राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय के पञ दि0 06/02/2013 के द्वारा वार्षिक कार्ययोजना 2013-14 में स्काउट गाइड को यूनीफार्म एवं स्काउट गाइड की गतिवधियॉ के अन्तर्गत उपलब्ध सामग्री को उपलब्ध कराने हेतु प्राविधान किया जा रहा है, शासन की मंशा के अनुरूप कक्षा 06, 07 व 08 के अन्तर्गत जिन विद्यालयों में बालिकाओ में स्काउट गाइड हेतु बालिकाओं को यह ड्रेस का प्राविधान किया जायेगा, इस प्रकार स्काउट-गाइड को अब अपने पैसों से ड्रेस नहीं बनानी पड़ेगी। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को विभाग से ड्रेस दी जाएगी। बजट की तैयारी को शासन स्तर पर मंथन भी चल रहा है। इस बार स्काउट-गाइड की ड्रेस विभाग द्वारा दिया जाना है। इसकी तैयारी की जा रही है। डेस के लिए बजट में धन का प्राविधान किया जा रहा है। जूनियर हाई स्कूलों में 32 बच्चे शामिल किए जायेंगे, जिनमें 16 बालक और 16 बालिकाएं होंगी। प्रति डेस के लिए 600 रुपये शासन ने निर्धारित किए हैं। ड्रेस के साथ जूता, स्कार्फ, बैच, सीटी आदि सामान भी दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment