विद्यालय प्रबन्ध समिति के बैंक खातों का संचालन - राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय , लखनउ द्वारा अपने आदेश पञांक/एस0एम0सी0बैकंखाते/3494/2012-13 दि0 30-10-2012 द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों के शतप्रतशित विद्यालय प्रबन्ध समिति के बैंक खातों का संचालन करना सुनिश्चित करें, जिन विद्यालयों के विद्यालय प्रबन्ध समिति के बैंक खाते नहीं खोले गये है, उस प्रधान अध्यापक के विरूद No Work-No Pay के सिदान्त पर ही वेतन भुगतान की कार्यवाही की जायेगी 1
No comments:
Post a Comment