि‍कारि‍यों को यह र्नि‍देश दि‍ये गये कि‍ छाञव़‍त्‍त‍ि हेतु दि‍ 26-10-2012 तक समस्‍त मान्‍यता प्राप्‍त/सहायता प्राप्‍त/परि‍ष्‍दीय विद्यालयों के नवीन प्रवेश की डाटा सीट उपलब्‍ध करायें!

Friday, 19 October 2012

बी0टी0सी0/वि0‍बी0टी0सी0 भर्ती हेतु पदों का आरक्षण

जनपद में रिक्‍त 150 बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 प्रशिक्षण   धारकों हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराया जा चुका है- उक्‍त पदों का आरक्षणवार विवरण निम्‍नवत है -

कुल पद                      सामान्‍य               अन्‍य पिछडा वर्ग          अनु0जाति         अनु0जन जाति
 150                              75                               40                          32                       03

सेवा समाप्‍ति‍ आदेश

जि‍ला बेसि‍क शिक्षा अधिकारी द्वारा आज अपने आदेश दि0 19-10-2012 को निम्‍नलिखित अध्‍यापको को विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने, बिना किसी सूचना के गायब रहने के क्रम में एवं कई बार नोटिस दिये जाने के बावजूद स्‍पश्‍टीकरण उपलब्‍ध न कराने  के क्रम में सेवा समाप्ति आदेश जारी किये गये, सेवा समाप्ति  अध्‍यापकों का विवरण निम्‍नवत है -
1- श्री अभिनीत कुमार पुञ श्री लालाराम, स0अ0 प्रा0वि0मुडौल, विकासक्षेञ कायमगंज
2- श्री अरविन्‍द कुमार पुञ श्री सोवरन सिंह, स0अ0, प्रा0वि0लखनपुर विकासक्षेञ कायमगंज
3- श्री मंजीत कुमार पुञ श्री मानसिह स0अ0 प्रा0वि0कम्पिल, विकासक्षेञ कायमगंज
4- श्रीमती मीनू आनन्‍द पुञी श्री सुशित सिंह, स0अ0, प्रा0वि0पितौरा, विकासक्षेञ कायमगंज
5-मोनिका श्रीवास्‍तव पुञी श्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्‍तव, स0अ0, प्रा0वि0सोतेपुर विकासक्षेञ कायमगंज 
6-कु0 अशीष पुञी श्री नरेश चन्‍द्र, स0अ0 प्रा0वि0 क0कम्पिल, विकासक्षेञ कायमगंज
7-श्रीमती कनिका यादव पुञी श्री कुलदीप सिंह यादव, स0अ0 क0प्रा0वि0 अताईपुर कोहना विकासक्षेञ कायमगंज
8-अम़्रता बाजपेई पुञी श्री रामहेत बाजपेइ, स0अ0 प्रा0वि0 सूरजपुर पटटी मदारी विकासक्षेञ कायमगंज
9-अनुराधा पुञी श्री मेवाराम सागर, स0अ0 प्रा0वि0महमदपुर पटटी सफा विकासक्षेञ कायमगंज
10- कु0 शालिनी तोमर पुञी श्री मुन्‍नू सिंह तोमर, स0अ0 प्रा0वि0रूटौल, विकासक्षेञ कायमगंज
  
  


Tuesday, 16 October 2012

जिला स्‍काउट मास्‍टर/जिला गाइड कैप्‍टन की कार्यशाला

शिक्षा निदेशक(बेसिक) उ0प्र0 लखनउ द्वारा अपने आदेश दि0 15-10-2012 के क्रम में उत्‍तर प्रदेश भारत स्‍काउट गाइड के अन्‍तर्गत जिला स्‍काउट मास्‍टर/जिला गाइड कैप्‍टन की कार्यशाला दिनॉंक 20-10-2012 से 21-10-2012 तक स्‍थान - उत्‍तर प्रदेश भारत स्‍काउट गाइड प्रादे‍शिक् केन्‍द्र 17 कटरा रोड, मम्‍फोर्डगंज, इलाहाबाद में आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी प्रति‍भागियों को डे्स कोड में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है, प्रति‍भागी जनपद में बेसिक विद्यालयों की पंजीक्रत स्‍काउट दल/गाइड कम्‍प्‍नी और उनके स्‍काउट मास्‍टर व गाइड कैप्‍टन के नाम अवश्‍य लेकर प्रस्‍तुत हों, अधिक जानकारी के लिए उ0प्र0 भारत स्‍काउट और गाइड प्रादेशिक प्रधान केन्‍द्र, गोल मार्केट, महानगर, लखनउ से दूरभाष नं0 0522-2332928 पर सम्‍पर्क किया जा सकते  है I

अध्‍यापकों का न्‍यूनतम वेतन नि‍र्धारण




Saturday, 13 October 2012

सेक्‍स वर्करों के बच्‍चों की शिक्षा के सम्‍बन्‍ध में

मा0 सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने क्रिमिनल अपील संख्‍या 135-10 बुधदेव कर्मस्‍कर बनाम पश्चिम बंगाल राज्‍य (जनहित याचिका में परिवर्तित) में सेक्‍स वर्कस की पुर्नस्‍थापना हेतु योजनाऍ तैयार करने में मानव संसाधन विकास मन्‍ञालय भारत सरकार को विद्यालयों में प्रवेश व शिक्षा प्राप्‍त करने में आने वाली कठिनाइयों को द़ष्टिगत रखते हुए समुचित दि‍शा निर्देश प्रदान किये है, मा0 सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश दि0 15-09-2011 का अनुपालन  सुनिश्चित करने हेतु निम्‍नवत निर्देश्‍ा दिये जाते है -
1- विद्यालयों में प्रवेश एवं शिक्षा ग्रहण करने में सेक्‍स वर्कस के बच्‍चों से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जायेगा, उनके साथ सामान्‍य बच्‍चों जैसा व्‍यवहार किया जायेगा
2- सेक्‍स वर्कस बच्‍चों को उ0प्र0 के समस्‍त परशिदीय, राजकीय सहायता प्राप्‍त एवं स्‍थानीय निकाय द्वारा संचालित विद्यालयों में संगत कक्षा में निःशुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुक्रम के प्रवेश दिया जायेगा
3- बच्‍चों के प्रवेश हेतु उनके आवासीय पते एवं माता पिता के व्‍यवसाय के वि‍षिय में जानकारी प्राप्‍त करने पर जोर नहीं दिया जायेगा तथा प्राप्‍त जानकारी को गापनीय रखा जायेगा
4- पिता के नाम के अभाव में माता का नाम अंकित कर लिया जाये
5- बच्‍चों की जन्‍मतिथि के वि‍ष्‍य में  जन्‍म प्रमाण पञ पर जोर नही दिया जायेगा
6- यह भी सुनिश्चित हो कि बच्‍चों के सामाजिक स्‍तर के कारण इनकी पढाई में किसी प्रकार की व्‍यवधान न हो

Wednesday, 10 October 2012

पेन्टिग प्रतियोगता का आयोजन

शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्‍तर प्रदेश लखनउ के आदेश दि0 10 अक्‍टूबर 2012 के क्रम में कक्षा 04, 05, 06 स्‍तर के बच्‍चों में दिनॉंक 14 दिसम्‍बर 2012  राष्‍ट़ीय उर्जा संरक्षण दिवस पर पेन्टिंग प्रतियोगिता कराई जायेगी, उक्‍त प्रतियोगिता स्‍कूल स्‍तर, राज्‍य स्‍तर तथा राष्‍ट़ीय स्‍तर पर आयोजित होगी, राज्‍य स्‍तर पर प्रथम, द्वितीय व त़तीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले बच्‍चों को पुरूस्‍क़त किया जायेगा, 
अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें

Tuesday, 9 October 2012

शिविर सहायक का स्‍थानान्‍तरण

कार्यालय संयुक्‍त शिक्षा‍ निदेशक, कानपुर मण्‍डल, कानपुर के आदेश संख्‍या सी0/252 / 2012-13 दि0 08-10-2012 के द्वारा कार्यालय में कार्यरत श्री राजीव कुमार यादव, शिविर सहायक का स्‍थानान्‍तरण कार्यालय जिला वि‍द्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर में रिक्‍त पद के प्रति कर दिया गया I

Saturday, 6 October 2012

खण्‍ड शिक्षा अधिकारी श्री जे0पी0पाल को कार्यमुक्‍त

आज दिनॉंक 06-10-2012 अपरान्‍ह से खण्‍ड शिक्षा अधिकारी श्री जे0पी0पाल को शिक्षा निदेशक(बेसिक), उ0प्र0 इलाहाबाद के आदेश दि0 24-09-2012 के आदेश के क्रम में जनपद इटावा हेतु कार्यमुक्‍त आदेश निर्गत कर दिया गया, उक्‍त के उपरान्‍त नगर क्षेञ फर्रूखाबाद का चार्ज श्री प्रवीन कुमार शुक्‍ला को सौपा गयाा

नवान्‍तुक शिक्षक/शिक्षिकाओं के पदस्‍थापन सूची

आज जिला बेस‍िक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अन्‍तर्जनपदीय स्‍थानान्‍तरित होकर आये 129 शिक्षक-शिक्षिकाओं के पदस्‍थापन सूची जारी की गई, समस्‍त अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं को बन्‍द स्‍कूलों में पदस्थित किया गया है, सूची के लिए लिंक करें -

Monday, 1 October 2012

ब्‍लाक लिपिक परिवर्तन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज ब्‍लाक लिपिक शमसाबाद श्री मनोज यादव को कार्यालय में सम्‍बद्व कर दिया गया तथा श्री राजेश पाल को शमसाबाद ब्‍लाक का अतिरिक्‍त चार्ज सौंपा गयाा 

खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों का ब्‍लाक परिवर्तन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा आज दिनॉक 01-10-2012 को विकासखण्‍ड मोहम्‍मदाबाद का चार्ज नवान्‍तुक श्री पोप सिंह, तथा विकासखण्‍ड नबावगंज का चार्ज श्रीमती हेमलता को दिया गयाा विकासक्षेञ कमालगंज का अतिरिक्‍त चार्ज श्री सुमित वर्मा को सौपां गया है, श्री जे0पी0पाल नगरक्षेञ का कार्य देखेगेंा