Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Tuesday, 25 June 2013

पीसीएस 2013 प्री परीक्षा कल -

यूपी पीसीएस 2013 प्री परीक्षा आज प्रदेश के 24 जिलों के 558 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा में चार लाख चालीस हजार से अधिक परीक्षार्थी शिरकत कर रहे हैं। इलाहाबाद में सर्वाधिक 80 परीक्षा केंद्रों पर 44 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर मुकम्मल इंतजाम की बात कही है। बुधवार को दो पालियों में होने वाली पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे तथा इनमें क्रमश: 150 व 100 प्रश्न होंगे। दोनो ही प्रश्न पत्र 200-200 अंकों के होंगे तथा दोनों की अवधि दो-दो घटे होगी। इस साल परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। आयोग ने परीक्षा के लिए 440500 परीक्षार्थियों को काल लेटर जारी किया है। परीक्षा के लिए प्रदेश के 24 जिलों में 558 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस साल मैनपुरी, मुजफ्फरनगर व मथुरा में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग के पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। आयोग के चेयरमैन डा.अनिल कुमार यादव के मुताबिक परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं। नई व्यवस्था से मुश्किल में छात्र: पीसीएस प्री परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र आवंटन की नई व्यवस्था ने प्रतियोगी छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी है। रोडवेज की हड़ताल व पहले से फुल चल रही ट्रेनों में जगह नहीं मिलने से उनके लिए परीक्षा केंद्र का सफर बेहद मुश्किल साबित हुआ है।


No comments:

Post a Comment