Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Saturday 22 June 2013

अर्न्‍तजनपदीय आवेदन पत्रों के आनलाइन सत्यापन की कार्यवाही जारी, दि0 25-06-2013 तक हार्डकापी परिषद कार्यालय, इलाहाबाद भेजने के निर्देश -

शासन द्वारा चुनाव से पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं को मनचाहे अर्न्‍तजनपदीय स्थानान्तरण कर श्रेय लेने के उददेश्‍य से गम्भीरता दिखाते हुए दिशा- निर्देश जारी किये गये है, जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा  अर्न्‍तजनपदीय  स्थानान्तरण हेतु आवेदन आनलाइन किया है, उनका वेरीफिकेश्‍ान आनलाइन उपलब्ध कराये गये पिन कोड के द्वारा किये जायेगें, इसमें यह भी सुविधा प्रदान की गइ है कि जिन अध्यापकों के आवेदन पत्र त्रुटिवष अपूर्ण/गलत भर गये है, उन्हें सुधार करने की सुविधा भी प्रदान की गइ है, साथ ही जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किसी कारणवष अपना आवेदन आनलाइन नहीं कर सके है, उनके द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन फार्म के आधार पर उनका फार्म कार्यालय द्वारा आनलाइन कर उसका प्रिन्ट निकालकर उसको परिषद कार्यालय भेजने के निर्देष है।
जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं के आवेदन पत्र आनलाइन सत्यापन होगें, केवल उन्हीं आवेदन पत्रों पर विचार किया जायेगा, साथ ही शासन द्वारा जनपद में रिकितयों की संख्या भी चाही गइ है, जिससे स्थानान्तरण करने में आसानी हो सके। 


टी0ई0टी0 परीक्षा 2013 पर वीडियो कान्‍फ्रेसिंग आज

निदेशक, राज्‍य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा जारी निर्देश के क्रम में टी0ई0टी0 परीक्षा 2013 की तैयारियों के सम्‍बन्‍ध में प्रदेश भर के जनपदों की आज दि0 22-06-2013 को वीडियो कान्‍फ्रेसिंग का आयोजन किया जायेगा। उक्‍त वीडियो कान्‍फ्रेसिंग में प्रत्‍येक जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिभाग करेगें। वीडियो कान्‍फ्रेसिंग के जरिये परीक्षा को सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किये जायेगें। प्रमुख बिन्‍दु इस प्रकार है -
1-परीक्षा केन्‍द्रों पर संसाधन,जल, प्रकाश आदि की स्थिति।
2-केन्‍द्र व्‍यवस्‍था व कक्षा निरीक्षकों का दायित्‍व। 
3-शान्ति व्‍यवस्‍था हेतु सुरक्षा व्‍यवस्‍था। 
4-प्रश्‍नपत्रों का रखरखाव तथा केन्‍द्र तक लाने ले जाने की व्‍यवस्‍था।
5-उत्‍तर पुस्तिकाओं को परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद तक ले जाने की व्‍यवस्‍था आदि।