Breaking News -
गुरुवार, 31 अक्टूबर 2013
एक बनेंगे नेक बनेंगे का नारा गूंजा, इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर रैली का आयोजन-
दि0 31-10-2013 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर फतेहगढ़ स्टेडियम से निकाली गयी रैली में बच्चों ने एक बनेंगे, नेक बनेंगे तथा हम सब मिलकर रहेंगे के नारे लगाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चों ने इंदिरा गांधी व सरदार पटेल अमर रहें के भी नारे लगाए। नगर शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक कामिनी कौशल, चमन शुक्ला, संजीव कटियार, प्रदीप यादव भी रहे। नवदिया नरेंद्र सरीन, पुलिस लाइन व रंग शाहजान स्कूल के बच्चे भी शामिल हुए।


खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासक्षेत्र शमसाबाद का चार्ज श्री सुनील कटियार, जिला समन्वयक(बालिका शिक्षा) को -
श्री नरेन्द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 31-10-2013 के द्वारा विकासक्षेत्र शमसाबाद के खण्ड शिक्षा अधिकारी का चार्ज श्री सुनील कटियार, जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) सर्व शिक्षा अभियान को सौंपा गया है।
अवगत कराना है कि जनपद में विगत माह दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों का तबादला हो जाने के कारण विकासक्षेत्र रिक्त है, खण्ड शिक्षा अधिकारी की कमी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में दो जिला समन्वयकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी के पद का पदभार दिया गया है।
बुधवार, 30 अक्टूबर 2013
नवीन विद्यालय प्रबन्ध समिति को उपलब्ध कराई जायेगी पंजिकाऍ, रखना होगा सम्पूर्ण लेखा जोखा -
राज्य परियोजना कार्यालय, निशातगंज, लखनऊ द्वारा परिषदीय विद्यालयों में नवगठित विद्यालय प्रबन्ध समिति को नवीन पंजिकाऍ उपलब्ध कराई जायेगी, रजिस्ट्रर में विद्यालय प्रबन्ध समिति के समस्त विवरण अंकित करना होगा, विशेषकर- मासिक बैठक/एजेण्डा व किये गये कार्य/दायित्व व संचालित कार्यक्रमों आदि का विवरण अंकित करना होगा। पत्रिका में समिति के समस्त सदस्यों के नाम, सम्पर्क सूत्र आदि का विवरण अंकित करना होगा। साथ ही विद्यालय में पंजीकृत बच्चों का विवरण, बैंक पास बुक आदि सभी अन्य कार्यवाही का सम्पूर्ण लेखा जोखा होगा।
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013
66 उर्दू अध्यापकों की काउन्सलिंग के सापेक्ष अभ्यर्थियों का टोटा, 08 अभ्यर्थी उपस्थिति
शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में आज दि0 29-10-2013 को सहायक अध्यापक (उर्दू) के लिए काउन्सलिंग प्रक्रिया जनपद में सम्पादित की गई। काउन्सलिंग में 02 गुना 66 अभ्यर्थियों को उपस्थिति होने के निर्देश जारी किये गये थे। जनपद फर्रूखाबाद में उर्दू अध्यापकों हेतु 714 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है, इस परिप्रेक्ष्य में रिक्त 33 पदों के सापेक्ष 66 अभ्यर्थियों को काउन्सलिंग हेतु कटआफ जारी किया गया है, इस हेतु काउन्सलिंग हेतु मात्र 04 पुरूष व 04 महिलाऍ कुल 08 अभ्यर्थी उपस्थिति हुए। काउन्सलिग हेतु जिला चयन समिति के सदस्य प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री राजाभानु प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र शर्मा, श्री नजीरूल हसन, प्रवक्ता(उर्दू) जी0आई0सी0फतेहगढ़, श्री अरूण प्रताप सिंह, प्रवक्ता (हिन्दी) जी0आई0सी0 फतेहगढ़ उपस्थित रहे। काउन्सलिंग में श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, व0सहा0, श्री संजय पालीवाल, प्र0लि0 एवं श्री पंकज तिवारी द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
उच्च प्राथमिक टीईटी प्रमाणपत्र का वितरण 11 नवंबर से -
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी-2013) के उच्च प्राथमिक स्तर के प्रमाणपत्रों का वितरण डायट में 11 नवंबर से होगा। जिले में 11 हजार उच्च प्राथमिक और उच्च प्राथमिक भाषा स्तर के परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र बांटने के लिए एक दिन में एक हजार का लक्ष्य रखा गया है। 11 से लेकर 18 नवंबर तक उच्च प्राथमिक स्तर और 19 से 25 नवंबर तक उच्च प्राथमिक स्तर भाषा के परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र बांटा जाएगा।
डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण ने बताया कि प्रमाणपत्र बांटने के लिए दस काउंटर बनाए जाएंगे। प्रमाणपत्र लेने के लिए परीक्षार्थियों को अपनी फोटो और सभी मूल प्रमाणपत्र लेकर आने होंगे। इनके सत्यापन के बाद ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रमाणपत्र सिर्फ परीक्षार्थियों को ही दिया जाएगा। अगर परीक्षार्थी निर्धारित तिथियों में प्रमाणपत्र नहीं ले पाते हैं तो वे 25 नवंबर के बाद सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।
इस क्रम में मिलेगा प्रमाण पत्र
रोल नंबर 3520102202 से 3521304675 तक 11 नवंबर,
3521304683 से 3521900703 तक 12 नवंबर,
3521900710 से 3524417807 तक 13 नवंबर,
3524517811 से 3526824853 तक 14 नवंबर,
3526824854 से 3528320226 तक 16 नवंबर,
3528320235 से 3528320751 तक 18 नवंबर तक प्रमाणपत्र बंटेंगे जाएंगे।
उच्चप्राथमिक भाषा 3540102201 से 3540608018 तक 19 नवंबर,
3540608021 से 3541104118 तक 20 नवंबर,
3541104119 से 3541401546 तक 21 नवंबर,
35414015467 से 3541803561 22 नवंबर,
3541803562 से 3541901125 तक 23 ,
3541901126 से 3541901200 तक 25 नवंबर तक वितरित होंगे।
सोमवार, 28 अक्टूबर 2013
ग्राम विकास अधिकारी विभाग, उ0प्र0 भर्ती हेतु आवेदन ऑनलाइन जारी, अन्तिम तिथि -21-11-2013
© Department of Rural Development, Uttar Pradesh
मूल साइट के लिए लिंक करें -
शनिवार, 26 अक्टूबर 2013
श्री रामसागर पति त्रिपाठी जनपद गोरखपुर के नये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आज कार्यभार ग्रहण करने की सम्भावना -
- गोरखपुर और इटावा के बीएसए हटाए गए
शासन ने गोरखपुर व इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हटा दिया है। जबकि फतेहपुर के सह जिला विद्यालय निरीक्षक को गोरखपुर का बीएसए बनाया गया है।
शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को तीन अधिकारियों के तबादले किए। इनमें गोरखपुर के बीएसए मनिराम सिंह को वहां से हटाकर फतेहपुर का सह जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। फतेहपुर के सह जिला विद्यालय निरीक्षक राम सागर पति राम त्रिपाठी को गोरखपुर का बीएसए बनाया गया है। इटावा के बीएसए कमलेश कुमार ओझा भी हटा दिए गए हैं। उन्हें कानपुर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनाती दी गई है।
पूर्व में श्री रामसागर पति त्रिपाठी जनपद फर्रूखाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर जून 2008 से जनवरी 2011 तक के लम्बे कार्यकाल तक रहे।
श्री रामसागर पति त्रिपाठी
सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0शासन व जिलाधिकारी महोदय का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण -
श्री संजीव कुमार सचिव, लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0शासन के साथ जिलाधिकारी श्री पवन कुमार जनपद फर्रूखाबाद का दि0 26-10-2013 को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र शर्मा कार्यालय में उपस्थित मिले, निरीक्षण के दौरान कार्यालयों के स्टाफ हस्ताक्षर पंजिका का अवलोकन किया गया। अनुपस्थित कर्मचारियों के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
सचिव व जिलाधिकारी महोदय द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयकों की एक समीक्षा बैठक की गई, जिसमें निम्नांकित जिला समन्वयक उपस्िथति हुए -
1. श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला समन्वयक(प्रशिक्षण) 2. श्री सुनील कटियार, जिला समन्वयक(बालिका शिक्षा)
3. श्री अनिल कुमार शर्मा, जिला समन्वयक
(विशेष शिक्षा/सामुदायिक सहभागिता)
4. श्री दिलीप राजपूत, जिला समन्वयक(निर्माण)
5. श्री राजेश वर्मा, जिला समन्वयक(समेकित शिक्षा)
जिला समन्वयकों द्वारा अपने-2 कार्यो के बारे में जानकारी से अवगत कराया। समीक्षा बैठक में सचिव महोदय द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षा की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये तथा यह भी कहा गया कि विद्यालयों का आकस्िमक निरीक्षण कराकर शिक्षा की गुणवत्ता पर सुधार लाया जाये। नि:शुल्क यूनीफार्म वितरण अविलम्ब पूर्ण कराया जाये। जिला समन्वयक(बा0शिक्षा) को भी निर्देशित किया गया कि कस्तूरबा गाधी बालिका विद्यालयों में अवशेष नामांकन में अल्पसंख्यक बालिकाओं का नामांकन करायें। सभी जिला समन्वयकों को भी निर्देश दिये गये, कि वह भी अपने-2 कार्यो को समय के अन्तर्गत निस्तारण करायें।
साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, फर्रूखाबाद श्री गजेन्द्र सिंह गौर को भी निर्देशित किया गया कि शासन एवं विभाग की महात्वाकांक्षी योजनाओं को सफल बनाये।
जिलाधिकारी महोदय के साथ नरेन्द्र सरीन मान्टेसरी स्कूल, फतेहगढ़ में संचालित समेकित शिक्षा के अन्तर्गत प्री-इंटीग्रेशन कैम्प का भी आकसिमक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय मूकबधिर 23 बच्चे उपसिथति मिले, अधोहस्ताक्षरी को मूक बधिर बच्चों में से गौरव छात्र से अंग्रेजी में साकेंतिक भाषा में ओलम पढ़कर बताइ गई तथा आठ दृषिटबाधित बच्चें उपस्िथति मिले, जिसमें दृषिटबाधित छात्र निकेत द्वारा ब्रेल पुस्तक पढ़कर सुनाई गई तथा विशाल दृष्िटबाधित बच्चे द्वारा अंग्रेजी ओलम लिखकर एवं पढ़कर सुनाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस ओर व्यकितगत ध्यान देकर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह से समान अवसर एवं संसाधन देने के निर्देश दिये, ताकि यह भी बच्चे आत्मनिर्भर बन सके।
शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013
गुरुवार, 24 अक्टूबर 2013
बुधवार, 23 अक्टूबर 2013
Urdu सहायक अध्यापकों की काउन्सलिंग दि0 29-10-2013 को अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने पत्राजातों का विवरण-
उर्दू भर्ती काउन्सलिंग दि0 29-10-2013 को निम्नांकित पत्रजात स्वप्रमाणित हस्ताक्षर सहित दो प्रतियों फाइल कवर के साथ लेकर उपस्थित हों-
1. आवेदन पत्र के साथ दो नवीन फोटो, आनलाइन आवेदन पत्र, शासन द्वारा जारी आवेदन पत्र, फीस रसीद, शैक्षणिक/प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, टी0ई0टी0प्रमाणपत्र, जाति/मूल निवास प्रमाण पत्र, परिचय पत्र व अन्य की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ।
2. फाइल कवर के ऊपर अपना नाम, पिता/पति, क्रमांक, रजिस्ट्रेशन नम्बर, पता आदि सहित अंकित करें।
3. 10 रू0 के 02 नोटरी शपथ पत्र मूल रूप में फाइल में जमा करें व दूसरी फाइल में छायाप्रति संलग्न करें।
4. समस्त मूल शैक्षणिक/प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों, टी0ई0टी0प्रमाण पत्र, जातिमूल निवास प्रमाण पत्र आदि सभी अभिलेख एक अलग फाइल में जमा करेंगें। उसी प्राप्ति रसीद कार्यालय से प्राप्त करें, उक्त मूल अभिलेख शासनविभाग से निर्देश प्राप्त होने पर वापस किये जायेगें।
काउन्सलिंग के समय प्रस्तुत किया जाने वाले दो शपथ पत्र 10 का नोटरी नान जुडिशियल स्टैम्प पर प्रस्तुत करेगें, दोनों शपथ पत्रों के मुख्य के बिन्दु है-
1. अभ्यर्थी सहायक अध्यापक (उर्दू अध्यापन हेतु) के पद पर चयन/नियुक्ति के लिए किसी संघ सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियन्त्रणाधीन किसी निगम या निकाय द्वारा पदच्युत नहीं है। अभ्यर्थी किसी नैतिक अक्षमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्व नहीं है।
2. अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन-आवेदन पत्र में अंकित विवरण पूर्ण से सत्य है, इसमें कोई भी तथ्य कूटरचित/फर्जी अथवा छिपाया नहीं गया है, यदि भविष्य में ऐसा पाया जाता है कि तो अभ्यर्थी का चयन/नियुकित निरस्त कर दिया जाये, और मेरे विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाये, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मेरा होगा होगें।
परीक्षा की तैयारी हेतु शिक्षामित्रों को कोई अवकाश आदेश जारी नहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया खण्डन
संज्ञान में आया है कि आज दि0 23-10-2013 को एक दैनिक समाचार पत्र में एक समाचार प्रकाशित किया गया था कि जनपद फर्रूखाबाद के शिक्षामित्रों को परीक्षा की तैयारी हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवकाश देने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया गया है, जबकि कार्यालय द्वारा अवकाश देने सम्बन्धी कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है, केवल उक्त के सम्बन्ध में शिक्षामित्र संगठन द्वारा अपना मॉग पत्र प्रस्तुत किया गया था।
अत- शिक्षामित्र विधिवत अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य करते रहेगें। बी0टी0सी0 प्रशिक्षण 2013 की काउन्सलिंग हेतु मेरिट सूची जारी -
बी0टी0सी0 प्रशिक्षण 2013 की काउन्सलिंग हेतु मेरिट सूची जारी हो गई, लिंक के लिए -
मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013
अशंकालिक अनुदेशकों के मानदेय भेजने हेतु बिल-मॉग पत्र प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में आदेश जारी -
राज्य परियोजना निदेशक, राज्य परियोजना कार्यालय के आदेश दि0 21 अक्टूबर 2013 के द्वारा कार्यरत अशंकालिक अनुदेशकों के मानदेय प्रेषण कर दिया गया है, उक्त मानदेय को अनुदेशकों के निजी खातों में भेजने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रूखाबाद द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को समस्त कार्यरत अनुदेशकों के नाम, विद्यालय का नाम, खाता संख्या, शाखा व उपस्थिति के आधार पर माह जुलाई व अगस्त का मानदेय बिल बनाकर अविलम्ब कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये गये है, जिससे अतिशीघ्र उनके खातों में धनराशि हस्तान्तरित किया जा सके।
बेसिक शिक्षा के परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु वित्तीय वर्ष 2013-14 का छमाही वेतन जारी -
श्री आर0एस0पाण्डेय, वित्त नियन्त्रक, इलाहाबाद द्वारा अपने आदेश दि0 12 अक्टूबर 2013 के द्वारा पद्रेश के समस्त जनपदों में कार्यरत बेसिक शिक्षा के परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हेतु वित्तीय वर्ष 2013-14 का छमाही वेतन जारी कर दिया गया है। दीपावली आदि त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता पर शिक्षकों को वेतन जारी किया गया है।
सोमवार, 21 अक्टूबर 2013
कूटरचित/हस्तलिखित आदेश पर कार्यभार ग्रहण कराने अशंकालिक अनुदेशकों व संदिग्ध शिक्षकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश जारी -
जनपद में 24 अशंकालिक अनुदेशकों के कूटरचित/हस्तलिखित आदेश पर कार्यभार ग्रहण करने वाले फर्जी अनुदेशकों एवं संलिप्त 02 शिक्षकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया गया है। विदित हो कि विगत दिनों मे फर्जी आदेशों पर अनुदेशकों द्वारा कार्यभार ग्रहण की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर जॉच की कार्यवाही चल रही थी। कूटरचित/हस्तलिखित आदेश पर अशंकालिक अनुदेशकों को विधालय के प्रधान अध्यापक/इ0प्र0अ0 के द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया गया, के सम्बन्ध में नोटिस का प्रति उत्तर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, बढ़पुर/नगरक्षेत्र की आख्या दि0 18.10.2013 को प्राप्त करायी गई, उपलब्ध कराये गये पत्राजातों के आधार पर फर्जी निम्नांकित अनुदेशकों के विरूद्ध उल्लिखित पते पर तथा जिन नामों के सम्मुख पता अंकित नहीं है, अज्ञात के रूप में प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित के निर्देश जारी किये गये है-
1. श्री निसार खां, प्रधान अध्यापक, प्रा0वि0महरूपुर सहजू, विकासक्षेत्र बढ़पुर, तत्समय प्रभारी प्रधानाध्यापक, पू0मा0विधालय महरूपुर सहजू।2. श्री अखिलेश चन्द्र पुत्र श्री चन्द्रपाल सिह एवं श्रीमती गुंजन प्रभा पुत्री श्री वीरेन्द्र सिंह(पति-पत्नी) ग्राम अजुर्न नगला, पो0 सेन्ट्रल जेल, जनपद फर्रूखाबाद।
3. न्याय पंचायत समन्वयक, न्याय पंचायत रामपुर ढफरपुर विकासक्षेत्र बढ़पुर।
4. श्री सदीप कुमार पुत्र श्री रामलड़ैते, (पू0मा0वि0रामपुर डफरपुर) मो0 राजननगला, फतेहगढ़, फर्रूखाबाद।
5. कु0तृपित वर्मा पुत्री संतोष कुमार, (पू0मा0वि0बागलकूला) मो0 कछियाना, लिंजीगंज, फर्रूखाबाद।
6. कु0 निशी पुत्री रामऔतार, (पू0मा0वि0बागलकूला) मो0 पुलमण्डी, कानपुर रोड, फतेहगढ़।
7. कु0मोनिका सक्सेना पुत्री रूपकुमार सक्सेना, पू0मा0वि0हाथीपुर।
8. कीर्ति वर्मा पुत्री श्री अशोक कुमार वर्मा, पू0मा0वि0 अमेठी कोहना।
9. रचना पुत्री जयराम सिंह, पू0मा0वि0दीनदयाल बाग।
10. नितिन कुमारी पुत्री श्री वीरेन्द्र कुमार, पू0मा0वि0 नूरपुर।
11. रवि कुमार पुत्र जगदीश, पू0मा0वि0रामपुर डफरपुर।
12. सुशील कुमार पुत्र बाबूराम गौतम, पू0मा0वि0महरूपुर सहजू।
13. नजीब खा पुत्र मुजीब खा, पू0मा0वि0रामपुर डफरपुर।
14. अमित अवस्थी पुत्र श्री कृष्ण कुमार अवस्थी, पू0मा0वि0फतेहगढ़।
15. कु0जेवा इरफान पुत्री श्री सैययद इरफान अली, पू0मा0वि0फतेहगढ़।
16. सोनी सक्सेना पुत्री रितेश, पू0मा0वि0बढ़पुर।
17. पारो पुत्री आशिफ हुसैन, क0क्रमोत्तर चीनीग्रान।
18. नौसाद पुत्र इन्तजार खा, क0क्रमोत्तर चीनीग्रान।
19. गिरीश सिंह पुत्र श्री कैलाश सिंह, पू0मा0वि0शरीफपुर छिछनी, शमसाबाद।
20. संतोष कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह, पू0मा0वि0शरीफपुर छिछनी, शमसाबाद।
21. मोहन सिंह पुत्र श्री इन्द्रपाल सिंह, पू0मा0वि0लीलापुर, राजेपुर।
22. जगवीर सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह, पू0मा0वि0जैनापुर, राजेपुर।
23. पवनेश कुमार पुत्र श्री वीरपाल सिंह, पू0मा0वि0मुजहा, राजेपुर।
24. मीरा देवी पुत्री अजब सिंह, पू0मा0वि0बवना, नबावगंज।
25. दानेश्वर पुत्र श्री रविराम यादव, पू0मा0वि0नबावगंज।
रविवार, 20 अक्टूबर 2013
शिक्षक भर्ती काउंसलिंग को लेकर फर्जीवाड़ा -
गणित-विज्ञान शिक्षकों के लिए फेसबुक पर लोड किया फर्जी आदेश
जूनियर हाईस्कूल में गणित व विज्ञान शिक्षक के 29,334 पद पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए कुछ शरारती लोगों ने काउंसलिंग कराने का फर्जी आदेश जारी कर दिया। यह आदेश हू-ब-हू वैसा ही है जैसा उर्दू शिक्षकों की भर्ती की काउंसलिंग के लिए जारी किया गया है। इसमें मेरिट जारी करने की तारीख 22 अक्तूबर रखी गई है और काउंसलिंग 1 नवंबर से। फेसबुक पर लोड किए गए काउंसलिंग कराने संबंधी इस कार्यक्रम को लेकर आवेदकों में भ्रम की स्थिति है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा इस भर्ती के लिए काउंसलिंग संबंधी कोई भी आदेश जारी किए जाने से इन्कार करते हैं। कहते हैं कि अभी थोड़ा वक्त लगेगा। मालूम हो कि बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। फार्म भरने की अंतिम तारीख 11 अक्तूबर थी। प्रदेश में सालों से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अभी फंसी हुई है। इसलिए टीईटी पास बीएड वालों को यह डर सता रहा है कि कहीं यह भर्ती प्रक्रिया भी न फंस जाए। शुक्रवार को फेसबुक पर जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम पोस्ट किया गया।
इसमें जिला चयन समिति से मेरिट अनुमोदित कराने की तिथि 17 से 22 अक्तूबर तथा इसे जारी करने की तिथि 22 अक्तूबर रखी गई। काउंसलिंग 1 नवंबर से और चयनितों की सूची अनुमोदित कराने की अंतिम तिथि 13 नवंबर रखी गई। खाली बचने वाली सीटों का ब्यौरा परिषद कार्यालय को देने की तारीख 20 नवंबर रखी गई। फेसबुक पर काउंसलिंग कार्यक्रम की जानकारी आने के बाद बीएसए कार्यालय से लेकर सचिव कार्यालय तक के फोन घन-घनाने लगे। जब सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से इसकी पुष्टि की गई तो उन्होंने ऐसे किसी भी कार्यक्रम को जारी किए जाने से इन्कार किया। कहा कि कार्यक्रम वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा।
•बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का आदेश जारी करने से इन्कार (अमर उजाला )
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)























