Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Sunday, 30 June 2013

माध्यमिक/बेसिक स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को जीपीएफ चेक वितरण समारोह सम्पन्न, मंत्री बोले- बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता खराब -

माध्यमिक व बेसिक स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को जीपीएफ चेक वितरण समारोह के दौरान पहुंचे होमगार्ड राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि अब शिक्षक पढ़ाई पर ध्यान न देकर नेता व व्यापारी बन गये हैं। शिक्षक अब नेतागीरी में ज्यादा ध्यान देते हुए हर दो तीन माह में अपनी मांगों को लेकर लड़ने लगते हैं।
फतेहगढ़ स्थित बालिका राजकीय इंटर कालेज में हुए समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आये माध्यमिक शिक्षा मंत्री विजय बहादुर ने कहा कि शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। शिक्षक हर दो माह बाद अपनी मांगों को लेकर लड़ने लगते हैं। पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि शिक्षकों का काम है शिक्षा देना न कि अपने हकों के लिए लड़ाई लड़ना। शिक्षक पहले खुद पढ़ें और बाद में छात्रों को पढ़ायें। 
वहीं होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक अब शिक्षक नहीं रह गये। वह तो अब नेता और व्यापारी बन चुके हैं। वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते। स्कूल बनवाना व नेतागीरी करके अपने लिए लड़ाई लड़ना ही शिक्षकों का काम बनता जा रहा है। जिसको लेकर आये दिन शिक्षक सड़कों पर देखे जा सकते हैं।समारोह में माध्यमिक स्तर के 76 सेवानिवृत्त शिक्षकों को जीपीएफ की चेकें वितरित की गयीं। वहीं बेसिक शिक्षा में 156 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। लेकिन मात्र 96 शिक्षकों की ही फाइलें पूर्ण हो सकीं जिससे अन्य 60 शिक्षकों को अभी और भी इंतजार करना पड़ेगा।



No comments:

Post a Comment