25 मई को मुख्यमंत्री क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान पर छात्र.छात्राओं को लैपटाप बांटने आ रहे हैं, जिसको दृषिटगत रखते हुए प्रशासन द्वारा कम से कम 500 शिक्षकों की सूची चाही गइ है, जिन्हें व्यवस्थाओं में लगाया जा सकता है। जिला विधालय निरीक्षक श्री नन्दलाल द्वारा उक्त कार्यक्रम को सफल करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की सूची मागी है।
उ0प्र0शासन द्वारा लैपटाप वितरण सम्बन्धी पूर्ण जानकारी के लिए बेवसाइट संचालित की जा रही है, जिसमें लाभार्थी नामवार व विधालयवार सूची को देख सकते है :-
बेवसाइट के लिए लिंक करें -
http://uplaptop-tabletdistribution.in/portal/uplc/Home/Search+Beneficiary/BeneficiarySearchPortletWindow?action=e&windowstate=normal&javax.faces.portletbridge.STATE_ID=600969e9-d5ea-4f1a-b1b3-2064695bd2b1%3Aview%3Ad6e94316-b1f1-441a-b58a-f2d83285863c&mode=view
No comments:
Post a Comment