Breaking News -
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2013
एक बनेंगे नेक बनेंगे का नारा गूंजा, इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर रैली का आयोजन-
दि0 31-10-2013 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर फतेहगढ़ स्टेडियम से निकाली गयी रैली में बच्चों ने एक बनेंगे, नेक बनेंगे तथा हम सब मिलकर रहेंगे के नारे लगाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चों ने इंदिरा गांधी व सरदार पटेल अमर रहें के भी नारे लगाए। नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक कामिनी कौशल, चमन शुक्ला, संजीव कटियार, प्रदीप यादव भी रहे। नवदिया नरेंद्र सरीन, पुलिस लाइन व रंग शाहजान स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए।


खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासक्षेत्र शमसाबाद का चार्ज श्री सुनील कटियार, जिला समन्वयक(बालिका शिक्षा) को -
श्री नरेन्द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 31-10-2013 के द्वारा विकासक्षेत्र शमसाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी का चार्ज श्री सुनील कटियार, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) सर्व शिक्षा अभियान को सौंपा गया है।
अवगत कराना है कि जनपद में विगत माह दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों का तबादला हो जाने के कारण विकासक्षेत्र रिक्त है, खण्ड शिक्षा अधिकारी की कमी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में दो जिला समन्वयकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद का पदभार दिया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
