Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Saturday 2 February 2013

बी0एड/टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों के आवेदन सूची में कमियॉ ही कमियॉं


जनपद फर्रूखाबाद में बी0एड एवं टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण 400 अभ्‍यर्थियों की काउन्‍सलिंग के लिए सूची जारी की जा चुकी है, उक्‍त सूची का गहन परीक्षण किया गया है, उक्‍त सूची में उपलब्‍ध आकडों, पूर्णांक/प्राप्‍तांक का अध्‍ययन किया गया, जिससे प्रथम द़ष्‍टया 48 अभ्यर्थियों को संदिग्‍धता में रखा गया है, संदिग्‍ध अभ्‍यर्थियों का विवरण निम्‍नवत है
1-     07 फार्म ऐसे है, जिनके नाम गलत है या विकलॉगता की श्रेणी में भरे गये है, जो सामान्‍य सूची में दर्ज है, अंकित सूचनाऍ फर्जी प्रतीत होती है1
2-     03 अभ्‍यर्थी ऐसे है, जिनके नाम डबल अंकित किये गये है1
3-     38 आवेदन ऐसे है, जिनके पूर्णाकं प्राप्‍तांक के बराबर है या अधिक है, जो पूर्णतया संदिग्‍ध है1

सूची का अवलोकन करने से प्रतीत होता है कि अधिकांश फर्जी आवेदन सामान्‍य कैटेगरी में पाये गये है, ऐसा प्रतीत होता है कि रैंक बढाने के उददेश्‍य से यह आवेदन भरे गये है1

नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यू-डायस प्रशिक्षण दि0 02-02-2013


सर्व शिक्षा अभियान के अन्‍तर्गत कक्षा 1-5, कक्षा 6-8 तथा कक्षा 9-12 के सभी विद्यालयों/कालेजों की सूचनाऍ डायस डाटा कैप्‍चर फार्मेट के माध्‍यम से संकलन हेतु आज दि0 02-02-2013 को नगर शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद के यू0ई0आर0सी0 कार्यालय में समस्‍त प्रधानाध्‍यापकों का प्रशिक्षण दिया गया,  नि-शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 38 के अनुसार उत्‍तर प्रदेश नि-शुल्‍क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधनियम नियमावली 2011 स्‍थापित की जा चुकी है, जिसके परिप्रेक्ष्‍य में सभी मान्‍यता प्राप्‍त/सहायता प्राप्‍त/गैर सहायता प्राप्‍त/सरकारी व आई0सी0एस00/सी0बी0एस0ई से मान्‍यता प्राप्‍त विद्यालयों द्वारा जिला सूचना शैक्षिक प्रणाली डायस की सूचना नि‍र्धारित डाटा कैप्‍चर फार्मेट  के अन्‍तर्गत विद्यालय के भौतिक एवं वित्‍तीय,  समस्‍त प्रकार के संसाधन जैसे, एस0एम0सी0 का गठन, हैण्‍डपम्‍प, शौचालय, चाहरदीवारी, छाञ नामांकन(आयुवार, जातिवार, माध्‍यमवार), विद्यालय में कार्यरत स्‍टाफ का पूर्ण विवरण, विगत वर्षो सर्व शिक्षा अभियान के लाभान्वित बच्‍चों का विवरण, विगत वर्ष के एम0डी0एम0 का  पूर्ण विवरण, विशिष्‍ट आवश्‍यकता वाले बच्‍चों के सम्‍बन्‍ध में विवरण आदि भरे जायेगें
उक्‍त प्रपञ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों में शासना द्वारा नि‍र्धारित गाइडलाइन के अनुसार 25 प्रतिशत गरीब व निर्बल बच्‍चों के नामांकन  पर भी सूचना चाही गई है, तदनुसार शासन द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है

समस्‍त प्रधानाध्‍यापकों को निर्देश जारी किये गये है कि वह जनपद से प्रपञों को भरकर तीन दिवस के अन्‍दर उपलब्‍ध करायेगेंा समस्‍त प्रदत्‍त प्रपञों की सम्‍पूर्ण चेंकिग का कार्य कम्‍प्‍यूटर आपरेटर/लेखाकार व मास्‍टर टे्नर द्वारा किया जायेगा1 चेंकिग के उपरान्‍त उक्‍त पञ पर नगर शिक्षा अधिकारी के हस्‍ताक्षरोपरान्‍त कार्यालय में अविलम्‍ब जमा करना सुनिश्चित करेगें

बैठक में श्री प्रवीन कुमार शुक्‍ला नगर शिक्षा अधिकारी व श्री क़पा शंकर यादव,मास्‍टर ट्रेनर द्वारा प्रति‍भाग किया गया1 उक्‍त प्रशिक्षण में प्रपञों को बारीकी से श्री पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा, 0एम0आई0एस0प्रभारी द्वारा समझाया गया, साथ ही समस्‍त कार्यवाही तीन दिन में पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये1


जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा कक्षा 09-12 तक के विद्यालयों को राजकीय बालिका इण्‍टर कालेज, फतेहगढ में यू-डायस प्रशिक्षण देते हुए श्री पुरूषोत्‍तम सिंह वर्मा, ई0एम0आई0एस0प्रभारी





नवीन अनदेशकों की भर्ती के सम्‍बन्‍ध में


अनुदेशकों की भर्ती का शासनादेश जारी 393 पदों के लिए 25 को विज्ञापन, 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन

  • 100 से अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में 3-3- अनुदेशक तैनात होंगे

आवेदन शुल्क
  • एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए
  • अन्य के लिए आवेदन शुल्क 200 रूपए
  • विकलांग शुल्क से मुक्त रहेंगे
चयन प्रक्रिया का कार्यक्रम
  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 25 फरवरी
  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि 25 मार्च
  • काउन्सिलिंग की तिथि 30 अप्रेल
  • चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती 1 जुलाई को
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा और कार्य शिक्षा की पढ़ाई के लिए 41,307
अनुदेशकों (अंशकालिक) की भर्ती होगी। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके लिए 25 फरवरी को जिलास्तर पर विज्ञापन
प्रकाशित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती और प्रशिक्षण प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर अनुदेशकों को नए
शिक्षा सत्र के पहले दिन एक जुलाई को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। शासन ने इस भर्ती के संबंध में पिछले साल तीन अक्तूबर
2012 को जारी विज्ञापन भी निरस्त कर दिया है।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार 100 से अधिक छात्र संख्या वाले प्रदेश के13769 उच्च प्राथमिक
 स्कूलों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्य शिक्षा के लिए एक-एक अनुदेशक की तैनाती होगी। अनुदेशक कक्षा छह से आठ
तक के विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। इनकी तैनाती 7 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय के आधार पर 11 महीने के लिए की जाएगी। जिलास्तर पर प्राचार्य
डायट की अध्यक्षता वाली चयन समिति अनुदेशकों का चयन करेगी और डीएम के अनुमोदन के बाद तैनाती होगी। तैनाती के पहले अनुदेशकों को
डायट में पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 21 से 35 आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। हालांकि एससी, एसटी व ओबीसी को
अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने जिले में ही आवेदन कर सकेंगे।
  • आसान नहीं होगा अनुदेशकों को हटाना
  • समयबद्ध ऑनलाइन मानदेय भुगतान व नवीनीकरण का स्पष्ट प्रावधान है
सम्‍पूर्ण शासनादेश के लिए लिंक करें - 
http://bsafarrukhabad2.blogspot.in/2013/02/blog-post.html