जनपद फर्रूखाबाद के दो खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीन कुमार शुक्ल एवं श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी का स्थानान्तरण उसी पद एवं वेतनक्रम पर जनपद बदायुं किया गया है। श्री प्रवीन कुमार शुक्ल को विकासक्षेत्र म्याऊ एवं श्री ज्ञान प्रकाश अवस्थी को विकासक्षेत्र दहगवॉ आवटिंत किया गया है। उक्त आदेश श्री वासुदेव यादव, शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ0प्र0इलाहाबाद द्वारा दि0 30-09-2013 को जारी किया गया।
No comments:
Post a Comment