Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Friday 31 May 2013

72825 बी0एड0/टी0ई0टी0 भर्ती इसी माह प्रारम्भ :


उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्‍त्रणाधीन संचालित प्रा0/उ0प्राथमिक विद्यालयों में अध्‍ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु यूनीफार्म का निर्धारण


अशंकालिक अनुदेशकों के चयन में अभ्‍यर्थी के शैक्षिक योग्‍यता के सत्‍यापन के सम्‍बन्‍ध में दिशा- निर्देश जारी -

डा0मीना शर्मा, अपर परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा जारी आदेश दि0 31-05-2013 के द्वारा अशंकालिक अनुदेशकों के चयन के सम्‍बन्‍ध में महत्‍वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये है, जारी निर्देश के अनुसार - 
1- कला शिक्षा के अन्‍तर्गत मा0 उच्‍च न्‍यायालय में योजित रिट याचिका संख्‍या 2615/2013 में पारित आदेश के क्रम में आई0जी0डी0 बाम्‍बे (महाराष्‍ट्र विश्‍वविद्यालय) प्रमाण पत्र को कला शिक्षा में अर्ह माना गया है, इन अभ्‍यर्थियों को काउन्‍सलिंग में शामिल करने के निर्देश जारी किये गये है। पूर्व में जारी निर्देश के अनुसार उक्‍त अभ्‍यर्थियों को अनर्ह माना गया था। 
2-अशंकालिक अनुदेशकों में जिन अभ्‍यर्थियों द्वारा जी0एम0जे0 विश्‍वविद्यालय, शिलांग मेघालय/ई0आई0आई0एल0एम0 विश्‍विद्यालय गंगटोक, सिक्किम से प्राप्‍त डिग्री/डिप्‍लोमा उत्‍तीर्ण किया है, उन अभ्‍यर्थियों को काउन्‍सलिंग से बाहर रखने के आदेश जारी किये गये है। जारी आदेश में अवगत कराया गया कि उक्‍त विश्‍वविद्यालय के खिलाफ जॉच कार्यवाही चल रही है, इस संस्‍था के कर्मचारी/रजिस्‍ट्रार आदि गिरफतार हो चुके है। उक्‍त संस्‍था को फर्जी घोषित किया गया है। 

मा0उच्‍च न्‍यायालय द्वारा बी0एड/टी0ई0टी0 के सम्‍बन्‍ध में आदेश जारी, बिना टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण किये शिक्षक नहीं बन सकता -

प्रदेश सरकार द्वारा चल रही बी0एड0/टी0ई0टी0 के सम्‍बन्‍ध में मा0 उच्‍च न्‍यायालय इलाहाबाद द्वारा आज 52 पेज का आर्डर जारी कर दिया गया है, जारी आदेश में मुख्‍य अशं इस प्रकार है - 
1- शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत कक्षा 01 से 05 तक के अर्न्‍तगत अधिसूचना दि0 23-08-2010 ( एन0सी0टी0ई0 के द्वारा जारी गाइड लाइन) के अनुसार शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्‍तीर्ण करना अनिवार्य है, बिना टी0ई0टी0/सी0टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण किये अभ्‍यर्थी शिक्षक नहीं बन सकता है।
2- एन0सी0टी0ई0 द्वारा जारी गाइड लाइन दि0 23-08-2010 के अनुसार शिक्षक अर्हता में किसी भी प्रकार की छूट मान्‍य न होगी, जारी गाइड लाइन में किसी भी प्रकार का परिवर्तन सम्‍भव  नहीं है। 
3- अधिसूचना दि0 23-08-2010 की धारा 05 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में श्री प्रभाकर सिंह के मामले में खण्‍ड पीठ के फैसले के निर्णय को अस्‍वीकृत एवं दि0 23-08-2010 की अधिसूचना की धारा 3(क) में निहित निर्देशों के अनुसार अभ्‍यर्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा से छूट नहीं प्रदान की जा सकती है।
लार्जर बेन्‍च द्वारा कहा गया कि इसी आर्डर के आधार पर कार्यवाही करेगीं। 
Hon’ble Sunil Ambwani,J.
Hon’ble A.P. Sahi,J.
Hon’ble P.K.S. Baghel,J.
The questions that have been therefore framed by us are answered as follows:-
1. The teacher eligibility test is an essential qualification that has to be possessed by every candidate who seeks appointment as a teacher of elementary education in Classes 1 to 5 as per the notification dated 23.8.2010 which notification is within the powers of the NCTE under Section 23(1) of the 2009 Act.
2. Clause 3(a) of the notification dated 23.8.2010 is an integral part of the notification and cannot be read in isolation so as to exempt such candidates who are described in the said clause to be possessed of qualifications from the teacher eligibility test.
3. We approve of the judgment of the division bench in Prabhakar Singh’s case to the extent of laying down the interpretation of the commencement of recruitment process under Clause 5 of the notification dated 23.8.2010 but we disapprove and overrule the ratio of the said decision in relation to grant of exemption and relaxation from teacher eligibility test to the candidates referred to in Clause 3 (a) of the notification dated 23.8.2010, and consequently, hold that the teacher eligibility test is compulsory for all candidates referred to in Clause 1 and Clause 3 (a).
Let the judgement be accordingly placed before the respective benches for appropriate orders.
Order Date: 31.05.2013
सम्‍पूर्ण आदेश पढ़ने के लिए लिंक करें - 



Thursday 30 May 2013

01 जुलाई को होगा नि-शुल्‍क पाठय पुस्‍तकों का वितरण -

प्राथमिक शिक्षा पर संवेदनशील होकर वर्तमान सत्र में बच्‍चों के लिए 01 जुलाई को नि-शुल्‍क पुस्‍तकें वितरण करने के आदेश जारी किये गये है। श्री सुनील कुमार, सचिव, उ0प्र0शासन, लखनऊ के आदेश दि0 29-05-2013 के क्रम में समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्‍यम से यह निर्देश जारी किये है कि समस्‍त परिषदीय विद्यालयों में अध्‍ययनरत बच्‍चों को नि-शुल्‍क पुस्‍तकों का वितरण 01 जुलाई को कर दिया जाये। उ0प्र0शासन का नि-शुल्‍क पाठय पुस्‍तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं का वितरण 01 जुलाई को उपलब्‍ध कराया जाना प्राथमिकता का बिन्‍दु है।  इस सम्‍बन्‍ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 20 जून तक पुस्‍तकों का सत्‍यापन कराने के निर्देश जारी किये है। नि-शुल्‍क पाठय पुस्‍तकों एवं कार्यपुस्तिकाओं का वितरण जनप्रति‍निधियों के माध्‍यम से कराया जायेगा। वास्‍तविक नामांकन की पूर्ण जिम्‍मेदारी प्रधानाध्‍यापक की होगी। लाभार्थियों की सूची का मिलान छात्रवृत्ति की सूची से किया जायेगा।

94 खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों के तवादले, 28 मई को जारी किये गये 13 आदेश-

श्री संजय सिन्‍हा, अपर शिक्षा निदेशक(बेसिक) उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 28 मई को उत्‍तर प्रदेश के लगभग 94 खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों के तबादला सूची जारी की गई है, इतने बड़े पैमाने पर पहली बार तबादला सूची जारी की गई है। शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा जारी 13 आदेशों के तहत यह तबादले जारी किये गये है। 

Wednesday 29 May 2013

जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद का अतिरिक्‍त प्रभार श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को -

श्री वासुदेव यादव, शिक्षानिदेशक(मा0) उ0प्र0 लखनउ के आदेश संख्‍या डी0ई0/353-64/2013-14 दि0 29 मई 2013 के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक फर्रूखाबाद का अतिरिक्‍त प्रभार श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया है। उक्‍त के सम्‍बन्‍ध में आपको अवगत कराना है कि मा0 मुख्‍यमन्‍त्री जी श्री अखिलेश यादव दि0 25-05-2013 को लैपटाप वितरण करने हेतु जनपद फर्रूखाबाद आये थे, कार्यक्रम में हुई अव्‍यवस्‍थाओं एवं अनुशासनहीनता को दृष्टिगत रखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक श्री नन्‍दलाल को निलम्बित कर दिया गया। उक्‍त  के क्रम में श्री भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिला विद्यालय निरीक्षक के पद का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। 

अपट्रान इण्डिया लिमिटेड के 75 कर्मचारियों का समायोजन बेसिक शिक्षा विभाग में -

श्री सुनील कुमार, प्रमुख सचिव, उ0प्र0शासन, लखनउ के आदेश संख्‍या 589(1)/79'2013 लखनउ, दि0 28-05-2013 के द्वारा अपट्रान इण्डिया लिमिटेड के 75 कर्मचारियों का समायोजन बेसिक शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। आपको अवगत कराना है कि अपट्रान इण्डिया लिमि0 के सभी इकाईयों , कन्‍सेलटेन्‍सी डिवीजन को छोड़कर अन्‍य सभी इकाइयों को बन्‍द किये जाने के नीतिगत निर्णय के उपरान्‍त सरप्‍लस हुए कार्मिक, जो विभिन्‍न विभागों/आयोगों आदि में संविदा अथवा वाडी शापिंग के आधार पर तैनात थे, उक्‍त कर्मचारियों में उ0प्र0 सभी के लिए शिक्षा परियोजना परि‍षद के अन्‍तर्गत प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अपट्रान इण्डिया लिमि0 के कर्मचारियो को बेसिक शिक्षा विभाग में उनकी शैक्षिक योग्‍यता को दृष्टिगत उनके नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा पात्र/उपर्युक्‍त पाये जाने पर बेसिक शिक्षा विभाग में रिक्‍त पदों के सापेक्ष  आमेलित/समायोजित किये जाने की श्री राज्‍य पाल महोदय द्वारा सहर्ष स्‍वीकृति प्रदान की गई है। 


Tuesday 28 May 2013

पदोन्नति को विकल्प मांगे

बीएसए भगवत पटेल ने प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला व विकलांग अध्यापकों से पदोन्नति को आवेदन मांगे हैं। इन्हें 30 मई को सुबह 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक बीएसए कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन वही अध्यापक दे सकेंगे जिनकी मूल नियुक्ति के पांच साल पूरे हो चुके हैं।

लार्जर बेन्च का नोटिफिकेशन जारी, बी0एड0/टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला 31 मई को -

मा0 उच्‍च न्‍यायालय इलाहाबाद हाईकोर्ट के कोर्ट नं0 29 में लार्जर बेन्च बी0एड0/टी0ई0टी0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की किस्मत का फैसला 31 मई को जारी किया जायेगा, इस हेतु नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस फैसले पर सभी अभ्यर्थियों की आंखे लगी हुई है,  आप अवगत ही है कि उ0प्र0शासन द्वारा 72827 प्रशिक्षु बी0एड0 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जो कि कई विवादों में घिरी रही है, उक्त विवादों के निस्तारण हेतु मा0 उच्च न्यायालय द्वारा लार्जर बेन्च में सभी विवादों को भेजा गया। सुनवाई पूर्ण होने के उपरान्त फैसला 31 मई को जारी होगा।
फैसला जो भी हो, सभी बेरोजगारों के हित में हो, यह हमारी आशा है। 


लेपटाप वितरण में हुई लापरवाही पर गिरी गाज, दो अध्‍यापक निलम्बित -

जनपद फर्रूखाबाद में दि0 25-05-2013 मुख्‍यमन्‍त्री श्री अखिलेश यादव जी के करकमलों में लेपटाप वितरण में हुई अनुशासनहीनता एवं लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने दो अध्‍यापकों को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है, निलम्बित अध्‍यापकों में श्री गंगेश शुक्‍ला, स0अ0, प्रा0वि0 बाबरपुर विकासक्षेत्र बढ़पुर एवं श्री संजय तिवारी, स0अ0 , क0प्रा0वि0 नबदिया, नगरक्षेत्र फर्रूखाबाद है। 
उक्‍त दोनो अध्‍यापकों पर लेपटाप वितरण में अनुशासनहीनता/लापरवाही का आरोप लगाया गया है। इनके द्वारा अपने पदीय दायित्‍वों का का निर्वाहन ठीक प्रकार से नहीं किया गया। इनके द्वारा लैपटाप वितरण में व्‍यवधान उत्‍पन्‍न करने का आरोप लगाया गया है। 

अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2013 दि0 27 व 28 जून को -


उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अर्न्‍तजनपदीय स्‍थानान्‍तरण के सम्‍बन्‍ध में गाइड लाइन--

 http://164.100.180.82/uptrt/main.aspx पर भरेंगे अपने फार्म
• केवल ऑनलाइन आवेदन होंगे स्वीकार
• नियुक्ति, पदोन्नति, वेतन खाता, पैन नंबर भरना अनिवार्य
• शिक्षक तीन जिलों का दे सकेगा विकल्प
• शिक्षक एक ही आवेदन भर सकेगा
• गलत आवेदन नहीं किए जाएंगे स्वीकार्य




दीन दयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय द्वारा बी0एड0 इन्‍ट्रेस परिणाम जारी -

DEEN DAYAL UPADHYAYA GORAKHPUR UNIVERSITY, GORAKHPUR

JOINT ENTRANCE EXAMINATION B. Ed.  -  2013 Result


Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University, Gorakhpur
Joint Entrance Examination B.Ed. - 2013 Result
 

         Please enter your Roll Number               

         Please enter Registration Number         
   
(Please Enter all the Eight digits of your Roll No. for example : 00000009 and Nine  digits of your Registration Number  for example : 999999999)
 

अशंकालिक अनुदेशकों की अन्तिम काउन्‍सलिंग का कटऑफ जारी -


Saturday 25 May 2013

पेड़ लगाओं और पृथ्‍वी को हरा-भरा बनाओं

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा जारी अपने आदेश में समस्‍त खण्‍ड शिक्षा अधिकारियो को अपने-2 विकासक्षेत्रों में 150-150 वृक्षों के रोपण किये जाने सम्‍बन्‍ध में निर्देश जारी किये है। 
जनपद फर्रूखाबाद में 650 वृक्षों को रोपित किये जाने का लक्ष्‍य है।

Friday 24 May 2013

मा0 मुख्‍यमन्‍त्री जी श्री अखिलेश यादव जी के जनपद आगमन पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हार्दिक अभिनन्‍दन -

मा0 मुख्‍यमन्‍त्री श्री अखिलेश यादवउ0प्र0शासन  विगत एक वर्ष प्रमुख उपलब्धियॉ 

1- जनपद में लगभग 400 महिला अध्‍यापिकाओं का अर्न्‍तजनपदीय स्‍थानान्‍तरण के माध्‍यम से  सुविधानुसार घर पहुचाना। 
2- बी0एड0/टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों के 400 पदों पर चयन की कार्यवाही गतिमान होना। 
3- जनपद के लगभग 3500 परिषदीय शिक्षकों/शिक्षिकाओं को ऑन लाइन पैमेन्‍ट से लाभान्वित करना। 
4- जनपद के कार्यरत 1800 शिक्षामित्रों को मानदेय भुगतान ऑनलाइन किये जाने की कार्यवाही गतिमान होना।
5-जनपद में 150 बी0टी0सी0/बि0बी0टी0सी0/उर्दू बी0टी0सी0 व टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियो  को सहायक अध्‍यापक बनाना साथ ही नवीन 150 पदों पर चयन की कार्यवाही गतिमान होना। 
3- जनपद में 366 पदों पर कला/शारीरिक शिक्षा/‍क़षि शिक्षा/कम्‍प्‍यूटर/ग़हविज्ञान  अर्हताधारियों को पू0मा0विद्यालयों में अशंकालिक अनुदेशकों के पदों पर पदस्‍थापना  की कार्यवाही।
3- जनपद के परिषदीय/सहायता प्राप्‍त विद्यालयों में अध्‍ययनरत लगभग 2,10,000 छात्र/छात्राओं को मिड डे मील योजना व उन्‍हे नि-शुल्‍क ड्रेस का वितरण करना। 
4- समेकित शिक्षा के अन्‍तर्गत विशिष्‍ट आवश्‍यकता वाले बच्‍चों की पहचान कर उन्‍हे मेडिकल असिसमेन्‍ट कैम्‍प की सहायता से मुख्‍य चिकित्‍साअधिकारी के माध्‍यम से विकलॉग  प्रमाण पत्र जारी करना तथा उसे विशिष्‍ट  उपकरण  उपलब्‍ध कराना।  साथ ही 10 माह के प्री-इन्‍टीग्रेशन कैम्‍प  आयोजित कर  बच्‍चों को शिक्षा की मुख्‍यधारा से जोड़ना । 
5- जनपद में संचालित 05 कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय बालिका योजना के द्वारा ड्राप आउट बालिकाओं एवं अपवंचित वर्ग की  बालिकाओं  को नि-शुल्‍क शिक्षा, नि-शुल्‍क ड्रेस, भोजन उपलब्‍ध कराना। 
6-सर्व शिक्षा योजनान्‍तर्गत बालिकाओं को आत्‍मविश्‍वास सम्‍बर्द्वन हेतु जूडो कराटे का प्रशिक्षण प्रदान करना।
7-व्‍यवसायिक शिक्षा के अन्‍तर्गत पू0मा0विद्यालयों में सिलाई-कढ़ाई, स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बर्द्वन, खाद्य एवं फल संरक्षण योजना से बालिकाओं को लाभान्वित करना। 
8-शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अन्‍तर्गत प्रत्‍येक बच्‍चे को शिक्षा की मुख्‍यधारा से जोड़ने हेतु हाउस होल्‍ड सर्वे व बाल गणना करना। 

9- जनपद में वर्ष 2011-12 के 128 प्राथमिक, 08 पू0माविद्यालयों का नवीन निर्माण करना
10- बच्‍चों की व्‍यवस्‍था हेतु 570 अतिरिक्‍त कक्षा कक्षों का निर्माण कराना। 

11-विद्यालयों की सुरक्षा को द़ष्टिगत रखते हुए 129 विद्यालयों में वाउण्‍ड्रीवाल का निर्माण कराना। 


           (भगवत पटेल)                                                                                              (पवन कुमार)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी                                                                                      जिलाधिकारी 
              फर्रूखाबाद                                                                                                    फर्रूखाबाद 

सीएम आज फर्रुखाबाद में छात्रों को लैपटॉप बांटेंगे

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को फर्रुखाबाद में 4,928 छात्रों को लैपटॉप बांटेंगे। कार्यक्रम में मंत्री शिव कुमार बेरिया, आलोक कुमार शाक्य, विजय बहादुर पाल, नरेंद्र सिंह यादव शामिल होंगे। सीएम पूर्वाह्न 10:40 से 12:10 तक क्रिश्चियन कालेज के मैदान पर लैपटॉप वितरण और सभा के बाद 12:45 पर कायमगंज में एक चाय पार्टी में शामिल होंगे।

अध्यापकों के अर्न्‍तजनपदीय स्थानान्तरण आन लाइन आवेदन दि0 28-05-2013 से शुरू -

  • अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु केवल वही अध्यापक अर्ह होंगे जिन्होंने कार्यरत जनपद में न्यूनतम तीन वर्ष की सेवा पूर्ण की है |
  • महिला व विकलांग अध्यापकों हेतु  कार्यरत जनपद में न्यूनतम एक वर्ष की सेवा होना आवश्यक है |
  • ऑनलाइन आवेदन संबंधी दिशा निर्देश, प्रक्रिया आदि वेबसाइट  http://164.100.180.82/uptrt/main.aspx पर डाले जायेंगे |
  • इसी वेबसाइट पर जाकर 28.05.13 को प्रातः 11 बजे से दिनांक 09.06.13 की रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

TEACHERS ONLINE TRANSFER LINK WEBSITE...

Thursday 23 May 2013

दि0 30-06-2013 को सेवानिवृत्‍त अध्‍यापकों के सेवानिवृत्‍त लाभों का वितरण कार्यक्रम शिक्षा निदेशक महोदय द्वारा -

सचिव, उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद द्वारा अपने जारी आदेश दि0 23-05-2013 के द्वारा जनपद के समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधि‍कारी को आदेश निर्गत किये है, कि जो अध्‍यापक दि0 30-06-2013 को सेवानिवृत्‍त हो रहे है, उनके सेवानिवृत्‍त लाभ यथा पेंशन, बीमा, जी0पी0एफ0 एवं अवशेष देयकों का भुगतान किया जाना है, उन सभी अध्‍यापकों की अभिलेख एवं स्‍वीकृतादेश तैयार कर लिये जाये। इनका भुगतान शिक्षा निदेशक, बेसिक महोदय के माध्‍यम से एक कार्यक्रम के अन्‍तर्गत वितरण कराया जायेगा। उक्‍त से सम्‍बन्धित समस्‍त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपनी तैयारी पूर्ण करते हुए शिक्षा निदेशक कार्यालय को सभी लाभान्वित अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं की सूचना उपलब्‍ध करावें। 

मा0मुख्‍यमन्‍त्री जी के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए बेसिक शिक्षा कार्यालय की छुटटी रदद़-

दिनॉंक 25-05-2013 को मा0 मुख्‍यमन्‍त्री श्री अखिलेश जी जनपद फर्रूखाबाद में लेपटाप वितरण करने आ रहे है, उक्‍त कार्यक्रम की व्‍यवस्‍थाओं को द़ृष्टिगत रखते हुए कार्यालय बेसिक शिक्षा दि0 24-05-2013 व 25-05-2013 विधिवत खुला रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार का अवकाश देय न होगा। 

Wednesday 22 May 2013

'प्रशिक्षित टीचरों को ही मिले पढ़ाने का अधिकार - सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि स्कूलों में पढ़ाने का अधिकार सिर्फ प्रशिक्षित टीचरों के पास ही है।
राज्य में बिना शैक्षिक योग्यता को आधार बनाए एड हॉक प्राइमरी टीचरों की भर्ती करने के मामले में सर्वोच्च अदालत ने गुजरात सरकार से जवाब तलब करते हुए यह टिप्पणी की।
जस्टिस बीएस चौहान और दीपक मिश्रा की बेंच ने इस तरह के सिस्टम पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह के कदम से पूरा शिक्षा तंत्र बर्बाद हो रहा है और इस प्रदूषित एप्रोच को किसी भी हालत में अनुमति नहीं दी जा सकती।
राज्य के प्राइमरी स्कूलों में ‘विद्या सहायक’ की नियुक्ति के मामले में गुजरात सरकार की याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर रही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से उन सभी नियमों की जानकारी मांगी है, जिसके तहत इन एड हॉक टीचरों की भर्ती की गई है।
साथ ही उसने स्थायी टीचरों और अस्थायी की विस्तृत जानकारी वाला तुलनात्मक चार्ट भी मांगा है, जिसमें उनकी शैक्षिक योग्यता और वेतन की जानकारी शामिल हो।

बेंच ने कहा, ‘प्रशिक्षित टीचरों द्वारा ही शिक्षा दी जानी चाहिए। आपको विद्या सहायक से संबंधित चयन प्रक्रिया, शैक्षिक योग्यता, कार्यकाल और अन्य जानकारी विस्तृत रूप से देनी होगी।’
सोमवार को हुई अंतिम सुनवाई में सर्वोच्च अदालत ने प्राइमरी स्कूलों में एड हॉक नियुक्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इस तरह की नीतियों से पूरा शिक्षा तंत्र और देश का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
बेंच ने कहा, ‘आप इस तरह की नीतियों को कैसे लागू कर सकते हैं जबकि भारतीय संविधान में अनुच्छेद-21ए मौजूद है। यह चौंकाने वाला है। यूपी में इस तरह की नियुक्तियां हो रही हैं। ये शिक्षा सहायक शिक्षा शत्रु हैं।’




Tuesday 21 May 2013

अंशकालिक अनुदेशकों को काउन्सलिंग हेतु अन्तिम मौका : -

परिषदीय उ0प्राथमिक विद्यालयों में अशंकालिक अनुदेशकों की काउन्सलिंग दि0 30-04-13 एवं 08-05-13 को कराई गई है, कतिपय जनपदों के अभ्यर्थियों द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय लखनउ में यह शिकायत दर्ज कराई है कि काउन्सलिंग हेतु जानकारी नहीं मिल सकी, जिस कारण वह काउन्सलिंग में प्रतिभाग नहीं कर सके। उक्त को दृषिटगत रखते हुए डा0 मीना शर्मा, अपर परियोजना निदेशक द्वारा अपने आदेश दि0 21-05-13 में अभ्यर्थियों को अन्‍ितम मौका प्रदान करते हुए दि0 31-05-2013 को काउन्सलिंग कराने के निर्देश जारी किये गये है, इनमें वह सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते है, जो प्रथम व द्वितीय काउन्सलिंग में अनुपस्‍िथति रहे तथा रिक्त पदों के सापेक्ष अन्य अभ्यर्थियों को  भी मौका मिलेगा। इस हेतु 04 जून तक आनलाइन नियुकित पत्र जारी करने के निर्देश भी है। तृतीय काउन्सलिंग हेतु कटआफ को दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया जायेगा।  

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मनित्रयों के निर्वाचन हेतु दि0 23-05-2013 का विशेष अवकाश


Monday 20 May 2013

शिक्षा के लिए घातक तदर्थ नियुक्तियां सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ये शिक्षा सहायक हैं या शिक्षा शत्रु


• कोर्ट ने ऐसी नियुक्तियों पर जताई नाराजगी
राज्यों में समुचित योग्यता के बगैर ही प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की तदर्थ नियुक्तियों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस तरह की नीतियां समूची शिक्षा व्यवस्था और देश के भविष्य को ही चौपट कर रही हैं।
जस्टिस बीएस चौहान और जस्टिस दीपक मिश्र की पीठ ने इस व्यवस्था से असहमति व्यक्त करते हुए जानना चाहा कि शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद इस नीति को कैसे आगे बढ़ाया जा सकेगा। पीठ ने गुजरात के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा सहायक की नियुक्ति से संबंधित मामले में राज्य सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि हम ऐसे शिक्षकों की योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे शिक्षकों की योग्यता और नियुक्तियों से संबंधित विवरण तैयार करने का राज्य सरकार को निर्देश देते हुए कहा कि संविधान के अनुच्छेद 21ए के अस्तित्व में आने के बाद आप इस तरह की नीति कैसे बना सकते हैं। इस तरह की नीति से अदालत भी आश्चर्यचकित है।
उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की नियुक्तियां की गई हैं। ये शिक्षा सहायक हैं या शिक्षा शत्रु हैं। अदालत ने कहा कि कई राज्यों में प्राथमिक शिक्षकों की तदर्थ नियुक्तियां की जा रही हैं और इसके लिए उन्हें नियमित शिक्षकों की तुलना में एक चौथाई कम वेतन मिलता है।पीठ ने कहा कि जब हमने अनुच्छेद 21ए पर अमल कर लिया है तो फिर क्या हम इस व्यवस्था को अनुमति दे सकते हैं? हमारी चिंता शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर है। बच्चों को दी जा रही शिक्षा के प्रति अदालत काफी गंभीर हैं। हम समुचित योग्यता नहीं रखने वालों को तदर्थ शिक्षक नियुक्त करके पूरी शिक्षा व्यवस्था को ही चौपट कर रहे हैं।

शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक सम्मानित


भीषण गर्मी में एक शीतगृह में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया।  मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
 इस दौरान भीषण गर्मी में पानी और पंखे की व्यवस्था न होने से प्रधानाध्यापक कश्मीर सिंह यादव की खंड शिक्षाधिकारी सुमित कुमार से नोकझोंक होने लगी।  
बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने शिक्षक शिक्षिकाओं को कर्तव्यनिष्ठा एवं समय पालन की शपथ दिलाई। शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता, विद्यालय के रखरखाव को दुरुस्त रखने को प्रेरित किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्लाक से चयनित पांच शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राजेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से बैनर लगाया गया। कई शिक्षक नेता कार्यक्रम को संबोधित करने की फिराक में रहे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल सका। शिक्षक अभिप्रेरण कार्यशाला में पेयजल व पंखों की समुचित व्यवस्था न होने से अध्यापक-अध्यापिकाएंगर्मी से बेहाल रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जुलाई से पहले ड्रेसें और किताबें आ जाएंगी। बीएसए ने अच्छा कार्य करने वाले शिक्षक राकेश कुमार, प्रहलाद सिंह, नीरजा बाथम, रिषी वर्मा, जबर सिंह, गुलफाम और सीमा पथरिया को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप शंखवार, बीईओ पोप सिंह, हेमलता, ज्ञानप्रकाश अवस्थी, डीसी एसएन मिश्र, सुनील कटियार, सह समन्वयक पियूष कटियार, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। 



अशंकालिक अनुदेशकों के नियुकित पत्र आनलाइन जारी होगें :-

अशंकालिक अनुदेशकों के नियुकित पत्र आन लाइन जारी किये जायेगें, इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों को 10 दिन के अन्दर कार्यभार ग्रहण करना होगा, नियुकित के साथ अनुदेशक का सर्विस कान्टेक्ट भराया जायेगा, जो 11 महीने के लिए रू0 7000 पर मान्य होगा। साथ ही उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी कराया जायेगा, यदि कोइ प्रमाण पत्र फर्जी/कूटरचित पाया जायेगा, तो उसकी संविदा समाप्त करते हुए उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। 
इस सम्बन्ध में राज्य परियोजना कार्यालय , लखनउ ने दि0 20.05.13 को दिशा निर्देश जारी कर दिये है। पूर्व की भाति डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से आनलार्इन नियुकित पत्र जारी किये जायेगें, इस सम्बन्ध में जारी दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी। आनलाइन कम्प्यूटर पर चयनित अनुदेशकों के सम्मुख डिस्पैच नम्बर व दिनांक सहित विधालय व विकासक्षेत्र का पूर्ण विवरण अंकित किया जायेगा, जिसे डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से सत्यापित करने के उपरान्त आनलाइन प्राप्त किये जायेगें, चयनित अनुदेशकों को 01 जुलाइ से अपना कार्य प्रारम्भ करना होगा।  

Sunday 19 May 2013

मा0मुख्यमन्त्री के सम्भावित दौरे में 500 शिक्षकों की लगेगी डयूटी-


25 मई को मुख्यमंत्री क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान पर छात्र.छात्राओं को लैपटाप बांटने आ रहे हैं, जिसको दृषिटगत रखते हुए प्रशासन द्वारा कम से कम 500 शिक्षकों की सूची चाही गइ है, जिन्हें व्यवस्थाओं में  लगाया जा सकता है। जिला विधालय निरीक्षक श्री नन्दलाल द्वारा उक्त कार्यक्रम को सफल करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों की सूची मागी है। 

उ0प्र0शासन द्वारा लैपटाप वितरण सम्बन्धी पूर्ण जानकारी के लिए बेवसाइट संचालित की जा रही है, जिसमें लाभार्थी नामवार व विधालयवार सूची को देख सकते है :-
बेवसाइट के लिए लिंक करें -  
http://uplaptop-tabletdistribution.in/portal/uplc/Home/Search+Beneficiary/BeneficiarySearchPortletWindow?action=e&windowstate=normal&javax.faces.portletbridge.STATE_ID=600969e9-d5ea-4f1a-b1b3-2064695bd2b1%3Aview%3Ad6e94316-b1f1-441a-b58a-f2d83285863c&mode=view

लो हो गई छुटिटयॉ, आ गया खेलने, घूमने का मौसम -


छुट्टी आई, खुशियां लाई
छुट्टी आई, छुट्टी आई,
और बहुत सी खुशियां लाई।
टीना, मीना, झीना आईं,
मिलकर खाई खूब मिठाई।
उन्होंने मिलकर खेले खेल।
टीना-मीना हो गईं फेल।
छुट्टी आई, छुट्टी आई,
किट्टू-बिट्टू में हुई लड़ाई,
मम्मी ने की खूब पिटाई।
छुट्टी आई, छुट्टी आई,
बंटी-बबली गए ननिहाल,
गर्मी ने कर दिया बेहाल।
मिलकर वे गए पिक्चरहॉल,
स्नेह पाकर हुए निहाल।

मुख्यमंत्री के 25 के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू -

25 मई को मा0 मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव और श्री मुलायम सिंह का जनपद में कार्यक्रम प्रस्तावित है।  सूबे के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के 25 मई के संभावित दौरे को लेकर क्रिश्चियन इंटर कालेज में तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट और पीडब्लूडी के एई ने मौके पर पहुंचकर मैदान का निरीक्षण किया और नापजोख कराई। सफाई कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था करने के लिए कहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक उनका जिला मुख्यालय पर लिखित में कोई कार्यक्रम नहीं आया है।
25 मई को मुख्यमंत्री क्रिश्चियन इंटर कालेज के मैदान पर छात्र-छात्राओं को लैपटाप बांटने आ रहे हैं। उनका संकिसा में भी दौरा निर्धारित है। वह संकिसा में बुद्ध पूर्णिमा समारोह में शिरकत करने के साथ ही शहर के क्रिश्चियन कालेज में लैपटाप वितरित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इन्हें व्यवस्थाओं का भी बंटवारा भी कर दिया गया। यह काम देर शाम तक कलेक्ट्रेट में चलता रहा। एडीएम केके सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

Saturday 18 May 2013

माध्यमिक शिक्षकों को भी ई-पेमेंट से वेतन

वेतन भुगतान के मामले में माध्यमिक शिक्षकों की प्रबंध तंत्र पर निर्भरता अब सीमिति होने जा रही है। परिषदीय अध्यापकों की तरह माध्यमिक में भी ई-पेमेंट से सीधे शिक्षकों के बैंक खातों में वेतन भुगतान की कार्रवाई शुरू हो गई है।
प्रमुख सचिव सुनील कुमार के इस संबंध में निर्देश प्राप्त हो गए हैं। अब समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों द्वारा एनआईसी/ यूपी डेस्को द्वारा विकसित पैकेज पर वेतन बिल तैयार किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल व वित्त एवं लेखाधिकारी जैन बाबू कुशवाहा ने बताया कि शासनादेश के अनुक्रम में कार्रवाई की जाएगी। एक हजार शिक्षक लाभांवित होंगे।



मुख्य विकास अधिकारी श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कार्यभार सम्भाला

मुख्य विकास अधिकारी श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंच कार्यभार संभाल लिया। वह इससे पहले लखनऊ में राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल योजना में ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर तैनात थे। उनकी पहली तैनाती बरेली के ब्लाक मरोरी खेड़ा में बीडीओ के पद पर हुई थी। वह बदायूं, मैनपुरी, लखनऊ में बीडीओ रहे। इसके बाद डीडीओ बाराबंकी रहे। उन्होंने बताया कि लोहिया गांव में विकास कार्यो के साथ शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में पारदर्शिता से काम कराना उद्देश्य है।


पदोन्‍नति के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश जारी -

श्री भगवत पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज दि0 18-05-2013 को अध्‍यापक/अध्‍यापिकाओं के पदोन्‍नति, स्‍थानान्‍तरण एवं समायोजन के सम्‍बन्‍ध में निर्देश जारी किये है, इस सम्‍बन्‍ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद द्वारा महिला व पुरूष सवंर्ग सहायक अध्‍यापक प्रा0वि0 एवं प्रधानाध्‍यापक, प्राथमिक एवं सहायक अध्‍यापक पू0मा0विद्यालय की मिश्रित सूची खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्‍ध करा दी गई है, सम्‍बनिधत खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर अवगत कराया गया कि वरिष्‍ठता सूची ब्‍लाक संसाधन केन्‍द्र पर चस्‍पा कर, कोई भी आपत्ति हो उसे निराकरण करते हुए दि0 23-05-2013 तक अधोहस्‍ताक्षरी कार्यालय में प्रस्‍तुत करें ताकि दि0 31 मई 2013 तक पदोन्‍नति कार्यवाही सम्‍पन्‍न की जा सके। 
साथ ही खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह एक प्रमाण पत्र दें कि वरिष्‍ठता सूची में कोई नाम छूटा नहीं है एवं समस्‍त प्रविष्‍टि‍यां सही है।  

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कार्यरत स्‍टाफ के सम्‍बन्‍ध में परियोजना निदेशक ने अपने पूर्व जारी आदेशों को निरस्‍त किया -

राज्‍य परियोजना निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय लखनउ ने अपने पत्र दि0 12-10-2012 एवं 12-02-2013 को जारी आदेशों को अतिक्रमित कर दिया है। दि0 12-10-2012 को कस्‍तूरबा गॉधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत स्‍टाफ की संविदा समाप्‍त करने में बिना परियोजना निदेशक की अनुमति से समाप्‍त नहीं की जा सकती है तथा दि0 12-02-2013 में नवीनीकरण प्रक्रिया को समाप्‍त कर स्‍वत- नवीनीकरण प्रक्रिया लागू की गई थी।  
जारी आदेश में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों की सेवा अब बेसिक शिक्षा अधिकारी मनमाने ढंग से समाप्त नहीं कर सकेंगे। सेवा समाप्त करने का कारण तो बताना ही होगा साथ में संबंधित कार्मिक को पक्ष रखने का पूरा मौका भी दिया जाएगा। इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान की अपर परियोजना निदेशक डॉ मीना शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। संविदा का नवीनीकरण 30 मई तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगा, ताकि ग्रीष्मकालीन शिविर तथा नए सत्र में परेशानी न हो।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल न जाने वाली लड़कियों को कक्षा 6 से 8 तक की मुफ्त शिक्षा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोले गए हैं। प्रत्येक स्कूलों में 100-100 लड़कियों को शिक्षा देने के साथ रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था है। स्कूलों के संचालन और पढ़ाई के लिए संविदा के आधार पर शिक्षकों, कर्मियों व वार्डन को रखा जाता है। संविदा का कार्यकाल 11 माह 29 दिन का होता है। इसके बाद
अच्छा कार्य करने वालों का स्वत: नवीनीकरण करने की व्यवस्था है।
इस संबंध में पूर्व में आदेश जारी है। इसके बाद भी बीएसए बिना कारण संविदा समाप्त कर देते हैं। इसलिए नई व्यवस्था लागू की गई है, ताकि कोर्ट-कचहरी के चक्कर न लगाने पड़े। बीएसए को भेजे निर्देश के अनुसार, सेवा अनुबंध में यह प्रावधान होगा कि सेवाएं ठीक न होने पर एक माह की नोटिस पर उसे हटाया जाएगा। वित्तीय अनियमितता व गंभीर अनुशासनहीनता की स्थिति में सेवा समाप्त करने से पहले
जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी।


कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन -

राज्‍य परियोजना निदेशक द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जनपद बलिया, झॉसी, मेरठ, इलाहाबाद, एटा सिद्वार्थनगर, राय बरेली, बस्‍ती, महाराजगंज, चन्‍दौली, इटावा, प्रतापगढ़, लखनउ, हरदोई के  कस्‍तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन  दि0 27 मई से 01 जून 2013 तक लखनउ में आयोजित किया जायेगा। जिसमें चयनित सन्‍दर्भदाताओं को प्रतिभाग किये जाने के निर्देश है। 


Thursday 16 May 2013

'ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती अजमेरी' के उर्स का सार्वजानिक अवकाश घोषित!

प्रदेश सरकार ने 'ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती अजमेरी' के उर्स के दिन सरकारी छुटटी का एलान किया गया है, उ0प्र0सरकार के सार्वजनिक अवकाशों की सूची में सम्मिलित  कर लिया गया है, उक्‍त के क्रम में जनपद के समस्‍त बेसिक/सहायता प्राप्‍त की दिनॉक 17 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 


हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार बी0टी0सी0/बी0एड0/वि0बी0टी0सी0 कर रहे अभ्‍यर्थियों के लिए टी0ई0टी0 ऑन लाइन आवेदन करने के लिए अन्तिम ति‍थि 27-05-2013




HELPLINE