Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Tuesday 2 July 2013

लाखो शिक्षामित्रो के अरमानो पर फिर पानी , बिना टीईटी नही होंगे नियमित

मानव विकास मंत्रालय का झटका | परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए मिली 31  मार्च 2015 तक की मोहलत 
नई दिल्ली |
नियमित शिक्षक होने की उम्मीद लगाये, बैठे देश भर के लाखो शिक्षामित्रों के अस्थायी गुजारे पर पर ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तलवार लटक गयी है| मंत्रालय ने साफ किया है, कि बिना टीईटी पास किये ऐसे शिक्षक 31 मार्च 2015 के बाद शिक्षण कार्य में नही रह पाएंगे | बताते चले कि यूपी, बिहार समेत करीब दर्जन भर राज्यों में योग्य शिक्षकों की अनुपलब्धता को देखते हुए शिक्षामित्रो व अस्थायी शिक्षको की भर्ती की गयी है | बताया जाता है कि देश भर में ऐसे शिक्षकों की संख्या छह लाख से उपर है | ये अस्थायी शिक्षक राज्य सरकारों पर नियमित शिक्षक बनाने का दबाव भी बनाये हुए हैं | विकास यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री को शिक्षा मित्रो का बड़ा विरोध भी झेलना भी पड़ा है | यूपी में इस मांग को लेकर लखनऊ में बड़े बड़े आन्दोलन हुए |
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 31 मार्च 2015 के बाद किसी भी ऐसे शिक्षकों की तैनाती नही रह जायेगी |इस फरमान के बाद शिक्षा मित्रों को टीईटी और शिक्षण प्रक्षिक्षण से राहत पाने की उम्मीदे ख़त्म हो गयी हैं | मंत्रालय के मुताबिक अगर ये स्थायीकरण चाहते हैं तो उन्हें दो वर्षो के भीतर अनिवार्य रूप से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड ) का प्रशिक्षण और टीईटी पास करनी होगी | जानकारी के मुताबिक कई राज्यों ने शिक्षा मित्रों को टीईटी से राहत देने के बारे में सरकार से दिशा निर्देश मांगे थे , जिसमे मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने छूट से इनकार कर दिया है ।
अशंकालिक अनुदेशकों को लग सकता है झटका -
प्रदेश में शासन द्वारा 41000 अंशकालिक अनुदेशकों की जूनियर हाईस्‍कूलों में भर्ती कर जहॉ बिना बी0टी0सी0/बी0एड व टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण किये अभ्‍यर्थियों को रू0 7000/- मानेदय देकर तोहफा दिया है, वहीं उनके भविष्‍य को लेकर प्रश्‍न चिन्‍ह लगने लगे है। आज लगभग पौने दो लाख शिक्षामित्र जहॉ शिक्षक बनने के सपने देख रहे है, और उन्‍हें हर तरह से सघर्ष करना पड् रहा है, परन्‍तु उनके शिक्षक बनने के लिए हाईकोर्ट एवं एन0सी0टी0ई0 ने भी टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण की अनिवार्यता की मोहर लगा दी है, केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 31 मार्च 2015 के बाद किसी भी ऐसे शिक्षकों की तैनाती नही रह जायेगी | ऐसे में देखना होगा कि अंशकालिक अनुदेशक जो कई सपने सजोयें शिक्षक बनने की तलाश में भर्ती हुए है, उनका भविष्‍य  कैसा होगा, यह तो आने वाला वक्‍त ही बतायेगा। 


उत्‍तर प्रदेश भारत स्‍काउटस और गाइडस द्वारा आर्गनाइजर कोर्स, बैज निरीक्षक/परीक्षक कोर्स एवं ट्रेनिंग काउन्‍सलर कोर्स के आयोजन के सम्‍बन्‍ध में दिशा निर्देश जारी-



श्री महेन्‍द्र प्रसाद, खण्‍ड शिक्षा अधिकारी देवरिया से जनपद कन्‍नौज में स्‍थानान्‍तरण -


श्री सुनील कुमार आर्या, जिला समन्‍वयक(सामु0सह0) के मूल विभाग में प्रत्‍यावर्तित करने के निर्देश जारी -

अमृता सोनी, निदेशक, राज्‍य परियोजना कार्यालय, लखनउ ने अपने आदेश दि0 28 जून को जारी आदेश में जनपद फर्रूखाबाद के सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत श्री सुनील कुमार आर्या, जिला समन्‍वयक (सामु0सह0) को अपने मूल विभाग माध्‍यमिक शिक्षा में प्रत्‍यावर्तित करने के निर्देश जारी कर दिये है। श्री आर्या जनपद फर्रूखाबाद के सर्व शिक्षा अभियान में अस्‍थाई सृजित पद  जिला समन्‍वयक(सामु0सह0)  के पद पर कार्यरत है।