राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा अपने आदेश दि0 12 सितम्बर 2013 के द्वारा वर्ष 2013-14 में परिषदीय प्राथमिक एवं उ0प्राथमिक विद्यालयों में मरम्मत/रखरखाव अनुदान के सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस हेतु शासन से 11795-325 लाख की धनराशि का अनुदान आवटिंत किया है। इस बार शासन ने किराये के भवनों में भी संचालित विद्यालयों हेतु एवं कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों के लिए भी मरम्मत/रखरखाव की धनराशि का आवटंन किया है। 03 अतिरिक्त कक्षा कक्षों हेतु रू0 5000/- की धनराशि का आवटंन किया गया है। इसके अतिरिक्त कक्षा कक्ष हेतु रू0 1500/- की धनराशि का प्रेषण किया जायेगा, यह कुल अधिकतम रू0 10000/- से अधिक नही दी जा सकती है। उक्त समस्त कार्यवाही 31 अक्टूबर 2013 तक पूर्ण कर ली जायेगी।
पूर्ण शासनादेश पढ़ने के लिए लिंक करें -
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/09/2013-14-0.html
No comments:
Post a Comment