श्री संजीव कुमार सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0शासन के साथ जिलाधिकारी श्री पवन कुमार जनपद फर्रूखाबाद का दि0 26-10-2013 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र शर्मा कार्यालय में उपस्थित मिले, निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के स्टाफ हस्ताक्षर पंजिका का अवलोकन किया गया। अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
सचिव व जिलाधिकारी महोदय द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयकों की एक समीक्षा बैठक की गई, जिसमें निम्नांकित जिला समन्वयक उपस्िथति हुए -
1. श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला समन्वयक(प्रशिक्षण) 2. श्री सुनील कटियार, जिला समन्वयक(बालिका शिक्षा)
3. श्री अनिल कुमार शर्मा, जिला समन्वयक
(विशेष शिक्षा/सामुदायिक सहभागिता)
4. श्री दिलीप राजपूत, जिला समन्वयक(निर्माण)
5. श्री राजेश वर्मा, जिला समन्वयक(समेकित शिक्षा)
जिला समन्वयकों द्वारा अपने-2 कार्यो के बारे में जानकारी से अवगत कराया। समीक्षा बैठक में सचिव महोदय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षा की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये तथा यह भी कहा गया कि विद्यालयों का आकस्िमक निरीक्षण कराकर शिक्षा की गुणवत्ता पर सुधार लाया जाये। नि:शुल्क यूनीफार्म वितरण अविलम्ब पूर्ण कराया जाये। जिला समन्वयक(बा0शिक्षा) को भी निर्देशित किया गया कि कस्तूरबा गाधी बालिका विद्यालयों में अवशेष नामांकन में अल्पसंख्यक बालिकाओं का नामांकन करायें। सभी जिला समन्वयकों को भी निर्देश दिये गये, कि वह भी अपने-2 कार्यो को समय के अन्तर्गत निस्तारण करायें।
साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, फर्रूखाबाद श्री गजेन्द्र सिंह गौर को भी निर्देशित किया गया कि शासन एवं विभाग की महात्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाये।
जिलाधिकारी महोदय के साथ नरेन्द्र सरीन मान्टेसरी स्कूल, फतेहगढ़ में संचालित समेकित शिक्षा के अन्तर्गत प्री-इंटीग्रेशन कैम्प का भी आकसिमक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय मूकबधिर 23 बच्चे उपसिथति मिले, अधोहस्ताक्षरी को मूक बधिर बच्चों में से गौरव छात्र से अंग्रेजी में साकेंतिक भाषा में ओलम पढ़कर बताइ गई तथा आठ दृषिटबाधित बच्चें उपस्िथति मिले, जिसमें दृषिटबाधित छात्र निकेत द्वारा ब्रेल पुस्तक पढ़कर सुनाई गई तथा विशाल दृष्िटबाधित बच्चे द्वारा अंग्रेजी ओलम लिखकर एवं पढ़कर सुनाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस ओर व्यकितगत ध्यान देकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह से समान अवसर एवं संसाधन देने के निर्देश दिये, ताकि यह भी बच्चे आत्मनिर्भर बन सके।
No comments:
Post a Comment