Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Monday, 31 December 2012

बी0एड0/टी0ई0टी0 अभ्‍यर्थियों के सम्‍बन्‍ध में


बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में अध्यापकों के जनपद फर्रूखाबाद के 400 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को शासन ने बढ़ाकर सात जनवरी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी पांच जनवरी तक ई-चालान जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की तारीख को सात दिन बढ़ाये जाने से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट सूची अब 15 के बजाय 22 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। वहीं सफल अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग अब 28 जनवरी से शुरू होगी।

शासन ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और ऑनलाइन आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर संचालित करने वाले नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) को संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। सर्वर मंद पड़ जाने के कारण जहां अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत हो रही थी। वहीं उन्हें बैंक से चालान बनवाने में भी समस्या हो रही थी। अभ्यर्थियों की दिक्कतों को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने ई-चालान जमा करने और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाने का निर्देश दिया था। मंत्री के निर्देश पर विभाग ने ऑनलाइन आवेदन और ई-चालान जमा करने की अंतिम तारीखें बढ़ा दी हैं। 


बी0एड0/टी0ई0टी0 अभ्‍यर्थियों के सम्‍बन्‍ध में खुशखबरी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा मन्‍ञी जी श्री रामगोविन्‍द चौधरी द्वारा बी0एड0 एवं टी0ई0टी0उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों ने सर्वर ध्‍वस्‍त होने के कारण अभ्‍यर्थियों के राहत देते हुए आन लाइन आवेदन करने हेतु 07 जनवरी 2013 करने के आदेश दिये गये है, उक्‍त से सैकडो अभ्‍यर्थियों को राहत मिलने की उम्‍मीद है1

बी0एड0/टी0ई0टी0अभ्‍यर्थियों के लिए राहत


विद्यालयों के सम्‍बन्‍ध में


UPTET - शिक्षक भर्ती

टीईटी पास हजारों प्रतियोगियों के सामने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन से वंचित होने का खतरा बन गया है। लोड बढ़ने के कारण परिषद की वेबसाइट पूरी तरह से जाम रही। साइट नहीं खुलने और साइबर कैफे वालों के इस रुख के बाद प्रतियोगियों की परेशानी और बढ़ गई है। खास यह कि इनमें से हजारों ऐसे प्रतियोगी हैं जिन्होंने कई-कई जिलों के चालान भी बनवा लिए हैं

Tuesday, 25 December 2012

शिक्षक भर्ती : बीएड (विशेष) मान्य, डीएड वाले भी करेंगे आवेदन


राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड वालों को भी शामिल करने का निर्णय किया है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया। इस संबंध में संशोधित शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। बैठक में पुराने आवेदन को मान्य करने पर सहमति नहीं बन पाई है, इस संबंध में न्याय विभाग से राय लेने के बाद की कोई निर्णय किया जाएगा।
राज्य सरकार 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए मौजूदा समय आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से 5 दिसंबर को जारी शासनादेश में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड करने वालों को शामिल नहीं किया गया था, जबकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अधिसूचना में इन दोनों डिग्रियों को भी शिक्षक बनने के लिए पात्र माना गया है। हाईकोर्ट ने इन डिग्रीधारकों को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने इसके आधार पर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में संशोधित विज्ञापन शीघ्र ही प्रकाशित करा दिया जाएगा। इसके बाद बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारक भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा दिसंबर 2011 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वालों को मान्य करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई है।


Saturday, 22 December 2012

शिक्षामिञों के सम्‍बन्‍ध में

श्री अतुल कुमार, राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ ने अपने आदेश दि0 21-12-2012 के क्रम में जनपदों में कार्यरत शिक्षामिञों का विद्यालयवार विवरण चाहा गया है, सूचना के द्वारा शिक्षामिञ के नाम सहित, विद्यालय का नाम, कब से कार्यरत है व शैक्षिक योग्‍यता तथा दूरस्‍थ शिक्षा के अन्‍तर्गत शिक्षा विधि से प्रशिक्षण करने की स्थिति के साथ पूर्ण विवरण चाहा गया है1

Monday, 17 December 2012

शिक्षामिञों के मानदेय के सम्‍बन्‍ध में

जनपद फर्रूखाबाद में कार्यरत 1869 शिक्षामिञों के दिसम्‍बर 2012 व जनवरी 2012 की अवधि का मानदेय प्राप्‍त हो चुका है, जिसको विद्यालय के ग्राम शिक्षा समितियों में भेजने हेतु निर्देशित किया गया है1 उक्‍त के सम्‍बन्‍ध में जनपद के खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को संसोधित बिल बनाने हेतु सूचित किया जाता है, ताकि विद्यालयों में अति‍शीघ्र भेजा जा सके1 

बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 एवं उर्दू प्रशिक्षुओं के लिए

सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परषिद इलाहाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 15/12/2012 द्वारा यह निर्देश दिये गये है कि जिन प्रशिक्षुओं की काउन्‍सलिंग 08-12-2012 एवं 14-12-2012 को पूर्ण हो चुकी है, उन प्रशिक्षुओं के मूल अभिलेखों के सत्‍यापन की कार्यवाही एवं चिक‍ित्‍सीय परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये1 तदपरान्‍त नि‍र्धारित तिथि तक नियुक्‍ति‍ एवं तैनाती की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें1
इस हेतु जनपद फर्रूखाबाद में चिकित्‍सीय प्रमाण पञ जमा करने हेतु दि0 27-12-2012 नि‍धार्रित की गई है1 अभ्‍यर्थी कार्यालय समय में उपस्थित होकर प्रमाण पञ जमा कर सकते है1

Saturday, 15 December 2012

U-Dise Software Design by unicef

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का पहली बार पूरा ब्यौरा तैयार किया जाएगा। इसे तैयार करने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को दी गई है। इसमें मदद माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी करेंगे। 

कक्षा 1 से 8 तक का ब्यौरा बेसिक शिक्षा विभाग देगा और 9 से 12 तक के बच्चों का ब्यौरा माध्यमिक शिक्षा विभाग देगा। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।


उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं। केंद्र सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसके लिए राज्य सरकार को धनराशि देता है। वह जानना चाहता है कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ बच्चों को कितना मिल रहा है। स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ी है या नहीं। 


इस जानकारी के लिए जिलेवार सरकारी स्कूलों और उसमें पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों का ब्यौरा तैयार कराया जाएगा। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (डायस) सिस्टम बनाया गया है। पूरी रिपोर्ट इस पर ही तैयार की जाएगी।

ब्लाकवार डायरेक्ट्री 16 दिसंबर तक तैयार की जाएगी। बीएसए, नगर शिक्षा अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, जिला समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए 17 से 20 दिसंबर के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

डायस फारमेट तैयार करवाना और प्रपत्र छपवाने का काम 21 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच किया जाएगा। इन प्रपत्रों को भरने का काम 30 सितंबर 2012 के नामांकन के आधार पर 22 से 29 जनवरी 2013 तक किया जाएगा। इन प्रपत्रों को भरे जाने के बाद सैंपल चेकिंग 1 व 2 फरवरी को की जाएगी। अंतिम रूप से पूरा ब्यौरा 10 अप्रैल से 10 मई 2013 के बीच भेजा जाएगा।

बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म वितरण के सम्‍बन्‍ध में

राज्य सरकार ने परिषदीय स्कूल के बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म देने के लिए 70 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब सभी बच्चों को मुफ्त में यूनिफॉर्म दी जाएगी। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक अतुल कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ यह भी कहा गया है कि छूटे हुए बच्चों को 15 जनवरी 2013 तक अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म दे दी जाए।
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बीएसए को निर्देश दिया था कि 2 अक्तूबर का विशेष अभियान चलाकर बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म बांट दी जाए। इसके बाद भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं दी जा सकी। बेसिक शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को एडी बेसिक और बीएसए की बैठक बुलाई गई थी। इसमें अधिकारियों को 15 जनवरी तक अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा स्कूल निर्माण के साथ साक्षरता अभियान की सफलता के लिए प्रेरक व समन्वयक चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया गया है। 


Friday, 7 December 2012

बी0टी0सी0/बि0बी0टी0सी0 व उर्दू अभ्‍यर्थियों की काउन्‍सलिंग के सम्‍बन्‍ध में

सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परि‍षद, इलाहाबाद ने अपने आदेश दि0 07-12-2012 के क्रम में यह निर्देश दिये है कि जिन अभ्‍यर्थियों की काउन्‍सलिंग 08-12-2012 व 14-12-2012 को होनी है, उनके मूल प्रमाण पञ अवश्‍य जमा करा लिये जाये,  नियुक्ति न चाहने वाले अभ्‍यर्थी के मूल प्रमाण पञ वापस कर दिये जाये1

जनपदवार रिक्‍ि‍तयों का विवरण


Wednesday, 5 December 2012

शिक्षकों की भर्ती के सम्‍बन्‍ध में

जनपद फर्रूखाबाद के 400 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी : 9 दिसम्‍बर से 31 दिसम्‍बर 2012 तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
• 400 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी
• 9 से लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
• गुणांक के आधार पर बनेगी मेरिट
• हाईस्कूल 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट 20, स्नातक 40
• और बीएड के 30 प्रतिशत को गुणांक मानते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा
• टीईटी-सीटीईटी पास बीएड डिग्री धारक ही होंगे पात्र
• शासनादेश जारी, चार माह में पूरी होगी चयन प्रक्रिया
• आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
• ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे7 दिसंबर से
• ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगेचालान जमा होने के दो दिन बाद से
• आवेदन भरने की अंतिम तिथि31 दिसंबर
• मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर15 जनवरी 2013
• चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग21 जनवरी से
• प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल30 दिन के अंदर
• चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दो दिन बाद  

विज्ञापन के सापेक्ष ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया में एन0आई0सी0 द्वारा जारी वेवसाइट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना आवेदन जनपद फर्रूखाबाद हेतु कर सकते है1

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू कर 31 मार्च 2013 तक पूरी कर ली जाएगी। भर्ती के लिए विज्ञापन 7 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रकाशित होंगे और 9 दिसंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और इसके वेबसाइट की सूचना भर्ती के लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के साथ दी जाएगी। शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की उम्र वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और विकलांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए स्नातक, बीएड के साथ कक्षा 1 से 5 तक के लिए आयोजित टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले पात्र होंगे। इसके लिए टीईटी में 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेश में लगातार पांच वर्षों से निवास करने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदक को काउंसलिंग के दौरान चयन समिति के समक्ष निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो आवेदन की तिथि से पहले बना हुआ हो।

आवेदक को एनआईसी द्वारा तैयार वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिलेवार आवेदन मांगे जाएंगे और इसके लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन में ही पदों का ब्यौरा दिया जाएगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों को 200 रुपये शुल्क देना होगा। विकलांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।
जिला स्तर पर बनेगी चयन समिति
भर्ती के लिए जिला स्तर पर संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई जाएगी। संबंधित जिले का बीएसए सदस्य सचिव होगा। राजकीय इंटर कॉलेज का वरिष्ठतम प्रधानाचार्य व जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ इसके सदस्य होंगे। चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षित होने तक 7300 रुपये नियत वेतनमान दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदन ऐसे करें
आवेदन करने से पहले भारतीय स्टेट बैंक से सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के नाम से ई-चालान बनवाना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें जो सूचनाएं अंकित की जाएंगी, उसमें विभिन्न परीक्षाओं के अंकों का उल्लेख करना होगा। आरक्षण, विशेष आरक्षण का दावा चयन समिति के समक्ष काउंसलिंग के दौरान करना होगा।

Monday, 3 December 2012

विशिष्‍ट बी0टी0सी0, बी0टी0सी0 एवं बी0टी0सी0उर्दू धारकों के लिए काउन्‍सलिंग समय सारि‍णी

दिनॉंक 08-12-2012
जनपद के जिन अभ्‍यर्थि‍यों द्वारा दो वर्षीय बी0टी0सी0, दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणता धारी एवं विशिष्‍ट बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है और 27 जुलाई 2011 के बाद सम्‍बन्धित प्रशिक्षण का परि‍णाम घोषित होने के कारण नियुक्ति नहीं की जा सकी तथा उन्‍होनें नियमानुसार टी0ई0टी0 की परीक्षा उत्‍तीर्ण की गई है, और एन0आई0सी0 द्वारा जारी वेवसाइट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना आवेदन जनपद फर्रूखाबाद हेतु जमा किया गया है, वह दिनॉंक 08-12-2012 को प्रात- 10 बजे चयन समिति के समक्ष कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निकट पुलिस लाइन, जनपद फर्रूखाबाद में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ((दि0 08-12-2012 को आयोजित  काउन्‍सलिंग केवल उन्‍हीं अभ्‍यर्थियों के लिए मान्‍य होगी, जिन्‍होने जनपद फर्रूखाबाद की डायट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है)) 
                                         दिनॉंक 14-12-2012
जिन अभ्‍यर्थि‍यों द्वारा अन्‍य जनपद में दो वर्षीय बी0टी0सी0, दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणता धारी एवं विशिष्‍ट बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है और जनपद फर्रूखाबाद द्वारा जारी विज्ञापन के सापेक्ष ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया में एन0आई0सी0 द्वारा जारी वेवसाइट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना आवेदन जनपद फर्रूखाबाद हेतु जमा किया गया है, वह दिनॉंक 14-12-2012 को प्रात- 10 बजे चयन समिति के समक्ष कार्यालय  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निकट पुलिस लाइन, जनपद फर्रूखाबाद में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ((दि0 14-12-2012 को आयोजित  काउन्‍सलिंग केवल उन्‍हीं अभ्‍यर्थियों के लिए मान्‍य होगी, जिन्‍होने अन्‍य जनपदों की डायट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है तथा फर्रूखाबाद के लिए आवेदन किया है))
जनपदवार अवशेष रिक्‍त पदों का विवरण प्रथम काउन्‍सलिंग के बाद तथा अभ्‍यर्थी द्वारा गुणांक के आधार पर सामान्‍य सूची एवं आरक्षण सम्‍बन्‍धी सूचियॉ में अपने रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर और जन्‍मतिथि डालकर बेवसाईट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना रैंक देख सकते है, इसके आधार पर यदि अभ्‍यर्थी का जनपद फर्रूखाबाद में चयन नहीं होता है, तो इसके लिए जनपद अधिकारी या वि‍भाग उत्‍तरदायी नही होगा1 
काउन्‍सलिंग के समय आवश्‍यक पञाजात
काउन्‍सलिंग के समय अभ्‍यर्थी को अपने समस्‍त मूल प्रमाण पञ, अंक पञ एवं निवास, जाति प्रमाण पञ के साथ आवेदन के रजिस्‍ट्रेशन एवं फीस जमा करने की रसीद सहित उपस्थित हों1

आयु सीमा
बी0टी0सी0 2004, बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी 2005-06, 2006-07 एवं विशिष्‍ट बी0टी0सी0 2004-05, 2007-08, 2008-09 के सम्‍बन्‍ध में अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावि‍धान अध्‍यापक सेवा नियमावली 1981 अद्यतन संसोधन के अनुसार एवं शासनादेश 3050/79-5-2012 दि0 08-10-2012 के अनुसार ही किया जायेगा, किसी भी दशा में 50 वर्ष से अधिक का चयन नहीं किया जायेगा1




Sunday, 2 December 2012

विकलॉगता दिवस का आयोजन

दिनॉंक 03 दिसम्‍बर 2012 को विकलॉगता दिवस है, जिस सम्‍बन्‍ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद स्‍तर पर विकलॉगता दिवस का आयोजन ब्रहमदत्‍त स्‍टेडियम में मनाया जायेगा, जिसके जिलाधिकारी महोदय मुख्‍य अति‍थ‍ि होगें, इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान से प्राप्‍त दि‍शा निर्देशों के अनुसार विभिन्‍न खेलकूद प्रतियोगिताऍ व कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें तथा विशिष्टि आवश्‍यकता वाले बच्‍चों को प्रोत्‍साहित भी किया जायेगा1