1- जनपद में लगभग 400 महिला अध्यापिकाओं का अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण के माध्यम से सुविधानुसार घर पहुचाना।
2- बी0एड0/टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के 400 पदों पर चयन की कार्यवाही गतिमान होना।
3- जनपद के लगभग 3500 परिषदीय शिक्षकों/शिक्षिकाओं को ऑन लाइन पैमेन्ट से लाभान्वित करना।
4- जनपद के कार्यरत 1800 शिक्षामित्रों को मानदेय भुगतान ऑनलाइन किये जाने की कार्यवाही गतिमान होना।
5-जनपद में 150 बी0टी0सी0/बि0बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0 व टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियो को सहायक अध्यापक बनाना। साथ ही नवीन 150 पदों पर चयन की कार्यवाही गतिमान होना।
3- जनपद में 366 पदों पर कला/शारीरिक शिक्षा/क़षि शिक्षा/कम्प्यूटर/ग़हविज्ञान अर्हताधारियों को पू0मा0विद्यालयों में अशंकालिक अनुदेशकों के पदों पर पदस्थापना की कार्यवाही।
3- जनपद के परिषदीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 2,10,000 छात्र/छात्राओं को मिड डे मील योजना व उन्हे नि-शुल्क ड्रेस का वितरण करना।
4- समेकित शिक्षा के अन्तर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर उन्हे मेडिकल असिसमेन्ट कैम्प की सहायता से मुख्य चिकित्साअधिकारी के माध्यम से विकलॉग प्रमाण पत्र जारी करना तथा उसे विशिष्ट उपकरण उपलब्ध कराना। साथ ही 10 माह के प्री-इन्टीग्रेशन कैम्प आयोजित कर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना ।
5- जनपद में संचालित 05 कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका योजना के द्वारा ड्राप आउट बालिकाओं एवं अपवंचित वर्ग की बालिकाओं को नि-शुल्क शिक्षा, नि-शुल्क ड्रेस, भोजन उपलब्ध कराना।
6-सर्व शिक्षा योजनान्तर्गत बालिकाओं को आत्मविश्वास सम्बर्द्वन हेतु जूडो कराटे का प्रशिक्षण प्रदान करना।
7-व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत पू0मा0विद्यालयों में सिलाई-कढ़ाई, स्वास्थ्य सम्बर्द्वन, खाद्य एवं फल संरक्षण योजना से बालिकाओं को लाभान्वित करना।
8-शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु हाउस होल्ड सर्वे व बाल गणना करना।
9- जनपद में वर्ष 2011-12 के 128 प्राथमिक, 08 पू0माविद्यालयों का नवीन निर्माण करना।
10- बच्चों की व्यवस्था हेतु 570 अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण कराना।
11-विद्यालयों की सुरक्षा को द़ष्टिगत रखते हुए 129 विद्यालयों में वाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराना।
(भगवत पटेल) (पवन कुमार)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिलाधिकारी
फर्रूखाबाद फर्रूखाबाद
No comments:
Post a Comment