आज दिनॉंक 04-02-2013 को जनपद में 200 सामान्य अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग हेतु बुलाया गया, प्रात 11 बजे से प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, फर्रूखाबाद की अध्यक्षता में गठित समिति के अन्तर्गत चयन समिति के अन्तर्गत काउन्सलिग प्रारम्भ की गई, जैसा कि पूर्व से ही विदित है कि प्रथम काउन्सलिग में अधिकतम 50 से 70 अभ्यर्थियों की सम्भावना थी, उससे आकलन से कम 22 अभ्यर्थियों के द्वारा काउन्सलिंग कराई गई, उक्त काउन्सलिंग में 18 Female व 04 Male अभ्यर्थी उपस्थिति हुए है, संज्ञानित हुआ है कि उक्त अभ्यर्थियों में से माञ 01 अभ्यर्थी बाहय जनपद से है, उपस्थिति को द़ष्टिगत रखते हुए कम रैंक वाले अभ्यिर्थयों के चेहरे पर रौनक आ गई है, उनको उक्त प्रक्रिया में शामिल होने के आसार बढ गये है -
No comments:
Post a Comment