Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

श्री रामसागर पति त्रिपाठी जनपद गोरखपुर के नये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आज कार्यभार ग्रहण करने की सम्‍भावना -

  • गोरखपुर और इटावा के बीएसए हटाए गए
शासन ने गोरखपुर व इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हटा दिया है। जबकि फतेहपुर के सह जिला विद्यालय निरीक्षक को गोरखपुर का बीएसए बनाया गया है।

शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को तीन अधिकारियों के तबादले किए। इनमें गोरखपुर के बीएसए मनिराम सिंह को वहां से हटाकर फतेहपुर का सह जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। फतेहपुर के सह जिला विद्यालय निरीक्षक राम सागर पति राम त्रिपाठी को गोरखपुर का बीएसए बनाया गया है। इटावा के बीएसए कमलेश कुमार ओझा भी हटा दिए गए हैं। उन्हें कानपुर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनाती दी गई है।


पूर्व में श्री रामसागर पति त्रिपाठी जनपद फर्रूखाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर जून 2008 से जनवरी 2011 तक के लम्‍बे कार्यकाल तक रहे।   


श्री रामसागर पति त्रिपाठी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें