Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Thursday 10 October 2013

सर्वशिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत उपस्‍कर/उपकरण मापन शिविर का दि0 10-10-2013 को आयोजन -

सर्वशिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत उपस्‍कर/उपकरण मापन शिविर का आयोजन दि0 10-10-2013 को बी0आर0सी0 कमालगंज पर किया गया, जिसमें 149 विकलॉग बच्‍चे पंजीकृत हुए, जिनका चिन्‍हांकन एलिम्‍कों से आये हुए विशेषज्ञ श्री सी0पी0कटियार एवं टेक्‍िनिशयन ब्रजलाल द्वारा किया गया, इन विकलॉग बच्‍चों को 05 दिसम्‍बर 2013 को ट्राई साइकिल, व्‍हील चेयर, वैसाखी, कैलीपर इत्‍यादि का वितरण किया जायेगा। श्री नरेन्‍द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रू0 कैम्‍प में पहुचंकर बच्‍चों एवं अभिभावकों को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि - शासन/विभाग की इस महात्‍वाकांक्षी योजना के अन्‍तर्गत यह उपकरण उपलब्‍घ कराये जायेगें, इनके प्रयोग से विकलॉगता शिक्षा में बाधक नहीं बनेगी। इस कैम्‍प में श्री राजेश वर्मा, जिला समन्‍वयक(समेकित शिक्षा), श्री अनुपम शुक्‍ला] रिसोर्स टीचर एवं समस्‍त इटीनरेन्‍ट टीचर एवं श्री सुमित वर्मा, खण्‍ड शिक्षा अधिकारी स्‍टाफ सहित उपस्थिति रहे। 
अगला कैम्‍प दि0 11-10-2013 को बी0आर0सी0 कायमगंज में आयोजित किया जायेगा।