Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Sunday 17 March 2013

स्कूल चलो अभियान 15 अप्रैल से प्रारम्‍भ

  • मुख्य सचिव ने सभी डीएम को भेजा पत्र
  • कक्षा एक व छह में प्रवेश की प्रक्रिया 31 मई तक किये जाने के निर्देश
  •  कक्षोन्नति पाने वाले बच्चों के नाम भी 31 मई तक लिखे जाएंगे।
प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त प्रवेश देने के लिए 15 अप्रैल से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान के दौरान स्कूल न जाने वाले बच्चों को चिह्नित करते हुए उन्हें उम्र के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है।

स्कूल चलो अभियान के दौरान शिक्षक व शिक्षा मित्र घर-घर जाकर बच्चों के अभिभावकों से मिलेंगे और 6 से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाएंगे। अभियान शुरू करने से पहले विद्यालय प्रबंध समिति के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से पांच वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों की सूची ली जाएगी। घर-घर संपर्क के दौरान उसके बाहर इसकी तारीख अंकित की जाएगी। प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 2, 3, 4 व 5 में प्रोन्नत पाने वाले बच्चों का नाम 31 मई तक कक्षावार लिखे जाएंगे। उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 7 व 8 के बच्चों के नाम भी इसी तरह 31 मई तक लिखे जाएंगे। कक्षा एक व छह में प्रवेश की प्रक्रिया 31 मई तक पूरी की जाएगी और 1 जुलाई से पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी।