Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Wednesday 26 June 2013

शिक्षक पात्रता लिखित परीक्षा 2013(टीईटी) आज


शिक्षक पात्रता लिखित परीक्षा 2013 गुरुवार को जिले के दो केंद्रों पर होगी। इसके बाद 28 जून को उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 13 केंद्रों पर होगी।
परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को जीजीआईसी में कक्ष निरीक्षकों की बैठक हुई। इसमें परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश दिए गए। अतिरिक्त एसडीएम श्रीराम सचान ने कक्ष निरीक्षकों को शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के टिप्स दिए। फिलहाल गुरुवार को प्राथमिक स्तर की परीक्षा सिर्फ दो केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में दोनों पाली में होगी। दोनों केंद्रों पर एक-एक मजिस्टेट तैनात किए गए हैं। दोनों पाली की परीक्षा में राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, डिप्टी बीएसए जगरूप शंखवार को पर्यवेक्षक बनाया गया है। राजकीय बालिका इंटर कालेज में परीक्षा कराने को उपजिलाधिकारी श्रीराम सचान, खंड शिक्षाधिकारी प्रवीन कुमार शुक्ला पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
शिक्षक पात्रता लिखित परीक्षा 2013 गुरुवार को जिले के दो केंद्रों पर होगी। इसके बाद 28 जून को उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 13 केंद्रों पर होगी।
परीक्षा की तैयारी को लेकर बुधवार को जीजीआईसी में कक्ष निरीक्षकों की बैठक हुई। इसमें परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश दिए गए। अतिरिक्त एसडीएम श्रीराम सचान ने कक्ष निरीक्षकों को शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा कराने के टिप्स दिए। फिलहाल गुरुवार को प्राथमिक स्तर की परीक्षा सिर्फ दो केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में दोनों पाली में होगी। दोनों केंद्रों पर एक-एक मजिस्टेट तैनात किए गए हैं। दोनों पाली की परीक्षा में राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, डिप्टी बीएसए जगरूप शंखवार को पर्यवेक्षक बनाया गया है। राजकीय बालिका इंटर कालेज में परीक्षा कराने को उपजिलाधिकारी श्रीराम सचान, खंड शिक्षाधिकारी प्रवीन कुमार शुक्ला पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
केंद्र पर एक घंटे पहले खुलेंगे प्रश्नपत्र
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 के प्रश्नपत्र मुख्यालय पर आ गए है। इनको डबल लॉक सुरक्षा में रखवा दिया गया है। यह प्रश्नपत्र परीक्षा के दिन मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस बल के साथ केंद्र पर भेजे जाएंगे। केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही प्रश्न पत्रों को बंडल खोला जाएगा। इसके निर्देश डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों को दिए है।
पहचानपत्र जरूरी
शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 में शामिल होने वाले जिन अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र की फोटो स्पष्ट नहीं है। उनको परीक्षा के दौरान फोटो युक्त पहचानपत्र परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। अभ्यर्थी को पहचानपत्र वहीं साथ में लाना होगा जो आवेदन भरते समय लगाया था।

अशंकालिक अनुदेशकों का संविदा प्रारूप :-