शिक्षा निदेशक(बेसिक) उ0प्र0 लखनउ द्वारा अपने आदेश दि0 15-10-2012 के क्रम में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के अन्तर्गत जिला स्काउट मास्टर/जिला गाइड कैप्टन की कार्यशाला दिनॉंक 20-10-2012 से 21-10-2012 तक स्थान - उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक् केन्द्र 17 कटरा रोड, मम्फोर्डगंज, इलाहाबाद में आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी प्रतिभागियों को डे्स कोड में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना है, प्रतिभागी जनपद में बेसिक विद्यालयों की पंजीक्रत स्काउट दल/गाइड कम्प्नी और उनके स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन के नाम अवश्य लेकर प्रस्तुत हों, अधिक जानकारी के लिए उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक प्रधान केन्द्र, गोल मार्केट, महानगर, लखनउ से दूरभाष नं0 0522-2332928 पर सम्पर्क किया जा सकते है I
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें