वित्त नियन्त्रक, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0इलाहाबाद ने अपने आदेश दि0 10-04-2013 के द्वारा अवगत कराया है कि 13 जुलाई 2012 द्वारा सेवानिवृत्त अध्यापकों की पेंशन/पारिवारिक के पेंशन भुगतान की कार्यवाही कोषागार के माध्यम से किया जा रहा है। अधिकांश जनपदों से यह सूचना प्राप्त हुई है कि कई पेंशनरों के सत्यापन कोषागार के माध्यम से नहीं किया जा सका है। जिस कारण उनकी पेंशन खातों में हस्तान्तरण में कठिनाई हो रही है। उक्त को दृष्टिगत रखते शासन ने सभी अवशेष पेंशन/पारिवारिक पेंशनरों की सूची चाही है, जिनके द्वारा अभी तक कोषागार में पेंशन प्रपत्र नहीं प्रस्तुत किया गया है।
No comments:
Post a Comment