राज्य परियोजना निदेशक द्वारा यूनीफाइड डायस प्रपत्रों की नवीन समय सारिणी जारी कर दी है, इसके अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय का यूनीफाइड डायस डाटा को 30 दिसम्बर तक डाटा पूर्ण कर सटीफिकेट के साथ जमा करने के निर्देश है। आपको अवगत कराना है कि सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत शासन/विभाग से जो बजट का आवटंन किया जाता है उसमें यूनीफाइड डाटा का बड़ा महत्वूपर्ण योगदान है। उक्त डाटा में जनपद के जितने भी विद्यालय संचालित है, परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/मान्यता प्राप्त मदरसा/ सी0बी0एस0ईबोर्ड/आई0सी0एस0ई0बोर्ड /कस्तूरबा गॉधी विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों से सम्बन्धित समस्त विद्यालयों का डाटा जमा करने के निर्देश है।
सम्पूर्ण शासनादेश एवं समयसारिणी की जानकारी के लिए लिंक करें -
No comments:
Post a Comment