Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Friday, 15 November 2013

जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक, चयन प्रक्रिया जारी रहेगी।

  • गणित-विज्ञान के अध्यापकों की भर्ती के मामले में हाईकोर्ट का आदेश, चयन प्रक्रिया जारी रहेगी
  • 3.80 लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित और विज्ञान के अध्यापकों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हालांकि चयन प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन उसके क्रम में कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी। न्यायमूर्ति विक्रमनाथ ने बृहस्पतिवार को यह आदेश नीलम कुमारी गौतम की याचिका पर दिया। याचिका में चयन के लिए प्रोन्नति और सीधी भर्ती, दोनों प्रक्रियाएं अपनाए जाने को चुनौती दी गई है। कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को समस्त रिकॉर्ड के साथ 26 नवंबर को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है।
याचिका में कहा गया है कि सरकार ने जूनियर हाईस्कूलों में गणित तथा विज्ञान के सहायक अध्यापकों के 50 फीसदी पद सीधी भर्ती तथा 50 फीसदी पद प्रोन्नति के माध्यम से भरने का निर्णय लिया है। जबकि कला वर्ग के पद शत प्रतिशत प्रोन्नति से भरे जाने हैं।

दिनॉंक 14-11-2013 को अंशकालिक अनुदेशकों की काउन्‍सलिंग सम्‍पन्‍न, मात्र 21 अभ्‍यर्थी हुए उपस्थिति

शासन के निर्देशानुसार दिनॉंक 14-11-2013 को अंशकालिक अनुदेशकों की काउन्‍सलिंग कराई गई, जिसमें 35 अभ्‍यि‍र्थयों को तथा पूर्व के अनुपस्थित अभ्‍यर्थियों को आमन्त्रित किया गया था, जिसके सापेक्ष मात्र 21 अभ्‍यर्थी ही उपस्थित हुए, उक्‍त उपस्थित अभ्‍यर्थियों में से 06 अभ्‍यर्थी पूर्व की काउन्‍सलिंग में किन्‍हीं कारण अनुपस्थित थे, उनके द्वारा प्रतिभाग किया गया, शेष 15 अभ्‍यर्थी द्वारा जारी कटआफ के अन्‍तर्गत काउन्‍सलिंग कराई गई। चूंकि कार्यालय में कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है, इसके बावजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा चयन समिति को बुलाकर जिला समन्‍वयकों व ई0एम0आई0एस0इन्‍चार्ज के सहयोग से काउन्‍सलिंग का कार्य पूर्ण कराया। चयन समिति में डायट प्राचार्य के साथ प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इण्‍टर कालेज, फतेहगढ़ मौजूद रही। उपस्थित 21 में से पात्र अभ्‍यर्थियों को नियुक्ति पत्र डिजिटल सिग्‍नेचर के माध्‍यम से मिलेगा। शेष सीटों के लिए राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनऊ के आदेशों का इन्‍तजार करना होगा। कम उपस्थिति होने पर कई अभ्‍यर्थियों द्वारा यह मांग की गई कि उनको मौका दिया जाये, परन्‍तु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि जारी कटआफ से नीचे किसी भी अभ्‍यर्थी को काउन्‍सलिंग कराने का अधिकार नहीं है। इसके लिए नये आदेश का इन्‍तजार करिए, यदि आदेश प्राप्‍त होगा तो पुन- विज्ञापन प्रकाशित होगा, तभी कार्यवाही सम्‍भव होगी। रिक्‍त सीटों पर किसी के बहकावे में आने की आवश्‍यकता नहीं है। 


Thursday, 14 November 2013

72825 टी0ई0टी0 प्रशिक्षु भर्ती के लिए 20 नवम्‍बर 2013 का इन्‍तजार, जुलाई 2014 तक तैनाती दे पाना सर‍कार के लिए बड़ी चुनाती -

जैसा कि विदित है कि 72825 टी0ई0टी0 प्रशिक्षु भर्ती प्रकरण विगत दो सालों से लम्बित है और इस भर्ती का बड़े लम्‍बे समय से अभ्‍यर्थियों को इन्‍तजार है। कई अभ्‍यर्थियों का जीवन भर्ती से पूरी तरह से अंधकारमय हो गया है तथा कई अभ्‍यर्थियों दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। सभी अभ्‍यर्थी दुआ कर रहे है, जो भी हो अच्‍छा हो, ताकि वह शिक्षक बनकर देश की सेवा कर सके। इसके लिए सभी को 20 नवम्‍बर 2013 के दिन का इन्‍तजार है, जो सभी निराश अभ्‍यर्थियों के जीवन में आशा लेकर आयेगा। लेकिन जो भी आदेश आयेगा, वो एन0सी0टी0ई0 की गाइड लाइन के अनुसार व नियमावली के दिये गये निर्देशों के अनुसार ही होगें। 
जैसा कि सभी आशावान है कि भर्ती पक्रिया पर स्‍टे हटते हुए प्रक्रिया प्रारम्‍भ हो जायेगी, परन्‍तु शायद इसके लिए अभ्‍यर्थियों को अभी एक लम्‍बा इन्‍तजार करना होगा। जिस प्रकार से अभी भर्तियों का दौर रहा है और सभी भर्तियों का भुर्ता बन चुका है, ऐसे में लगता है कि 72825 की  भर्ती जुलाई 2014 तक पूर्ण कराना भी चुनौती रहेगा। भर्ती प्रक्रि‍या पूर्ण करने के लिए कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। मुख्‍य अंश इस प्रकार है - 
1- मा0 न्‍यायालय के आदेश दि0 20-11-2013 को आने की जानकारी है। इसके उपरान्‍त ही किसी कार्यवाही पर विचार किया जा सकेगा।
2- मा0 न्‍यायालय का आदेश यदि टी0ई0टी0 मेरिट आधारित जारी होता है, इसका तात्‍पर्य यह भी माना जा सकता है कि पूर्व प्रकाशित विज्ञापन वैध है, ऐसे में जो अभ्‍यर्थी जिनके आवेदन पूर्व में मान्‍य थे, उनको भी मौका दिया जायेगा और इस स्थिति में भर्ती प्रक्रिया बाधित हो सकती है। इसके साथ ही सभी जनपदों के कई लाख अभ्‍यर्थियों के आवेदनों को पुन- टी0ई0टी0 मेरिट के आधार पर सूची जारी करना उच्‍चाधिकारियों के लिए एक चुनौती होगी, शायद इसके लिए कम से कम लगभग 01 माह से अधिक का समय भी लग सकता है। 
3-यदि सरकार द्वारा उक्‍त आदेशों का पूर्ण पालन करने में लापरवाही बरती जाती है, तो भर्ती लम्बित हो सकती है। 
4-यदि मा0 न्‍यायालय द्वारा यह आदेश जारी किया जाता है कि जिन अभ्‍यर्थियों को टी0ई0टी0 रिजल्‍ट संदिग्‍ध माना है उनको इस चयन प्रक्रिया से अलग किया जाये, तो यह भी सरकार के लिए मुसीबत बन सकती है।  
5-जिस प्रकार प्रत्‍येक अभ्‍यर्थियों द्वारा कम से कम 20-20 आवेदन किये गये है, इससे लगता है कि काउन्‍सलिंग कराने में कम से कम 06-07 काउन्‍सलिंग करानी होगी और जिस प्रकार जनपदों में रिक्‍त सीटों का बाहुल्‍य है, चूंकि प्रक्रिया ऑन लाइन है और इसमें डिजिटल डिवाइस के माध्‍यम से काउन्‍सलिंग में उपस्थित लोगों का ऑनलाइन सूचना भी देना होगा, उससे लगता है कि एक काउन्‍सलिंग कम से  कम 15-20 दिन का समय लग सकता है। 
6- यदि जो भी प्रक्रिया चल रही है, उस पर आदेश आता  है, तो लगभग 01 माह के समय की बचत हो सकती है। जिसकी सम्‍भावना कम है।

अभ्‍यर्थी इतना निराश हो चुके है कि अधिकांश अभ्‍यर्थी यही दुआ मना रहे है कि भर्ती प्रक्रिया चाहे टी0ई0टी0 पर हो एकेडमिक बस प्रारम्‍भ हो जाये, यह सभी की इच्‍छा है। (पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा )




संस्‍कृत एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षा से टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों का भविष्‍य अधर में, अभी तक कोई भी भर्ती प्रस्‍तावित नहीं।

उ0प्र0शासन की ओर से वर्ष 2013 में टी0ई0टी0 परीक्षा कराई गई, उक्‍त टी0ई0टी0 परीक्षा 04 स्‍तरों  पर कराई गई। जिसमें टी0ई0टी0 प्राथमिक एवं जूनियर स्‍तर की सामान्‍य परीक्षा तथा टी0ई0टी0 उर्दू, संस्‍कृत एवं अ‍ंग्रेजी भाषा से प्राथमिक एवं जूनियर स्‍तर की परीक्षा कराई गई। सामान्‍य टी0ई0टी0 परीक्षा में उत्‍तीर्ण प्रतिशत कम होने अधिकांश अभ्‍यर्थी निराश हुए। उर्दू, संस्‍कृत एवं अ‍ंग्रेजी भाषा से टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों में से उर्दू भर्ती की कार्यवाही वर्तमान में गतिमान है, परन्‍तु संस्‍कृत एवं अ‍ंग्रेजी भाषा से टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों का भविष्‍य अधर में लटक गया है, उक्‍त भाषा से उत्‍तीर्ण किये अभ्‍यर्थियों का कहना है कि उर्दू, संस्‍कृत एवं अ‍ंग्रेजी भाषा से टी0ई0टी0 परीक्षा कराकर सरकार ने अच्‍छा कार्य किया था, परन्‍तु आज हम अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है। निराश अभ्‍यर्थियों का यहां तक कहना है कि मेरे साथ ठगी की गई है। भाषा का लापीपाप दिखाकर सरकार द्वारा अनदेखी की गई। वैसे भी बी0एड0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थी नौकरी के चक्‍कर में हताश व निराश हो चुके है, टी0ई0टी0भर्ती सम्‍बन्धित प्रकरण मा0 न्‍यायालय में लम्बित है। ऐसे में संस्‍कृत एवं अंग्रेजी भाषा शिक्षा से टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों द्वारा अपने जीवन को अंधकार में देखा जा रहा है, साथ में यह भी जानकारी प्रकाश में आई है कि अगली टी0ई0टी0 परीक्षा में भाषा परीक्षा होने की सम्‍भावना कम है। (पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा - ई0एम0आई0एस0इन्‍चार्ज)

Wednesday, 13 November 2013

नि-शुल्‍क यूनीफार्म की गुणवत्‍ता एवं समयबद्व वितरण के लिए वीडियो कान्‍फ्रेसिंग का आयोजन दि0 22-11-2013 को,

सचिव, बेसिक शिक्षा शासन, उ0प्र0 की ओर से नि-शुल्‍क यूनीफार्म की गुणवत्‍ता एवं समयबद्व वितरण के लिए वीडियो कान्‍फ्रेसिंग का आयोजन दि0 22-11-2013 को किया जायेगा, इस सम्‍बन्‍ध में राज्‍य परियोजना निदेशक महोदय द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस हेतु जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ समस्‍त खण्‍ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहेगें। 


दि0 14-11-2013 को अंशकालिक अनुदेशकों की काउन्‍सलिंग हेतु विशेष निर्देश -

जनपद के 122 पू0मा0विद्यालयों के 35 अशंकालिक अनुदेशकों हेतु दि0 14-11-2013 को प्रात- 10 बजे से कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद में प्रारम्‍भ होगी। काउन्‍सलिंग के समय अभ्‍यर्थियों को निम्‍नांकित पत्राजातों की स्‍वहस्‍ताक्षरित छायाप्रतियां (दो सेट में) चयन समिति के समक्ष मूल अंक/प्रमाण पत्रों सहित उपस्थिति होना पडेगा -

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र की कापी।
  • फीस जमा की चालान रसीद।
  • ऑन लाइन मेरिट सूची की कापी।
  • हाईस्‍कूल शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
  • इण्‍टरमीडिएट शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
  • स्‍नातक शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
  • प्रोफेशनल योग्‍यता का शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • विशेष कैटेगरी सम्‍बन्धित प्रमाण पत्र।
  •  दो पासपोर्ट फोटो।

Tuesday, 12 November 2013

मोहर्रम अवकाश दिनॉंक 15-11-2013 को -




सहायक अध्‍यापक उर्दू भर्ती हेतु 05 गुना अभ्‍यर्थियों की द्वितीय काउन्‍सलिंग दिनॉक 21-11-2013 को, कटआफ जारी -


दिनांक 01.07.13 से 90 प्रतिशत महंगाई भत्ते के भुगतान के संबंध में शासनादेश ;




राज्‍य कर्मचारी अधिकार मंच की ओर से संयुक्‍त तत्‍वाधान में दिनॉंक 12 नवम्‍बर 2013 से प्रदेश व्‍यापी हड़ताल शुरू, प्रत्‍येक विभाग में तालाबन्‍दी-

राज्‍य कर्मचारी अधिकार मंच एवं राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद, उ0प्र0 एवं राज्‍य कर्मचारी महांसघ उ0प्र0 के संयुक्‍त तत्‍वाधान में दिनॉंक 12 नवम्‍बर 2013 से कर्मचारियों की लम्बित मांगों की पूर्ति हेतु प्रदेश व्‍यापी हड़ताल आज से शुरू हो गई, जनपद के प्रत्‍येक विभाग में तालाबन्‍दी रही। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह से बन्‍द रहा। सुबह दफतर खुलते ही कर्मचारियों के द्वारा तालाबन्‍दी कर दी है। समस्‍त कर्मचारी विकासभवन में धरने पर बैठे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से श्री संजय पालीवाल, श्री ब्रहमदेव मिश्र, पंकज तिवारी व अन्‍य कर्मचारियों की ओर से कार्यालय बन्‍द कराया गया। उक्‍त हड़ताल कल भी जारी रहेगी, जिसमें संविदा पर कार्यरत कर्मचारी भी सम्मिलित होने के निर्देश दिये गये है। संविदा कर्मचारी न्‍यूनतम वेतन की मांग कर रहे है। जिनको कर्मचारी ऐसोशिएशन में सम्मिलित किया गया है। हड़ताल पूर्ण रूप से प्रभावी रही। 


Monday, 11 November 2013

अंशकालिक अनुदेशकों की अन्तिम व चौथी काउन्‍सलिंग हेतु कटआफ जारी, 35 रिक्‍त पदों के लिए दि0 14-11-2013 को होगी काउन्‍सलिंग -

जनपद में 366 पदों के सापेक्ष 366 53 पद अंशकालिक अनुदेशक के पद रिक्‍त है, जिसमें रिक्‍त 18 उद्यान एवं फल सरंक्षण के पदों कोई भी अभ्‍यर्थी अर्ह नहीं है। अत- इन पदों पर कोई भी काउन्‍‍सलिंग नहीं की जायेगी, कुल रिक्‍त 35 पदों पर काउन्‍सलिंग की कार्यवाही की जायेगी। जिसमें रिक्‍त पदों का विवरण इस प्रकार है -
कृषि शिक्षा    - 01
गृहशिल्‍प      - 04
कम्‍प्‍यूटर     - 05
स्‍वास्‍थ्‍य एवं शारीरिक - 08
कला शिक्षा    - 17

सेवानिवृत्‍त लाभों का समय से एवं सही रूप से भुगतान करने के सम्‍बन्‍ध में आदेश जारी -






11 नवम्‍बर 2013 को राष्‍ट्रीय शिक्षा दिवस मनाने के सम्‍बन्‍ध में भारत सरकार द्वारा आदेश जारी -



12 नवम्‍बर2013 से राज्‍य कर्मचारी अधिकार मंच, उ0प्र0, की अनिश्चितकालीन हड़ताल के सम्‍बन्‍ध में-


विकासक्षेत्र बढ़पुर में विद्यालय सांख्यिकी प्रपत्रों का प्रशिक्षण का आयोजन सम्‍पन्‍न -

शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में विकासक्षेत्र बढ़पुर में विद्यालय सांख्‍यि‍की प्रपत्रों को भरने का प्रशिक्षण दिया गया, चूंकि प्रत्‍येक वर्ष विद्यालयों का यू-डायस प्रपत्र भरकर कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से फीडिंग का कार्य कर सूचना राज्‍य परियोजना कार्यालय लखनऊ में भेजी जाती है। इसी क्रम में दि0 11-11-2013 को यू-डायस प्रशिक्षण विकासक्षेत्र में सम्‍पन्‍न किया गया है। प्रशिक्षण श्री पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0 प्रभारी एवं श्री गंगेश शुक्‍ला, मास्‍ट्रर ट्रेनर द्वारा दिया गया है। प्रशिक्षण में समस्‍त परिषदीय/सहायता प्राप्‍त विद्यालयों के अध्‍यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में खण्‍ड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा, श्री दीपक तिवारी, लेखाकार एवं श्री अभिनव सिंह, कम्‍प्‍यूटर आपरेटर उपस्थित रहे। सभी को एक सप्‍ताह में प्रपत्र जमा करने के निर्देश जारी किये गये है। खण्‍ड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा द्वारा नि-शुल्‍क यूनीफार्म का वितरण करने सम्‍बन्‍धी दिशा निर्देश जारी किये गये।