साक्षर भारत मिशन के अन्तर्गत्ा जिला समन्वयक/ब्लाक समन्वयक के पदों पर अन्तर्गत साक्षात्कार की कार्यवाही की जा चुकी है, जिसके अन्तर्गत जिला समन्वयक/ब्लाक समन्वयकों का चयन कर नियुक्ति आदेश शनिवार को जारी किये जा चुके है, जिसके अन्तर्गत सोमवार को जिला समन्वयक/ब्लाक समन्वयकों द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया है। जिला समन्वयकों में सुधीर सिंह चौहान, गौरव सक्सेना, अन्सार सिददकी, अंजलि कुमारी का चयन किया गया है, इसी प्रकार ब्लाक समन्वयकों में ब्लाक बढपुर में पीयूष सक्सेना, कमालगंज में रंजीत सिंह मौर्य, नबावगंज में देवेन्द्र सिंह यादव, मोहम्मदाबाद में मंजू मिश्रा, राजेपुर में ममता निषाद, शमसाबाद में कु0 रश्मि, कायमगंज में अभिषेक गौतम का चयन किया गया है। उपरोक्त के क्रम में आज अभ्यर्थियों द्वारा कार्यभार ग्रहण किया जा रहा है, इनके द्वारा साक्षर भारत मिशन योजनान्तर्गत निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने हेतु कार्य करना होगा। इसके साथ प्रेरक व वालिन्यटर्स के द्वारा पूर्ण योगदान दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment