जनपद
फर्रूखाबाद में बी0एड एवं टी0ई0टी0 उत्तीर्ण 400 अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग के लिए
सूची जारी की जा चुकी है, उक्त सूची का गहन परीक्षण किया गया है, उक्त सूची में उपलब्ध
आकडों, पूर्णांक/प्राप्तांक का अध्ययन किया गया, जिससे प्रथम द़ष्टया 48 अभ्यर्थियों
को संदिग्धता में रखा गया है, संदिग्ध अभ्यर्थियों का विवरण निम्नवत है –
1- 07 फार्म ऐसे है, जिनके नाम गलत
है या विकलॉगता की श्रेणी में भरे गये है, जो सामान्य सूची में दर्ज है, अंकित सूचनाऍ
फर्जी प्रतीत होती है1
2- 03 अभ्यर्थी ऐसे है, जिनके नाम
डबल अंकित किये गये है1
3- 38 आवेदन ऐसे है, जिनके पूर्णाकं
प्राप्तांक के बराबर है या अधिक है, जो पूर्णतया संदिग्ध है1
सूची
का अवलोकन करने से प्रतीत होता है कि अधिकांश फर्जी आवेदन सामान्य कैटेगरी में पाये
गये है, ऐसा प्रतीत होता है कि रैंक बढाने के उददेश्य से यह आवेदन भरे गये है1
No comments:
Post a Comment