जनपद फर्रूखाबाद में दिनॉंक 05-05-2013 को विद्या ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा, इस हेतु जनपद में दो केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। श्री नन्दलाल, जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद फर्रूखाबाद के द्वारा भारतीय पाठशाला इण्टर कालेज, फर्रूखाबाद एवं सिटी गर्ल्स इण्टर कालेज, फर्रूखाबाद दो केन्द्र बनाये गये है। भारतीय पाठशाला इण्टर कालेज, फर्रूखाबाद में 813 बच्चे तथा सिटी गर्ल्स इण्टर कालेज, फर्रूखाबाद में 812 बच्चे परीक्षार्थी है। इस हेतु समस्त बच्चों को प्रवेश पत्र का वितरण कर दिया गया है। उक्त परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नन्दलाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल व श्री अनिल कुमार शर्मा, जिला समन्वयक की देखरेख में सम्पन्न की जायेगी। आप अवगत हों कि शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 05 के बच्चों के लिए विद्या ज्ञान परीक्षा का आयोजन कराया जाता है, जिसमें मेधावी छात्रों का चयन कर उन्हें कक्षा 12 तक की बेहतर नि-शुल्क शिक्षा दी जाती है।
इस परीक्षा को शान्तिपूर्ण करने हेतु प्रति केन्द्र लगभग 19000/- की धनराशि का आवटंन किया गया है, जिसका उपभोग समस्त प्रकार की व्ययों में उपभोग किया जायेगा।
इस परीक्षा को शान्तिपूर्ण करने हेतु प्रति केन्द्र लगभग 19000/- की धनराशि का आवटंन किया गया है, जिसका उपभोग समस्त प्रकार की व्ययों में उपभोग किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment