विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्डल, कानपुर के द्वारा अपने आदेश दि0 08-04-2013 के द्वारा आयुक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के मण्डल/जनपद स्तरीय अधिकारियां की समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त कार्यशाला एक दिवसीय होगी, जिसमें मण्डल स्तर से संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक(मा0) एवं मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) व जनपद स्तर से प्राचार्य, डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय हाईस्कूल/इण्टर कालेजों के प्रधानाचार्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, विकासखण्डों के सह समन्वयक प्रतिभाग करेगें, कार्यशाला के आयोजन की समय सारिणी इस प्रकार है -
दिनॉंक जनपद स्थल समय
11-04-2013 कानपुर नगर रा0इ0का0चुन्नीगंज, कानपुर नगर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30बजे
11-04-2013 कानपुर देहात डायट, पुरखराया, कानपुर देहात अपरान्ह 2:30 से 4:00 बजे तक
20-04-2013 इटावा रा0इ0कालेज, इटावा पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30बजे
20-04-2013 औरैया रा0बा0इ0का0 दिबियापुर औरैया अपरान्ह 2:30 से 4:00 बजे तक
22-04-2013 फर्रूखाबाद रा0इ0का0 फतेहगढ़ पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30बजे
22-04-2013 कन्नौज के0के0इण्टर कालेज, कन्नौज अपरान्ह 2:30 से 4:00 बजे तक
बैठक एजेण्डा -
बेसिक शिक्षा एजेण्डा -
1- समस्त परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु चर्चा ।
2- मूल्यांकन प्रपत्र निर्माण के सम्बन्ध में।
3- कक्षावार सतत मूल्यांकन प्रपत्र के प्रयोग के सम्बन्ध में।
4- 30 जून 2013 को सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्बन्ध में।
5- कक्षा 01 से 08 तक सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में परीक्षा व्यवस्था।
माध्यमिक शिक्षा विभाग एजेण्डा -
1- वर्ष 2013 में सहायता प्राप्त विद्यालयों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के देयकों के प्रकरण ।
2- जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य कक्षा 09 एवं 11 की परीक्षा का परीक्षाफल सूची।
3- कक्षा 09 व 11 के विषयवार 45 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले छात्र/छात्रों की सूची।
4- विद्यालय में कमजोर विद्यार्थियों के उपचारात्मक शिक्षण हेतु सुझाव ।
5- विद्यालय में विज्ञान, गणित भाषा के अच्छे अध्यापको की सूची।
6- कक्षा 09 व 11 के जिन विद्यालयों में परीक्षा नहीं हुई, के सम्बन्ध में चर्चा।
7- विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु सुझाव।
दिनॉंक जनपद स्थल समय
11-04-2013 कानपुर नगर रा0इ0का0चुन्नीगंज, कानपुर नगर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30बजे
11-04-2013 कानपुर देहात डायट, पुरखराया, कानपुर देहात अपरान्ह 2:30 से 4:00 बजे तक
20-04-2013 इटावा रा0इ0कालेज, इटावा पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30बजे
20-04-2013 औरैया रा0बा0इ0का0 दिबियापुर औरैया अपरान्ह 2:30 से 4:00 बजे तक
22-04-2013 फर्रूखाबाद रा0इ0का0 फतेहगढ़ पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:30बजे
22-04-2013 कन्नौज के0के0इण्टर कालेज, कन्नौज अपरान्ह 2:30 से 4:00 बजे तक
बैठक एजेण्डा -
बेसिक शिक्षा एजेण्डा -
1- समस्त परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु चर्चा ।
2- मूल्यांकन प्रपत्र निर्माण के सम्बन्ध में।
3- कक्षावार सतत मूल्यांकन प्रपत्र के प्रयोग के सम्बन्ध में।
4- 30 जून 2013 को सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्बन्ध में।
5- कक्षा 01 से 08 तक सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में परीक्षा व्यवस्था।
माध्यमिक शिक्षा विभाग एजेण्डा -
1- वर्ष 2013 में सहायता प्राप्त विद्यालयों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के देयकों के प्रकरण ।
2- जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य कक्षा 09 एवं 11 की परीक्षा का परीक्षाफल सूची।
3- कक्षा 09 व 11 के विषयवार 45 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले छात्र/छात्रों की सूची।
4- विद्यालय में कमजोर विद्यार्थियों के उपचारात्मक शिक्षण हेतु सुझाव ।
5- विद्यालय में विज्ञान, गणित भाषा के अच्छे अध्यापको की सूची।
6- कक्षा 09 व 11 के जिन विद्यालयों में परीक्षा नहीं हुई, के सम्बन्ध में चर्चा।
7- विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु सुझाव।
No comments:
Post a Comment