जनपद फर्रूखाबाद में कार्यरत 1869 शिक्षामिञों के दिसम्बर 2012 व जनवरी 2012 की अवधि का मानदेय प्राप्त हो चुका है, जिसको विद्यालय के ग्राम शिक्षा समितियों में भेजने हेतु निर्देशित किया गया है1 उक्त के सम्बन्ध में जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को संसोधित बिल बनाने हेतु सूचित किया जाता है, ताकि विद्यालयों में अतिशीघ्र भेजा जा सके1
Breaking News -
सोमवार, 17 दिसंबर 2012
बी0टी0सी0/वि0बी0टी0सी0 एवं उर्दू प्रशिक्षुओं के लिए
सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परषिद इलाहाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 15/12/2012 द्वारा यह निर्देश दिये गये है कि जिन प्रशिक्षुओं की काउन्सलिंग 08-12-2012 एवं 14-12-2012 को पूर्ण हो चुकी है, उन प्रशिक्षुओं के मूल अभिलेखों के सत्यापन की कार्यवाही एवं चिकित्सीय परीक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये1 तदपरान्त निर्धारित तिथि तक नियुक्ति एवं तैनाती की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें1
इस हेतु जनपद फर्रूखाबाद में चिकित्सीय प्रमाण पञ जमा करने हेतु दि0 27-12-2012 निधार्रित की गई है1 अभ्यर्थी कार्यालय समय में उपस्थित होकर प्रमाण पञ जमा कर सकते है1
इस हेतु जनपद फर्रूखाबाद में चिकित्सीय प्रमाण पञ जमा करने हेतु दि0 27-12-2012 निधार्रित की गई है1 अभ्यर्थी कार्यालय समय में उपस्थित होकर प्रमाण पञ जमा कर सकते है1
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)