Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Thursday 31 October 2013

सभी विद्यालयों द्वारा कक्षा 01 से 05 तथा कक्षा 06 से 08 तक की सूचनाऍ यू-डायस कैप्‍चर फार्मेट पर उपलब्‍ध कराने के सम्‍बन्‍ध में -



एक बनेंगे नेक बनेंगे का नारा गूंजा, इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर रैली का आयोजन-

दि0 31-10-2013 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर फतेहगढ़ स्टेडियम से निकाली गयी रैली में बच्चों ने एक बनेंगे, नेक बनेंगे तथा हम सब मिलकर रहेंगे के नारे लगाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चों ने इंदिरा गांधी व सरदार पटेल अमर रहें के भी नारे लगाए। नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, जिला व्‍यायाम शिक्षक कामिनी कौशल, चमन शुक्ला, संजीव कटियार, प्रदीप यादव भी रहे। नवदिया नरेंद्र सरीन, पुलिस लाइन व रंग शाहजान स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए।

बेसिक शिक्षा परिषद के स्‍तर से आवटिंत धनराशि का समय से उपभोग एवं कोई भी दावा लम्बित न रहने के सम्‍बन्‍ध में -



मध्‍यान्‍ह भोजन योजनान्‍तर्गत कार्यरत सिस्‍टम एनालिस्‍ट/समन्‍वयक/कम्‍प्‍यूटर आपरेटर की मानदेय वृद्वि, साथ में मिलेगा 01 माह के बराबर मिलेगी चिकित्‍सीय प्रतिपूर्ति -



बेसिक शिक्षा परिषद के नियन्‍त्रणाधीन परिषदीय विद्यालयों में नरक चतुर्दशी के उपलक्ष्‍य में दि0 02-11-2013 का अवकाश घोषित -


खण्‍ड शिक्षा अधिकारी, विकासक्षेत्र शमसाबाद का चार्ज श्री सुनील कटियार, जिला समन्‍वयक(बालिका शिक्षा) को -

श्री नरेन्‍द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 31-10-2013 के द्वारा विकासक्षेत्र शमसाबाद के खण्‍ड शिक्षा अधिकारी का चार्ज  श्री सुनील कटियार, जिला समन्‍वयक (बालिका शिक्षा) सर्व शिक्षा अभियान को सौंपा गया है।  
अवगत कराना है कि जनपद में विगत माह दो खण्‍ड शिक्षा अधिकारियों का तबादला हो जाने के कारण विकासक्षेत्र रिक्‍त है, खण्‍ड शिक्षा अधिकारी की कमी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में दो जिला समन्‍वयकों को खण्‍ड शिक्षा अधिकारी के पद का पदभार दिया गया है।