Breaking News -
शनिवार, 29 जून 2013
UPTET 2013 की Answer Sheet जारी, किसी तथ्य को प्रकाश में लाने के लिए ई-मेल करे -
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2013 की विभिन्न स्तर पर हुई परीक्षाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न्पुस्तिकाओं के चारों सीरीज़ की उत्तर माला http://upbasiceduboard.gov.in/Aaswersheet.htm पर उपलब्ध है | इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट पर उपलब्ध उत्तर माला के क्रम में यदि कोई तथ्य संज्ञान में लाना चाहते हैं तो वे दिनांक 03.07.2013 सायं 6 बजे तक विभाग की ई-मेल आई डी secretarypnp.up@gmail.com, siseup.alld@gmail.com के माध्यम से संज्ञान में ला सकते हैं| दिनांक 03.07.2013 के उपरान्त इस सम्बन्ध में कोई भी तथ्य संज्ञान में नहीं लिया जायेगा | व्यक्तिगत, पत्राचार, एवं मोबाइल आदि किसी अन्य माध्यम से इस सम्बन्ध में कोई भी तथ्य संज्ञान में नहीं लिये जायेंगे |
सेवानिवृत्त अध्यापकों के जी0पी0एफ0 की चेक का वितरण दि0 30-06-2013 को
शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में परिषदीय शिक्षक जो दि0 30-06-2013 को सेवानिवृत्त हो रहे है, उनके जी0पी0एफ0 की चेकों का वितरण दि0 30-06-2013 को राजकीय बालिका इण्टर कालेज, फतेहगढ. फर्रूखाबाद में किया जायेगा, उक्त वितरण समारोह के मुख्य अतिथि - मा0 श्री नरेन्द्र सिंह यादव, राज्य मन्त्री, उ0प्र0 शासन, होमगार्ड, प्रान्तीय रक्षक दल एवं व्यवसायिक शिक्षा एवं मा0 श्री विजय बहादुर पाल, राज्य मन्त्री उ0प्र0 शासन, माध्यमिक शिक्षा होगें, जनपद फर्रूखाबाद में कुल 156 परषिदीय अध्यापक सेवा से निवृत्त हो रहे है| लगभग एक सैकड़ा अध्यापकों के जी0पी0एफ0 की चेकें तैयार है, जिनका वितरण किया जायेगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)


.jpg-675x550.jpg)