Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

सोमवार, 31 दिसंबर 2012

बी0एड0/टी0ई0टी0 अभ्‍यर्थियों के सम्‍बन्‍ध में


बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में अध्यापकों के जनपद फर्रूखाबाद के 400 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को शासन ने बढ़ाकर सात जनवरी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी पांच जनवरी तक ई-चालान जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की तारीख को सात दिन बढ़ाये जाने से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट सूची अब 15 के बजाय 22 जनवरी को प्रकाशित की जाएगी। वहीं सफल अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग अब 28 जनवरी से शुरू होगी।

शासन ने इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद और ऑनलाइन आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर संचालित करने वाले नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआइसी) को संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। सर्वर मंद पड़ जाने के कारण जहां अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत हो रही थी। वहीं उन्हें बैंक से चालान बनवाने में भी समस्या हो रही थी। अभ्यर्थियों की दिक्कतों को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने ई-चालान जमा करने और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाने का निर्देश दिया था। मंत्री के निर्देश पर विभाग ने ऑनलाइन आवेदन और ई-चालान जमा करने की अंतिम तारीखें बढ़ा दी हैं। 


बी0एड0/टी0ई0टी0 अभ्‍यर्थियों के सम्‍बन्‍ध में खुशखबरी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा मन्‍ञी जी श्री रामगोविन्‍द चौधरी द्वारा बी0एड0 एवं टी0ई0टी0उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों ने सर्वर ध्‍वस्‍त होने के कारण अभ्‍यर्थियों के राहत देते हुए आन लाइन आवेदन करने हेतु 07 जनवरी 2013 करने के आदेश दिये गये है, उक्‍त से सैकडो अभ्‍यर्थियों को राहत मिलने की उम्‍मीद है1

बी0एड0/टी0ई0टी0अभ्‍यर्थियों के लिए राहत


विद्यालयों के सम्‍बन्‍ध में


UPTET - शिक्षक भर्ती

टीईटी पास हजारों प्रतियोगियों के सामने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन से वंचित होने का खतरा बन गया है। लोड बढ़ने के कारण परिषद की वेबसाइट पूरी तरह से जाम रही। साइट नहीं खुलने और साइबर कैफे वालों के इस रुख के बाद प्रतियोगियों की परेशानी और बढ़ गई है। खास यह कि इनमें से हजारों ऐसे प्रतियोगी हैं जिन्होंने कई-कई जिलों के चालान भी बनवा लिए हैं

मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

शिक्षक भर्ती : बीएड (विशेष) मान्य, डीएड वाले भी करेंगे आवेदन


राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड वालों को भी शामिल करने का निर्णय किया है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय किया गया। इस संबंध में संशोधित शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। बैठक में पुराने आवेदन को मान्य करने पर सहमति नहीं बन पाई है, इस संबंध में न्याय विभाग से राय लेने के बाद की कोई निर्णय किया जाएगा।
राज्य सरकार 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए मौजूदा समय आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से 5 दिसंबर को जारी शासनादेश में बीएड विशेष शिक्षा और डीएड करने वालों को शामिल नहीं किया गया था, जबकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अधिसूचना में इन दोनों डिग्रियों को भी शिक्षक बनने के लिए पात्र माना गया है। हाईकोर्ट ने इन डिग्रीधारकों को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश राज्य सरकार को दिया था। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने इसके आधार पर विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय किया गया है। इस संबंध में संशोधित विज्ञापन शीघ्र ही प्रकाशित करा दिया जाएगा। इसके बाद बीएड विशेष शिक्षा और डीएड डिग्रीधारक भी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा दिसंबर 2011 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वालों को मान्य करने पर कोई सहमति नहीं बन पाई है।


शनिवार, 22 दिसंबर 2012

शिक्षामिञों के सम्‍बन्‍ध में

श्री अतुल कुमार, राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ ने अपने आदेश दि0 21-12-2012 के क्रम में जनपदों में कार्यरत शिक्षामिञों का विद्यालयवार विवरण चाहा गया है, सूचना के द्वारा शिक्षामिञ के नाम सहित, विद्यालय का नाम, कब से कार्यरत है व शैक्षिक योग्‍यता तथा दूरस्‍थ शिक्षा के अन्‍तर्गत शिक्षा विधि से प्रशिक्षण करने की स्थिति के साथ पूर्ण विवरण चाहा गया है1

सोमवार, 17 दिसंबर 2012

शिक्षामिञों के मानदेय के सम्‍बन्‍ध में

जनपद फर्रूखाबाद में कार्यरत 1869 शिक्षामिञों के दिसम्‍बर 2012 व जनवरी 2012 की अवधि का मानदेय प्राप्‍त हो चुका है, जिसको विद्यालय के ग्राम शिक्षा समितियों में भेजने हेतु निर्देशित किया गया है1 उक्‍त के सम्‍बन्‍ध में जनपद के खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को संसोधित बिल बनाने हेतु सूचित किया जाता है, ताकि विद्यालयों में अति‍शीघ्र भेजा जा सके1 

बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 एवं उर्दू प्रशिक्षुओं के लिए

सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परषिद इलाहाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 15/12/2012 द्वारा यह निर्देश दिये गये है कि जिन प्रशिक्षुओं की काउन्‍सलिंग 08-12-2012 एवं 14-12-2012 को पूर्ण हो चुकी है, उन प्रशिक्षुओं के मूल अभिलेखों के सत्‍यापन की कार्यवाही एवं चिक‍ित्‍सीय परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये1 तदपरान्‍त नि‍र्धारित तिथि तक नियुक्‍ति‍ एवं तैनाती की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें1
इस हेतु जनपद फर्रूखाबाद में चिकित्‍सीय प्रमाण पञ जमा करने हेतु दि0 27-12-2012 नि‍धार्रित की गई है1 अभ्‍यर्थी कार्यालय समय में उपस्थित होकर प्रमाण पञ जमा कर सकते है1

शनिवार, 15 दिसंबर 2012

U-Dise Software Design by unicef

उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का पहली बार पूरा ब्यौरा तैयार किया जाएगा। इसे तैयार करने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग को दी गई है। इसमें मदद माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी भी करेंगे। 

कक्षा 1 से 8 तक का ब्यौरा बेसिक शिक्षा विभाग देगा और 9 से 12 तक के बच्चों का ब्यौरा माध्यमिक शिक्षा विभाग देगा। सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशालय ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।


उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं। केंद्र सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसके लिए राज्य सरकार को धनराशि देता है। वह जानना चाहता है कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ बच्चों को कितना मिल रहा है। स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ी है या नहीं। 


इस जानकारी के लिए जिलेवार सरकारी स्कूलों और उसमें पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षकों का ब्यौरा तैयार कराया जाएगा। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (डायस) सिस्टम बनाया गया है। पूरी रिपोर्ट इस पर ही तैयार की जाएगी।

ब्लाकवार डायरेक्ट्री 16 दिसंबर तक तैयार की जाएगी। बीएसए, नगर शिक्षा अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, जिला समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए 17 से 20 दिसंबर के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

डायस फारमेट तैयार करवाना और प्रपत्र छपवाने का काम 21 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच किया जाएगा। इन प्रपत्रों को भरने का काम 30 सितंबर 2012 के नामांकन के आधार पर 22 से 29 जनवरी 2013 तक किया जाएगा। इन प्रपत्रों को भरे जाने के बाद सैंपल चेकिंग 1 व 2 फरवरी को की जाएगी। अंतिम रूप से पूरा ब्यौरा 10 अप्रैल से 10 मई 2013 के बीच भेजा जाएगा।

बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म वितरण के सम्‍बन्‍ध में

राज्य सरकार ने परिषदीय स्कूल के बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म देने के लिए 70 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब सभी बच्चों को मुफ्त में यूनिफॉर्म दी जाएगी। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक अतुल कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ यह भी कहा गया है कि छूटे हुए बच्चों को 15 जनवरी 2013 तक अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म दे दी जाए।
बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने बीएसए को निर्देश दिया था कि 2 अक्तूबर का विशेष अभियान चलाकर बच्चों को मुफ्त यूनिफॉर्म बांट दी जाए। इसके बाद भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं दी जा सकी। बेसिक शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को एडी बेसिक और बीएसए की बैठक बुलाई गई थी। इसमें अधिकारियों को 15 जनवरी तक अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म देने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा स्कूल निर्माण के साथ साक्षरता अभियान की सफलता के लिए प्रेरक व समन्वयक चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया गया है। 


शुक्रवार, 7 दिसंबर 2012

बी0टी0सी0/बि0बी0टी0सी0 व उर्दू अभ्‍यर्थियों की काउन्‍सलिंग के सम्‍बन्‍ध में

सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परि‍षद, इलाहाबाद ने अपने आदेश दि0 07-12-2012 के क्रम में यह निर्देश दिये है कि जिन अभ्‍यर्थियों की काउन्‍सलिंग 08-12-2012 व 14-12-2012 को होनी है, उनके मूल प्रमाण पञ अवश्‍य जमा करा लिये जाये,  नियुक्ति न चाहने वाले अभ्‍यर्थी के मूल प्रमाण पञ वापस कर दिये जाये1

जनपदवार रिक्‍ि‍तयों का विवरण


बुधवार, 5 दिसंबर 2012

शिक्षकों की भर्ती के सम्‍बन्‍ध में

जनपद फर्रूखाबाद के 400 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी : 9 दिसम्‍बर से 31 दिसम्‍बर 2012 तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
• 400 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी
• 9 से लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
• गुणांक के आधार पर बनेगी मेरिट
• हाईस्कूल 10 प्रतिशत, इंटरमीडिएट 20, स्नातक 40
• और बीएड के 30 प्रतिशत को गुणांक मानते हुए मेरिट का निर्धारण किया जाएगा
• टीईटी-सीटीईटी पास बीएड डिग्री धारक ही होंगे पात्र
• शासनादेश जारी, चार माह में पूरी होगी चयन प्रक्रिया
• आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर
• ऑनलाइन ई-चालान जमा होंगे7 दिसंबर से
• ऑनलाइन ई-आवेदन जमा होंगेचालान जमा होने के दो दिन बाद से
• आवेदन भरने की अंतिम तिथि31 दिसंबर
• मेरिट लिस्ट का प्रकाशन वेबसाइट पर15 जनवरी 2013
• चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग21 जनवरी से
• प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं मेडिकल30 दिन के अंदर
• चयनितों को तैनातीप्रमाण पत्र सत्यापन और मेडिकल के दो दिन बाद  

विज्ञापन के सापेक्ष ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया में एन0आई0सी0 द्वारा जारी वेवसाइट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना आवेदन जनपद फर्रूखाबाद हेतु कर सकते है1

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72 हजार 825 प्रशिक्षु शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू कर 31 मार्च 2013 तक पूरी कर ली जाएगी। भर्ती के लिए विज्ञापन 7 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ प्रकाशित होंगे और 9 दिसंबर से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और इसके वेबसाइट की सूचना भर्ती के लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन के साथ दी जाएगी। शिक्षक बनने के लिए 21 से 40 वर्ष की उम्र वाले पात्र होंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और विकलांगों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुशील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

प्रशिक्षु शिक्षक बनने के लिए स्नातक, बीएड के साथ कक्षा 1 से 5 तक के लिए आयोजित टीईटी व सीटीईटी पास करने वाले पात्र होंगे। इसके लिए टीईटी में 60 फीसदी अंक पाना अनिवार्य होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य होगा। उत्तर प्रदेश में लगातार पांच वर्षों से निवास करने वाले ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। आवेदक को काउंसलिंग के दौरान चयन समिति के समक्ष निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जो आवेदन की तिथि से पहले बना हुआ हो।

आवेदक को एनआईसी द्वारा तैयार वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिलेवार आवेदन मांगे जाएंगे और इसके लिए प्रकाशित होने वाले विज्ञापन में ही पदों का ब्यौरा दिया जाएगा। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 और अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों को 200 रुपये शुल्क देना होगा। विकलांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं होगा।
जिला स्तर पर बनेगी चयन समिति
भर्ती के लिए जिला स्तर पर संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई जाएगी। संबंधित जिले का बीएसए सदस्य सचिव होगा। राजकीय इंटर कॉलेज का वरिष्ठतम प्रधानाचार्य व जिलाधिकारी द्वारा नामित भाषा विशेषज्ञ इसके सदस्य होंगे। चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रशिक्षित होने तक 7300 रुपये नियत वेतनमान दिया जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षकों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदन ऐसे करें
आवेदन करने से पहले भारतीय स्टेट बैंक से सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के नाम से ई-चालान बनवाना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के बाद ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। ई-आवेदन पत्र भरने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें जो सूचनाएं अंकित की जाएंगी, उसमें विभिन्न परीक्षाओं के अंकों का उल्लेख करना होगा। आरक्षण, विशेष आरक्षण का दावा चयन समिति के समक्ष काउंसलिंग के दौरान करना होगा।

सोमवार, 3 दिसंबर 2012

विशिष्‍ट बी0टी0सी0, बी0टी0सी0 एवं बी0टी0सी0उर्दू धारकों के लिए काउन्‍सलिंग समय सारि‍णी

दिनॉंक 08-12-2012
जनपद के जिन अभ्‍यर्थि‍यों द्वारा दो वर्षीय बी0टी0सी0, दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणता धारी एवं विशिष्‍ट बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है और 27 जुलाई 2011 के बाद सम्‍बन्धित प्रशिक्षण का परि‍णाम घोषित होने के कारण नियुक्ति नहीं की जा सकी तथा उन्‍होनें नियमानुसार टी0ई0टी0 की परीक्षा उत्‍तीर्ण की गई है, और एन0आई0सी0 द्वारा जारी वेवसाइट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना आवेदन जनपद फर्रूखाबाद हेतु जमा किया गया है, वह दिनॉंक 08-12-2012 को प्रात- 10 बजे चयन समिति के समक्ष कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निकट पुलिस लाइन, जनपद फर्रूखाबाद में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ((दि0 08-12-2012 को आयोजित  काउन्‍सलिंग केवल उन्‍हीं अभ्‍यर्थियों के लिए मान्‍य होगी, जिन्‍होने जनपद फर्रूखाबाद की डायट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है)) 
                                         दिनॉंक 14-12-2012
जिन अभ्‍यर्थि‍यों द्वारा अन्‍य जनपद में दो वर्षीय बी0टी0सी0, दो वर्षीय बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणता धारी एवं विशिष्‍ट बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है और जनपद फर्रूखाबाद द्वारा जारी विज्ञापन के सापेक्ष ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया में एन0आई0सी0 द्वारा जारी वेवसाइट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना आवेदन जनपद फर्रूखाबाद हेतु जमा किया गया है, वह दिनॉंक 14-12-2012 को प्रात- 10 बजे चयन समिति के समक्ष कार्यालय  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, निकट पुलिस लाइन, जनपद फर्रूखाबाद में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ((दि0 14-12-2012 को आयोजित  काउन्‍सलिंग केवल उन्‍हीं अभ्‍यर्थियों के लिए मान्‍य होगी, जिन्‍होने अन्‍य जनपदों की डायट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है तथा फर्रूखाबाद के लिए आवेदन किया है))
जनपदवार अवशेष रिक्‍त पदों का विवरण प्रथम काउन्‍सलिंग के बाद तथा अभ्‍यर्थी द्वारा गुणांक के आधार पर सामान्‍य सूची एवं आरक्षण सम्‍बन्‍धी सूचियॉ में अपने रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर और जन्‍मतिथि डालकर बेवसाईट http://upbasiceduboard.nic.in पर अपना रैंक देख सकते है, इसके आधार पर यदि अभ्‍यर्थी का जनपद फर्रूखाबाद में चयन नहीं होता है, तो इसके लिए जनपद अधिकारी या वि‍भाग उत्‍तरदायी नही होगा1 
काउन्‍सलिंग के समय आवश्‍यक पञाजात
काउन्‍सलिंग के समय अभ्‍यर्थी को अपने समस्‍त मूल प्रमाण पञ, अंक पञ एवं निवास, जाति प्रमाण पञ के साथ आवेदन के रजिस्‍ट्रेशन एवं फीस जमा करने की रसीद सहित उपस्थित हों1

आयु सीमा
बी0टी0सी0 2004, बी0टी0सी0 उर्दू प्रवीणताधारी 2005-06, 2006-07 एवं विशिष्‍ट बी0टी0सी0 2004-05, 2007-08, 2008-09 के सम्‍बन्‍ध में अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावि‍धान अध्‍यापक सेवा नियमावली 1981 अद्यतन संसोधन के अनुसार एवं शासनादेश 3050/79-5-2012 दि0 08-10-2012 के अनुसार ही किया जायेगा, किसी भी दशा में 50 वर्ष से अधिक का चयन नहीं किया जायेगा1




रविवार, 2 दिसंबर 2012

विकलॉगता दिवस का आयोजन

दिनॉंक 03 दिसम्‍बर 2012 को विकलॉगता दिवस है, जिस सम्‍बन्‍ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद स्‍तर पर विकलॉगता दिवस का आयोजन ब्रहमदत्‍त स्‍टेडियम में मनाया जायेगा, जिसके जिलाधिकारी महोदय मुख्‍य अति‍थ‍ि होगें, इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान से प्राप्‍त दि‍शा निर्देशों के अनुसार विभिन्‍न खेलकूद प्रतियोगिताऍ व कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें तथा विशिष्टि आवश्‍यकता वाले बच्‍चों को प्रोत्‍साहित भी किया जायेगा1

मंगलवार, 27 नवंबर 2012

समेकित शिक्षा के अन्‍तर्गत खेलकूद का आयोजन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा राज्‍य परियोजना कार्यालय लखनउ के पञांक 3700/2012-13 दि0 12-11-2012 के अनुपालन में विशिष्‍ट आवश्‍यकता वाले बच्‍चों की खेल-कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, इस हेतु निम्‍नांकित तिथियां प्रस्‍तावित है -
1-बी0आर0सी0 कमालगंज - 30/11/2012  विकासक्षेञ कमालगंज
2-बी0आर0सी0 शमसाबाद - 29/11/2012  विकासक्षेञ मोहम्‍मदाबाद, नबावगंज एवं कायमगंज व शमसाबाद
3-बी0आर0सी0 राजेपुर - 29/11/2012  विकासक्षेञ राजेपुर
4-बी0आर0सी0 बढ.पुर - 01/12/2012  विकासक्षेञ  बढ.पुर

परशिदीय विद्यालयों में अध्‍ययनरत विशिष्‍ट आवश्‍यकता वाले बच्‍चों हेतु उपरोक्‍त प्रस्‍तावित तिथियों में सुलेख लेखन प्रतियोगिता, चिञकला प्रतियोगिता, अन्‍ताक्षरी प्रतियोगिता, गणित दौड, ट्राई साइकिल रेस, रस्‍सा कसी, रंगोली प्रतियोगिता, छूकर पहचानों, गायन, ऩत्‍य प्रतियोगिता, फेन्‍सी ड्रेस प्रतियोगिता, क्रिकेट आदि कराया जाना है़1 उक्‍त प्रतियोगिता का जनपद स्‍तरीय प्रतियोगिताएं दि0 03-12-2012 को फतेहगढ स्‍व0 ब्रहमदत्‍त स्‍टेडियम में आयोजित की जायेगी1 

गुरुवार, 22 नवंबर 2012

खण्‍ड शिक्षा अधिकारी कायमगंज चिकित्‍सा अवकाश पर

श्री संजय पटेल खण्‍ड शिक्षा अधिकारी कायमगंज के चिकित्‍सा अवकाश में होने के कारण श्री जगरूप सिंह संखवार,उप बेसिक शिक्षा अधिकारी को अग्रिम आदेशों तक के लिए कार्य सौंपा गया है, वह विकासक्षेञ कायमगंज के सामान्‍य कार्यो का निवार्हन करेगें 1 

राज्‍य स्‍तरीय भूजल संवर्धन-2012 प्रतियोगिता

जनपद में पू0मा0वि0सादिकपुर विकासक्षेञ शमसाबाद की छाञा कु0 कुसुमलता कक्षा 06 का चयन राज्‍य स्‍तरीय भूजल संवर्धन 2012 चि‍ञकला प्रतियोगिता में प्रति‍भाग किया गया, जिसमें एक लाख पचहत्‍तर हजार प्रति‍भागियों में से नाम चयनित किया गया1

 प्रतियोगिता का आयोजन उ0प्र0प्रशासन एवं प्रबन्‍धन अकादमी लखनउ में सम्‍पन्‍न दि0 21-11-2012 हुआ1 जिसके मुख्‍य अतिथि श्री रामशरन- मुख्‍य अधि‍शासी अभियन्‍ता जल संसाधन मञालय उ0प्र0 रहे1 चिञकला प्रतियोगिता में सात्‍वना पुरस्‍कार के रूप में एक हजार रूपया नगद, एक टी शर्ट, एक जैकेट, किट बैग चिञकला का दिया गया1
 उक्‍त प्रतियोगिता में कु0 कुसुमलता का चयन होने पर श्री भगवत पटेल द्वारा आज दि0 22-11-2012 को कार्यालय में सम्‍मानित किया गया, श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस छाञा को हार्दिक बधाई एवं प्रोत्‍साहित किया1 खण्‍ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद द्वारा भी जनपद का नाम रोशन करने पर उक्‍त छाञा को बधाई दी1
उक्‍त छाञा को इस मुकाम तक पहुचाने वाले ब्‍लाक व्‍यायाम शिक्षक शमसाबाद श्री राजकुमार एवं जिला क्रीडा प्रभारी श्रीमती कामिनी कौशल गुप्‍ता का वि‍शेष निर्देशन एवं सहयोग प्रदान किया गया1 


छाञा को सम्‍मानित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल

मंगलवार, 20 नवंबर 2012

खण्‍ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद में परिवर्तन

श्री ज्ञान प्रकाश अवस्‍थी खण्‍ड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद के चिकित्‍सा अवकाश में होने के कारण श्री अनिल कुमार शर्मा, जिला समन्‍वयक, वैकल्पिक शिक्षा को अग्रिम आदेशों तक के लिए कार्य सौंपा गया है, वह विकासक्षेञ शमसाबाद के सामान्‍य कार्यो का निवार्हन करेगें 1 

विद्यालयों का औचक निरीक्षण के सम्‍बन्‍ध में की गई कार्यवाही

(1) दिनॉंक 08-11-2012 को उप जिलाधिकारी अमुतपुर द्वारा विकासक्षेञ राजेपुर के 06 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किये गये, उक्‍त निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाये गये 15 अध्‍यापक/शिक्षामिञों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक दिन का वेतन/मानदेय कटौती के आदेश निर्गत किये गये है, उक्‍त में बर्राखेडा, पू0मा0वि0बर्राखेडा, सवासी, प्रा0वि0 एवं पू0मा0वि0 सवासी व तेरा अकबरपुर व सलेमपुर विद्यालय सम्मिलित है1
(2) श्री देवेन्‍द्र सिंह पुञ श्री बाबू सिंह प्र0अ0 प्रा0वि0 सितवनपुर पिसू, मोहम्‍मदाबाद, श्रीमती रेखा यादव, शिक्षामिञ प्रा0वि0रतनपुर, कमालगंज को विद्यालय से बिना प्रार्थना पञ के अवकाश पर चल रहे है, इनसे 07 दिवस के अन्‍दर स्‍पष्‍टीकरण चाहा गया है,  स्‍पष्‍टीकरण न उपलब्‍ध कराने की स्थिति में उनके विरूद्य कठोरात्‍मक कार्यवाही की जायेगी1
(3) विकासक्षेञ कायमगंज में दि0 19-11-2012 को किये गये आकस्मिक निरीक्षण में लगभग 11 विद्यालयों के 14 अध्‍यापक/शिक्षामिञों के विरूद्य एक दिन का वेतन काटने के आदेश निर्गत किये गये है1 श्री संजीव कुमार अरूण, अकाखेडा, ममता यादव, महमदपुर सिनौडा, गीता चौरसिया, महमदपुर सिनौडा रेखा रानी, प्रा0वि0 सिकन्‍दरपुर तिहैया का विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण वेतन अवरूद्य किया गया, तथा उन्‍हे नोटिस भेजने हेतु खण्‍ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया1
(4) संयुक्‍त शिक्षा निदेशक, कानपुर मण्‍डल, कानपुर के द्वारा दि0 19-10-2012 को प्रा0वि0 हिसामपुर व पू0मा0वि0 हिसामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, उक्‍त में कार्यरत प्र0अ0 श्रीमती रीना शर्मा एवं स0अ0, कु0 ववि‍ता अनुपस्थित पाई गई, जिनका एक दिन का वेतन कटोती की गई एवं पू0मा0वि0 हिसामपुर के श्री रामनाथ प्र0अ0  के कार्य असंतोशजनक स्थिति में  उन्‍हें निलम्बित कर दिया गया1 प्रकरण के जॉच अधिकारी श्री सुमति वर्मा है1

मैला ढोने वाले परिवारों के बच्‍चों को शिक्षा उपलब्‍ध कराने के सम्‍बन्‍ध में


निदेशक, स्‍कूल शिक्षा एवं साक्षरता वि‍भाग, मानव संसाधन विकास मंञालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2011 की जनगणना में चिन्हित ड्राई लेटरीन वाले हाउस होल्‍ड सर्वे की संख्‍या उपलब्‍ध कराई है, जिसमें मैला ढोने की प्रथा में संलिप्‍त परिवारों के बच्‍चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावि‍धानों के अनुरूप 08 वर्षीय प्रारम्‍भि‍क शिक्षा उपलब्‍ध कराये जाने के निर्देश है1 उक्‍त के क्रम में राज्‍य परियोजना निदेशक महोदय द्वारा पञ जारी किया गया है, जिसमें जनपद फर्रूखाबाद के कुल 6661 परिवार का चिन्‍हाकंन किया गया है, जिसमें 3934 ग्रामीण  व 2727 शहर के सम्मिलित किये गये है1  उक्‍त मैला ढोने वाले परिवारों के बच्‍चों को विद्यालय में जाने की स्थिति ज्ञात कर उन्‍हें नामांकित कराया जाये तथा वि‍शेष प्रशिक्षण प्रदान करने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाये1 

01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्ति शिक्षकों के सम्‍बन्‍ध में


श्री साहित्‍य कुमार कटियार, वित्‍त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा फर्रूखाबाद द्वारा राज्‍य सरकार द्वारा सहायता प्राप्‍त एवं परषिदीय शिक्षण संस्‍थाओं में 01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्ति हुए अध्‍यापकों /कर्मचारियों की अंशदायी पेंशन योजना 28 मार्च 2005 द्वारा लागू की गई है, उक्‍त के क्रियान्‍वयन में शासनादेश सं0 सा-3-517/दस-2012/301)(9)एएवी0/2011 लखनउ दिनॉंक 21-03-2012 के द्वारा विस्‍त़त निर्देश जारी किये गये है,  जिसमें प्रारूप (एस-1) पर समस्‍त अध्‍यापकों की प्रविश्‍टयां पूर्ण कराकर कार्यालय में उपलब्‍ध कराने के निर्देश प्रदान किये गये है1
अंशदायी पेंशन योजना के फार्म के लिए लिंक करें-
1- PRAN Registration Form(S-1)
2- Form No. (S-5)
3- Central-Government form (S-6)

सोमवार, 19 नवंबर 2012

विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थित के सम्‍बन्‍ध में

जनपदीय अधिकारी द्वारा अधिकांश विद्यालय भ्रमण के दौरान यह स्‍थति उत्‍पन्‍न होती है, कि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहता है और न ही उसका आकस्मिक अवकाश प्रार्थना पञ होता है, न ही इस सम्‍बन्‍ध में प्रधानध्‍यापक/खण्‍ड शिक्षा अधिकारी को कोई सूचना रहती है1 इस सम्‍बन्‍ध में श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा यह निर्देश दिये गये है, यदि विद्यालय से कोई शिक्षक/शिक्षामिञ आकस्मिक अवकाश पर रहता है, तो उसकी जानकारी प्रधानाध्‍यापक/खण्‍ड शिक्षा अधिकारी को मोबाइल पर सूचना देगा, एस0एम0एस0 या प्रार्थना पञ के द्वारा सूचना कर सकता है, तभी अनुपस्थित  मानी जायेगी तथा प्रधानाध्‍यापक की सम्‍पूर्ण जिम्‍मेदारी होगी कि अनुपस्थित अध्‍यापक का विवरण विद्यालय के अवकाश पंजिका या पञ व्‍यवहार पंजिका में तुरन्‍त अनिवार्य रूप से दर्ज करें1 विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित होने पर प्रधानाध्‍यापक द्वारा पंजिका में अकंन न होने पर सम्‍बन्धित प्रधानाध्‍यापक पूर्ण रूप से जिम्‍मेदार होगा,  अंकन न करने पर सम्‍बन्धित प्रधानाध्‍यापक के विरूद् कठोर कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उक्‍त अध्‍यापक का आकस्मिक अवकाश मान्‍य नहीं किया जायेगा1

व‍िद्यालयों का निरीक्षण

दिनॉंक - 17-11-2012 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्‍त विद्यालयों का खण्‍ड शिक्षा अधिकारी, सह समन्‍वयक, न्‍याय पंचायत समन्‍यकों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया, प्राप्‍त निरीक्षण आख्‍या के आधार पर लगभग 47 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है, जिसमें 11‍ शिक्षामिञों का मानदेय सम्मिलित है1 तथा लगभग 20 विद्यालयों के प्रधानाध्‍यापको को बच्‍चों की कम उपस्‍थित पर व यूनीफार्म वितरण में अनियमितता पर कठोर चेतावनी दी गई, एक अध्‍यापक श्री मनोज कुमार, स0अ0 प्रा0वि0 राजेपुर द्वितीय को निलम्बित भी किया गया है1 साथ ही पू0मा0वि0 निनौआ की प्र0अ0 का अग्रिम आदेशों तक के लिए वेतन अवरूद् किया गया है, इनके द्वारा यूनीफार्म वितरण में बिना कुटेशन के क्रय की कार्यवाही में घोर लापरवाही की गई है1

रविवार, 11 नवंबर 2012

अल्‍पसंख्‍यक सदस्‍य नियुक्ति करने के सम्‍बन्‍ध में

राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा अपने आदेश दि0 09-11-2012 के अनुसार सभी सरकारी कमीशनों, बोर्डो, कमेटियों में कम से कम एक अल्‍पसंख्‍यक सदस्‍य अवश्‍य नियुक्ति किया जाये, इस सम्‍बन्‍ध में जिला स्‍तर पर गठित जिला शिक्षा परियोजना समिति में तथा जनपद स्‍तर पर होने वाले चयनों में गठित समितियों में एक अल्‍पसंख्‍यक समुदाय का सदस्‍य नामित किया जाये1

शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

बाल दिवस के उपलक्ष्‍य पर पेन्टिग प्रतियोगिता

दि0 14-11-2012 को बाल दिवस के उपलक्ष्‍य में समस्‍त जनपदों को पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजित करने के के सम्‍बन्‍ध में प्रमुख्‍ा सचिव,  श्री मुकुल वासनिक मा0 सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मन्‍ञी भारत सरकार द्वारा निर्देश जारी किये गये है1 उक्‍त का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए श्री सुनील कुमार, सचिव, उ0प्र0शासन ने बाल पेन्टिग कराने के सम्‍बन्‍ध में निर्देश जारी किये गये है, बाल पेन्टिग के प्रमुख व‍िष्‍य "Think Health" एवं "नशा हानिकारक" आदि है1 इस सम्‍बन्‍ध में श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 09-11-2012 के द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि दिनॉक 14-11-2012 को सार्व‍जनि‍क अवकाश होने के कारण उक्‍त प्रतियोगिता का आयोजन जनपद फर्रूखाबाद में दि0 19-11-2012 को आयोजित की जायेगी़1

गुरुवार, 8 नवंबर 2012

सर्वशिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत पदों पर चयन के सम्‍बन्‍ध्‍ा में

राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा जारी आदेश दि0 08-11-2012 के क्रम में  सर्व शिक्षा अभियान से सम्‍बन्धित समस्‍त पदों पर चयन की कार्यवाही अग्रिम आदेशों तक के लिए स्‍थागित की जाती है,  यदि चयन पूर्ण भी हो चुकी है, तो भी अग्रिम कार्यवाही नहीं की जायेगी1 

बुधवार, 7 नवंबर 2012

मध्‍यान्‍ह भोजन योजना के प्रभार के सम्‍बन्‍ध में

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्‍यान्‍ह भोजन योजना के अन्‍तर्गत कार्य जिला समन्‍वयक श्री अतुल प्रताप सिंह का  नवीनीकरण न होने के की स्थिति में अग्रिम आदेशों तक के लिए श्री राजेश कुमार, जिला समन्‍वयक को चार्ज सौपा गया है1

बी0एल0ओ0 में सम्‍बद्व अध्‍यापक/शिक्षामिञों के सम्‍बन्‍ध में

जनपद के समस्‍त अध्‍यापक/शिक्षामिञों, जो बी0एल0ओ0 का कार्य कर रहे है,  के सम्‍बन्‍ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि सभी बी0एल0ओ0 प्रभारी वि‍द्यालय में मध्‍यान्‍ह भोजन अवकाश (इण्‍टरवल) तक शिक्षण कार्य करेगे, तत्‍पश्‍चात वह अपना बी0एल0ओ0 का कार्य सम्‍पादित करेगें1 

अप्रशिक्षित एवं स्‍नातक शिक्षामि‍ञों का आवासीय प्रशिक्षण

श्री महेन्‍द्र सिंह, निदेशक, राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परि‍षद , लखनउ के आदेश दि0 6-11-2012 के क्रम में अप्रशिक्षित एवं स्‍नातक शिक्षामि‍ञों का दूरस्‍थ शिक्षा के माध्‍यम से बी0टी0सी0 प्रशिक्षण के सम्‍बन्‍ध में दि0 10-12-2012 से 13-12-2012 तक मास्‍टर टेनरों का आवासीय प्रशिक्षण आयोजित होना है, जिसमें बी0आर0सी0 से तीन ऐसे समन्‍वयक प्रति‍भाग करेगें, जो स्‍टडी सेन्‍टरर्स को रिसोर्स पर्सर्न्‍स के रूप में प्रशिक्षत करने में सक्षम हो तथा शिक्षामिञों के बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्रक्रिया को संचालन कर सके1

मंगलवार, 6 नवंबर 2012

राष्‍ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन


जूनियर रेडक्रास एवं सेन्‍टजान एम्‍बुलेन्‍स 2012

जूनियर रेडक्रास एवं सेन्‍टजान एम्‍बुलेन्‍स वर्ष 2012-13 की मण्‍डल/जनपद स्‍तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, उक्‍त प्रतियो‍गिताऍ 09 नवम्‍बर 2012 को बी0एन0एस0डी0शिक्षा निकेतन इण्‍टर कालेज, बेनाझावर, कानपुर नगर में आयोजित की जायेगी, पंजीकरण प्रात- 08-30 बजे प्रारम्‍भ होगा, उक्‍त में जिले की विजेता टीमों को प्रति‍भाग करने हेतु निर्देशित किया गया 1

मण्‍डलीय स्‍काउट एवं गाइड रैली

मण्‍डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक, कानपुर मण्‍डल, कानपुर द्वारा अपने आदेश के क्रम में अवगत कराया गया है, कि मण्‍डलीय स्‍काउट एवं गाइड रैली का आयोजन दि0 19-11-2012 से 21-11-2012 को स्‍थान ब़जेन्‍द्र स्‍वरूप पार्क, कानपुर नगर में आयोजित की गई, इस सम्‍बन्‍ध में जनपदीय स्‍काउट एवं गाइड के अधिकारीगण अपने-2 जनपद में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त सवंर्ग की टीमों को उक्‍त दिनॉंक को प्रात- 11-00 बजे प्रति‍भाग हेतु निर्देशित किया गया है1

सोमवार, 5 नवंबर 2012

नि-शुल्‍क यूनीफार्म वितरण

नि-शुल्‍क यूनीफार्म हेतु राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय द्वारा अपने आदेश दि0- 05-11-12 द्वारा जिलाधिकारी को सम्‍बोधित पञ में समस्‍त यूनीफार्म वितरण के गुणवत्‍ता एवं मानक की जॉच के आदेश जारी किये है, इस हेतु जनपद स्‍तर पर एक ञिस्‍तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इस प्रकार है -
1-नायब तहसीलदार/खण्‍ड शिक्षा अधिकारी/सहायक खण्‍ड विकास अधिकारी (टीम लीडर)
2-कानूनगो/जिला समन्‍वयक(सर्व शिक्षा), समकक्ष अन्‍य अधिकारी
3-जनपद में कार्यरत लेखा संवर्ग एवं एक कर्मचारी, जो न्‍यूनतम सहायक लेखाकार के स्‍तर पर हो,
जॉच बिन्‍दु के प्रमुख निर्देश -


शनिवार, 3 नवंबर 2012

पल्‍स पोलियो अभियान

दिनॉंक 04-11-2012 को पल्स पोलियों दिवस मनाया जायेगा, जिस कारण जनपद के समस्‍त बूथ वाले परषिदीय प्राथमिक एवं पू0मा0विद्यालय खुले रहेगें, तथा जनजागरण रैली का आयोजन किया जायेगा, साथ् ही बच्‍चों को खीर वितरित की जायेगी1 जिसका उपभोग मिड डे मील की कनवर्जन कास्‍ट द्वारा किया जायेगा1 उक्‍त के निर्देश में समस्‍त प्रधानाध्‍यापक/प्रभारी प्रधानाध्‍यापक अनुपालन करना सुनिश्चित करें1

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2012

मा0मुख्‍यमन्‍ञीजी के भ्रमण के सम्‍बन्‍ध में

राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, उ0प्र0 लखनउ द्वारा अपने जारी आदेश दि0 22-10-2012 में यह अवगत कराया है कि मा0 मुख्‍यमन्‍ञीजी के आगामी माहों में सम्‍भावित निरीक्षण को द्रष्‍टिगत रखते  निम्‍नलिखित बिन्‍दुओं पर प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिये -
1- नि-शुल्‍क पाठय पुस्‍तकों का वितरण
2- नि-शुल्‍क यूनीफार्म का वितरण
3- नवीन विद्यालय/कक्ष का निर्माण
4- कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय 
5- मध्‍यान्‍ह भोजन योजना
6- विद्युतीकरण

राज्‍य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रदत्‍त निर्देश

विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के बैंक खातों का संचालन - राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय , लखनउ द्वारा अपने आदेश पञांक/एस0एम0सी0बैकंखाते/3494/2012-13 दि0 30-10-2012 द्वारा जनपद के सभी विद्यालयों के शतप्रतशित विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के बैंक खातों का संचालन करना सुनिश्चित करें, जिन विद्यालयों के विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के बैंक खाते नहीं खोले गये है, उस प्रधान अध्‍यापक के विरूद No Work-No Pay के सिदान्‍त पर ही वेतन भुगतान की कार्यवाही की जायेगी 1 

राज्‍य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रदत्‍त निर्देश

नि-शुल्‍क यूनीफार्म वितरणराज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ द्वारा जारी आदेश दि0 28-10-2012 द्वारा मा0 मुख्‍यमन्‍ञी जी के आगामी माह में आकस्मिक भ्रमण कार्यक्रम को दष्‍ट‍िगत रखते हुए समस्‍त वि‍द्यालयों के प्रधानाध्‍यापकों को निर्देश जारी किये  है कि वह समस्‍त छाञों को यूनीफार्म प्रत्‍येक दशा में दि0 05-11-2012 तक वितरण करवाना सुनिश्चित करें, अनुपालन न होने की दष्‍ट‍ि में कठोर कार्यवाही करने के आदेश जारी किये ! 

रविवार, 21 अक्टूबर 2012

मतदाता जागरूकता अभियान

दिनॉक 22-10-2012 को प्रात 10-00 बजे "मतदाता जागरूकता अभियान" के अन्‍तर्गत जनपद स्‍तर पर रैली का आयोजन किया जायेगा, एक रैली शान्‍ती जू0वि0 भोलेपुर से तथा दूसरी रैली टाउन हॉल से शुरू की जायेगी, जिसमें जनपद स्‍तर के सभी अधिकारी उपस्‍ि‍थत रहेगें, रैली में समस्‍त खण्‍ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्‍वयक तथा जिला स्‍काउट गाइड अध्‍यापक के साथ विद्यालयों के बच्‍चों के साथ प्रति‍भाग करेगें, उक्‍त रैली में बैनर एवं श्‍लोगन की पटिटयों का प्रयोग किया जायेगा, इसी क्रम में विकासक्षेञ स्‍तर पर तथा ग्राम पंचायत स्‍तर पर भी मतदाता जागरूकता रैली निकालने के निर्देश दिये गये है, रैली के साथ-2 नुक्‍कड नाटक, गोष्‍ठी का आयोजन भी किया जायेगा!

नवीन छाञवत्‍ति‍ बच्‍चों की डाटा सीट सूचना

 जि‍ला बेसि‍क शि‍क्षा अधि‍कारी द्वारा खण्‍ड शिक्षा अधि‍कारि‍यों को यह र्नि‍देश दि‍ये गये कि‍ छाञव़‍त्‍त‍ि हेतु दि‍ 26-10-2012 तक समस्‍त मान्‍यता प्राप्‍त/सहायता प्राप्‍त/परि‍ष्‍दीय विद्यालयों के नवीन प्रवेश की डाटा सीट उपलब्‍ध करायें!

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2012

बी0टी0सी0/वि0‍बी0टी0सी0 भर्ती हेतु पदों का आरक्षण

जनपद में रिक्‍त 150 बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 प्रशिक्षण   धारकों हेतु विज्ञापन प्रकाशित कराया जा चुका है- उक्‍त पदों का आरक्षणवार विवरण निम्‍नवत है -

कुल पद                      सामान्‍य               अन्‍य पिछडा वर्ग          अनु0जाति         अनु0जन जाति
 150                              75                               40                          32                       03

सेवा समाप्‍ति‍ आदेश

जि‍ला बेसि‍क शिक्षा अधिकारी द्वारा आज अपने आदेश दि0 19-10-2012 को निम्‍नलिखित अध्‍यापको को विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने, बिना किसी सूचना के गायब रहने के क्रम में एवं कई बार नोटिस दिये जाने के बावजूद स्‍पश्‍टीकरण उपलब्‍ध न कराने  के क्रम में सेवा समाप्ति आदेश जारी किये गये, सेवा समाप्ति  अध्‍यापकों का विवरण निम्‍नवत है -
1- श्री अभिनीत कुमार पुञ श्री लालाराम, स0अ0 प्रा0वि0मुडौल, विकासक्षेञ कायमगंज
2- श्री अरविन्‍द कुमार पुञ श्री सोवरन सिंह, स0अ0, प्रा0वि0लखनपुर विकासक्षेञ कायमगंज
3- श्री मंजीत कुमार पुञ श्री मानसिह स0अ0 प्रा0वि0कम्पिल, विकासक्षेञ कायमगंज
4- श्रीमती मीनू आनन्‍द पुञी श्री सुशित सिंह, स0अ0, प्रा0वि0पितौरा, विकासक्षेञ कायमगंज
5-मोनिका श्रीवास्‍तव पुञी श्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्‍तव, स0अ0, प्रा0वि0सोतेपुर विकासक्षेञ कायमगंज 
6-कु0 अशीष पुञी श्री नरेश चन्‍द्र, स0अ0 प्रा0वि0 क0कम्पिल, विकासक्षेञ कायमगंज
7-श्रीमती कनिका यादव पुञी श्री कुलदीप सिंह यादव, स0अ0 क0प्रा0वि0 अताईपुर कोहना विकासक्षेञ कायमगंज
8-अम़्रता बाजपेई पुञी श्री रामहेत बाजपेइ, स0अ0 प्रा0वि0 सूरजपुर पटटी मदारी विकासक्षेञ कायमगंज
9-अनुराधा पुञी श्री मेवाराम सागर, स0अ0 प्रा0वि0महमदपुर पटटी सफा विकासक्षेञ कायमगंज
10- कु0 शालिनी तोमर पुञी श्री मुन्‍नू सिंह तोमर, स0अ0 प्रा0वि0रूटौल, विकासक्षेञ कायमगंज
  
  


मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

जिला स्‍काउट मास्‍टर/जिला गाइड कैप्‍टन की कार्यशाला

शिक्षा निदेशक(बेसिक) उ0प्र0 लखनउ द्वारा अपने आदेश दि0 15-10-2012 के क्रम में उत्‍तर प्रदेश भारत स्‍काउट गाइड के अन्‍तर्गत जिला स्‍काउट मास्‍टर/जिला गाइड कैप्‍टन की कार्यशाला दिनॉंक 20-10-2012 से 21-10-2012 तक स्‍थान - उत्‍तर प्रदेश भारत स्‍काउट गाइड प्रादे‍शिक् केन्‍द्र 17 कटरा रोड, मम्‍फोर्डगंज, इलाहाबाद में आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी प्रति‍भागियों को डे्स कोड में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है, प्रति‍भागी जनपद में बेसिक विद्यालयों की पंजीक्रत स्‍काउट दल/गाइड कम्‍प्‍नी और उनके स्‍काउट मास्‍टर व गाइड कैप्‍टन के नाम अवश्‍य लेकर प्रस्‍तुत हों, अधिक जानकारी के लिए उ0प्र0 भारत स्‍काउट और गाइड प्रादेशिक प्रधान केन्‍द्र, गोल मार्केट, महानगर, लखनउ से दूरभाष नं0 0522-2332928 पर सम्‍पर्क किया जा सकते  है I

अध्‍यापकों का न्‍यूनतम वेतन नि‍र्धारण




शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

सेक्‍स वर्करों के बच्‍चों की शिक्षा के सम्‍बन्‍ध में

मा0 सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने क्रिमिनल अपील संख्‍या 135-10 बुधदेव कर्मस्‍कर बनाम पश्चिम बंगाल राज्‍य (जनहित याचिका में परिवर्तित) में सेक्‍स वर्कस की पुर्नस्‍थापना हेतु योजनाऍ तैयार करने में मानव संसाधन विकास मन्‍ञालय भारत सरकार को विद्यालयों में प्रवेश व शिक्षा प्राप्‍त करने में आने वाली कठिनाइयों को द़ष्टिगत रखते हुए समुचित दि‍शा निर्देश प्रदान किये है, मा0 सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश दि0 15-09-2011 का अनुपालन  सुनिश्चित करने हेतु निम्‍नवत निर्देश्‍ा दिये जाते है -
1- विद्यालयों में प्रवेश एवं शिक्षा ग्रहण करने में सेक्‍स वर्कस के बच्‍चों से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जायेगा, उनके साथ सामान्‍य बच्‍चों जैसा व्‍यवहार किया जायेगा
2- सेक्‍स वर्कस बच्‍चों को उ0प्र0 के समस्‍त परशिदीय, राजकीय सहायता प्राप्‍त एवं स्‍थानीय निकाय द्वारा संचालित विद्यालयों में संगत कक्षा में निःशुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुक्रम के प्रवेश दिया जायेगा
3- बच्‍चों के प्रवेश हेतु उनके आवासीय पते एवं माता पिता के व्‍यवसाय के वि‍षिय में जानकारी प्राप्‍त करने पर जोर नहीं दिया जायेगा तथा प्राप्‍त जानकारी को गापनीय रखा जायेगा
4- पिता के नाम के अभाव में माता का नाम अंकित कर लिया जाये
5- बच्‍चों की जन्‍मतिथि के वि‍ष्‍य में  जन्‍म प्रमाण पञ पर जोर नही दिया जायेगा
6- यह भी सुनिश्चित हो कि बच्‍चों के सामाजिक स्‍तर के कारण इनकी पढाई में किसी प्रकार की व्‍यवधान न हो

बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

पेन्टिग प्रतियोगता का आयोजन

शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्‍तर प्रदेश लखनउ के आदेश दि0 10 अक्‍टूबर 2012 के क्रम में कक्षा 04, 05, 06 स्‍तर के बच्‍चों में दिनॉंक 14 दिसम्‍बर 2012  राष्‍ट़ीय उर्जा संरक्षण दिवस पर पेन्टिंग प्रतियोगिता कराई जायेगी, उक्‍त प्रतियोगिता स्‍कूल स्‍तर, राज्‍य स्‍तर तथा राष्‍ट़ीय स्‍तर पर आयोजित होगी, राज्‍य स्‍तर पर प्रथम, द्वितीय व त़तीय स्‍थान प्राप्‍त करने वाले बच्‍चों को पुरूस्‍क़त किया जायेगा, 
अधिक जानकारी हेतु क्लिक करें

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

शिविर सहायक का स्‍थानान्‍तरण

कार्यालय संयुक्‍त शिक्षा‍ निदेशक, कानपुर मण्‍डल, कानपुर के आदेश संख्‍या सी0/252 / 2012-13 दि0 08-10-2012 के द्वारा कार्यालय में कार्यरत श्री राजीव कुमार यादव, शिविर सहायक का स्‍थानान्‍तरण कार्यालय जिला वि‍द्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर में रिक्‍त पद के प्रति कर दिया गया I

शनिवार, 6 अक्टूबर 2012

खण्‍ड शिक्षा अधिकारी श्री जे0पी0पाल को कार्यमुक्‍त

आज दिनॉंक 06-10-2012 अपरान्‍ह से खण्‍ड शिक्षा अधिकारी श्री जे0पी0पाल को शिक्षा निदेशक(बेसिक), उ0प्र0 इलाहाबाद के आदेश दि0 24-09-2012 के आदेश के क्रम में जनपद इटावा हेतु कार्यमुक्‍त आदेश निर्गत कर दिया गया, उक्‍त के उपरान्‍त नगर क्षेञ फर्रूखाबाद का चार्ज श्री प्रवीन कुमार शुक्‍ला को सौपा गयाा

नवान्‍तुक शिक्षक/शिक्षिकाओं के पदस्‍थापन सूची

आज जिला बेस‍िक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अन्‍तर्जनपदीय स्‍थानान्‍तरित होकर आये 129 शिक्षक-शिक्षिकाओं के पदस्‍थापन सूची जारी की गई, समस्‍त अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं को बन्‍द स्‍कूलों में पदस्थित किया गया है, सूची के लिए लिंक करें -

सोमवार, 1 अक्टूबर 2012

ब्‍लाक लिपिक परिवर्तन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज ब्‍लाक लिपिक शमसाबाद श्री मनोज यादव को कार्यालय में सम्‍बद्व कर दिया गया तथा श्री राजेश पाल को शमसाबाद ब्‍लाक का अतिरिक्‍त चार्ज सौंपा गयाा 

खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों का ब्‍लाक परिवर्तन

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा आज दिनॉक 01-10-2012 को विकासखण्‍ड मोहम्‍मदाबाद का चार्ज नवान्‍तुक श्री पोप सिंह, तथा विकासखण्‍ड नबावगंज का चार्ज श्रीमती हेमलता को दिया गयाा विकासक्षेञ कमालगंज का अतिरिक्‍त चार्ज श्री सुमित वर्मा को सौपां गया है, श्री जे0पी0पाल नगरक्षेञ का कार्य देखेगेंा

शनिवार, 29 सितंबर 2012

विद्यालय सांख्यिकी प्रपञों के भराने सम्‍बन्‍धी प्रशिक्षण

आज दिनॉक 29-09-2012 को कार्यालय सर्व शिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत शैक्षिक सञ 2012-13 हेतु विद्यालय सांख्यिकी प्रपञों(ई0एम0आई0एस0) के भराने सम्‍बन्‍धी प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें से समस्‍त ब्‍लाक एवं नगर क्षेञ के कम्‍प्‍यूटर आपरेटर एवं लेखाकार तथा ब्‍लाक द्वारा नामित मास्‍टर टे्नर द्वारा प्रति‍भाग किया गया, जनपद स्‍तर पर कार्यरत श्री पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0इन्‍चार्ज सर्व शिक्षा अभियान द्वारा समस्‍त प्रति‍भागियों को साख्यिंकीय प्रपञ भरने सम्‍बन्‍धी बारीकी रूप से प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में ब्‍लाक कम्‍प्‍यूटर आपरेटर श्री योगेश चौहान, सतेन्‍द्र कुमार, खुमान सिंह, पवन कुमार गुप्‍ता, मधु यादव, गीतेश चन्‍द्र वर्मा, मुर्जीबुरहमान तथा ब्‍लाक द्वारा नामित मास्‍टर टे्नर श्री रूप लाल सुमन, गंगेश शुक्‍ला, देवेन्‍द्र कुमार, नरेन्‍द्र सिंह, आदेश अवस्‍थी, मनोज कुमार यादव, कपा शंकर यादव तथा लेखाकार श्री दीपक तिवारी, शरीफ खान, सुजीत कुमार, नीरज रावत, अभय प्रताप सिंह, जुनैद खॉ उपस्थित रहे, प्रति‍भागियों को विद्यालय सांख्यिकी प्रपञों का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रपञ भरने में आ रही कठिनाइयों पर विचार विमर्श किया गया, साथ ही यह निर्देश दिये गये प्रपञ उपलब्‍ध कराने पर समयान्‍तर्गत समस्‍त शासकीय/मान्‍यता प्राप्‍त /सहायता प्राप्‍त /केन्‍द्रीय विद्यालय/सी0बी0एस00 /नवोदय आदि कक्षा 01 से 08 तक समस्‍त प्रपञ भरकर उपलब्‍ध कराने हेतु निर्देशित किया गयाा  मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों के प्रपञों को प्राप्‍त करने हेतु वि‍शेष प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गयाा







सोमवार, 6 अगस्त 2012

NTPC Limited पोस्‍टर प्रतियोगिता


उर्जा संरक्षण पर वि‍द्यालय, राज्‍य एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बच्‍चों की चिञकला प्रतियोगिता 2012

केन्‍द्रीय विद्युत मन्‍ञालय एवं उर्जा दक्षता ब्‍यूरो, भारत सरकार द्वारा उर्जा संरक्षण को बढावा देने की दि‍शा में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इस  सम्‍बन्‍ध में राज्‍य स्‍तर पर दिनॉंक 09 नवम्‍बर 2012 को लखनऊ में   एनटीपीसी लिमिटेड के उत्‍तरी क्षेञ में कक्षा 04, 05, 06 छाञों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, प्रतियोगिता के बिन्‍दु इस प्रकार है -
1- बिजली बचाओ- उन्‍नति लाओ,  2-करें उर्जा संरक्षण, दें राष्‍ट्र का समर्थन, 3- पवन, जल, सूर्य, है हमेशा उर्जा के स्रोत 


अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें 

शुक्रवार, 27 जुलाई 2012

Sarve Shiksha Abhiyaan


Sarve Shiksha Abhiyaan



Sarva Shiksha Abhiyan is an effort to universalise elementary education by community-ownership of the school system. It is a response to the demand for quality basic education in Farrukhabad District. The SSA programme is also an attempt to provide an opportunity for improving human capabilities to all children, through provision of community-owned quality education in a mission mode. For More Read....

Primary Education


 प्राथमिक  शिक्षा, उच्च प्राथमिक शिक्षा
एक परिचय



संविधान के अनुच्छेद - 45 में राज्य नीति निर्देशक तत्वों के अन्तर्गत यह व्यवस्था बनाई गई थी कि संविधान को अंगीकृत करके 10 वर्षों के अन्दर 6-14 वय वर्ग के सभी बालक / बालकाओं के लिये नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था की जायेगी किन्तु 57 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त नही किया जा सका । यह ठीक है ‍कि 1986 में जब राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनी थी तब से लेकर अब तक विशेष रूप से प्राथमिक शिक्षा के सत्र में काफी सुधार हुआ है। वैसे हर पंचवर्षीय योजना में शिक्षा को विशेष महात्व दिया गया है।  केन्द्र एवं राज्यों ने दसवी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षा के सर्व-सुलभीकरण और सभी के लिये शिक्षा के लक्ष्य की पूर्ति के लिये सर्व शिक्षा अभियान अपनाया गया है । यह अभियान क्रान्तिकारी है। इस अभियान के अन्तर्गत सभी बच्चें स्कलों तथा वैकल्पिक शिक्षा केन्द्रों मे होगें लक्ष्य यह भी है कि 6 - 14 वय वर्ग के सभी बच्चें पांच वर्ष की प्रारम्भ्कि शिक्षा पूरी कर ले साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि 2010 तक ऐसी स्थिति आ जाये कि जो बच्चें स्कूल जाने लगे वे स्कूल जाना बन्द न कर दें। आगें पढे -

Mid-day-meal


मध्यान्ह भोजन योजना - एक परिचय


मध्यान्ह भोजन योजना भारत सरकार तथा राज्य सरकार के समवेत प्रयासों से संचालित है| भारत सरकार द्वारा यह योजना १५ अगस्त १९९५ को लागू की गयी थी, जिसके अंतर्गत कक्षा १ से ५ तक प्रदेश के सरकारी/परिषदीय/राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में पढने वाले सभी बच्चों को ८० प्रतिशत उपस्थिति पर प्रति माह ०३ किलोग्राम गेहूं अथवा चावल दिए जाने की व्यवस्था की यी थी| किन्तु योजना के अंतर्गत छात्रों को दिए जाने वाले खाद्यान्न का पूर्ण लाभ छात्र को न प्राप्त होकर उसके परिवार के मध्य बट जाता था, इससे छात्र को वांछित पौष्टिक तत्व कम मात्रा में प्राप्त होते थे| पूर्ण विवरण पढे-



बुधवार, 25 जुलाई 2012

मंगलवार, 24 जुलाई 2012

TET TEST


UPTET : टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा


जागरण ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2011 को कैबिनेट ने निरस्त न करते हुए उसे पात्रता परीक्षा का दर्जा देने का फैसला किया है। कैबिनेट के फैसले के बाद शिक्षकों का चयन पुरानी व्यवस्था के अनुसार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक स्तर पर पाये गए अंकों के आधार पर जिला स्तर पर तैयार की जाने वाली मेरिट के जरिये होगा। पात्रता परीक्षा का दर्जा मिलने की वजह से टीईटी-2011 उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षकों के चयन की पुरानी व्यवस्था बहाल करने के लिए कैबिनेट को उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली में संशोधन करना होगा। साथ ही, 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी केंद्रीयकृत विज्ञप्ति को निरस्त कर संशोधित नियमावली के आधार पर नये सिरे से जिला स्तर पर विज्ञप्ति जारी करनी होगी। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 11 फरवरी 2011 को राज्यों को जारी दिशानिर्देश में टीईटी को पात्रता परीक्षा का दर्जा दिया था। मायावती सरकार ने 13 नवंबर को आयोजित टीईटी से महज चार दिन पहले एनसीटीई की मंशा के विपरीत टीईटी की मेरिट को ही शिक्षक चयन का आधार बनाने का फैसला किया था। इस मकसद से कैबिनेट ने उप्र बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली के नियम-14 में संशोधन किया था। विवादों व अनियमितता के घेरे में आये टीईटी-2011 के सभी पहलुओं का परीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की थी। समिति ने मुख्यमंत्री को टीईटी- 2011 को पात्रता परीक्षा का दर्जा देने की सिफारिश की थी। बाद में कैबिनेट को भेजे गए प्रस्ताव में दो और विकल्प जोड़े गए थे। इनमें से एक विकल्प टीईटी की मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों का चयन करने का तथा दूसरा बीते वर्ष आयोजित टीईटी को निरस्त कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का था। कैबिनेट ने दोनों विकल्पों को खारिज कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश पर मुहर लगायी। कैबिनेट के इस विकल्प पर मुहर लगाने की वजह से सरकार को तत्काल टीईटी आयोजित नहीं करना होगा। जिन्होंने उच्च प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित टीईटी उत्तीर्ण की है, वे शासकीय सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए पात्र होंगे।प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित टीईटी में 2,92,913 व उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 2,64,928 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं

TET


UPTET : बेसिक शिक्षकों की भर्ती शैक्षिक मेरिट से

राज्य सरकार ने आखिरकार अध्यापक पात्रता परीक्षा-2011 (टीईटी) को अर्हकारी परीक्षा बनाने का फैसला किया है। इसके लिए बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली को में बदलाव करके पुरानी व्यवस्था बहाल की जाएगी। साथ ही, भर्ती केलिए जारी वर्तमान विज्ञप्ति को निरस्त कर संशोधित नियमावली के आधार पर जिला स्तर से विज्ञप्ति जारी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी

अब सभी शिक्षा मित्र बनेंगे सहायक अध्यापक
प्रदेश सरकार अब शिक्षा मित्रों को बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात करेगी। इसके लिए उन्हें दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के जरिए दो साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। दरअसल स्नातक शिक्षा मित्रों को दो चरणों में ट्रेनिंग दिलाने का निर्णय पिछले साल 11 जुलाई को लिया गया था। इसके तहत पहले बैच में 62 हजार शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण जुलाई 2011 से कराने का निर्णय हुआ। दूसरे बैच का प्रशिक्षण जुलाई 2013 से होना है। कैबिनेट ने दूसरे बैच के प्रशिक्षण को हरी झंडी दे दी है

रविवार, 22 जुलाई 2012

Slogan

महत्‍वपूर्ण श्‍लोगन

'स्कूल चलो अभियान' से संबंधित कुछ नारे -:

  •  'कोई न छूटे इस बारशिक्षा है सबका अधिकार'

  • ‘हिन्दु-मुस्लिमसिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई’

  • ‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे

  • ‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल

  • ‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा'

  • 'घर-घर विद्या दीप जलाओअपने बच्चे सभी पढ़ाओ',

  • 'पढ़ी लिखी नारीघर-घर की उजियारी'

  • 'पढे़ंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनाएंगे'

  • ‘अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप'

  • ‘शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे

  • '21वीं सदी की यहीं पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार

  • ‘हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’

  • ‘लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्पयही अभियान

  • ‘मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’

  • ‘हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा

  • 'हम भी स्कूल जाएंगेपापा का मान बढ़ाएंगे

  • 'दीप से दीप जलाएंगेसाक्षर देश बनाएंगे'

  • 'मिड डे मील हम खाएंगेस्कूल में पढ़ने जाएंगे'