आज उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के संगठन के संयोजक श्री नरेन्द्र पाल सिंह राजपूत एवं सह संयोजन श्री भूपेश प्रकाश पाठक के साथ लगभग आधा सैकड़ा शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं का मॉगपत्र रखा गया, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि समायोजन सूची व निरस्तीकरण/संसोधन आदेश गलत तरीके से जारी किये गये है, अत- इसे निरस्त किया जाना चाहिए, समायोजन/ससोंधन पर कार्फी तक वितर्क किये गये। साथ ही शिक्षक संघ के नेताओं द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में मतदाता पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ हो गया है। अत- ऐसी स्थिति में समायोजन पूर्ण रूप से प्रभावी नहीं किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया कि समायोजित अध्यापकों पर दबाव नहीं है, कि वह समोजित विद्यालय में कार्यभार करें, जो उसकी स्वेच्छा पर निर्भर है। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर से विद्यालय खुलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा श्री राजीव यादव, स्टेनो को जल्द वरिष्ठता सूची जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही संगठन द्वारा विद्यालय समय को 10 से 04 बजे की बजाय बच्चों के हित को देखते हुए अक्टूबर माह तक 08 बजे से 01 बजे तक रखा जाना चाहिए तथा संयोजक मण्डल के नेता श्री भूपेश प्रकाश पाठक ने बताया कि श्री जबर सिंह यादव ही प्रदेश महामन्त्री है, श्री सुरेन्द्र सिंह यादव फर्जी महामन्त्री है इस सम्बन्ध में उन्होने रजिस्ट्रार श्री अजय गुप्ता द्वारा जारी पत्र भी समक्ष रखा, जिसमें बताया गया है कि समस्त शाखाओं का कार्य की देखभाल, पत्र आदि जारी करना तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के महामन्त्री श्री जबर सिंह द्वारा किये जायेगें। श्री गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रादेशिक महामन्त्री श्री जबर सिंह ही है।
No comments:
Post a Comment