Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

गुरुवार, 12 सितंबर 2013

परियोजना निदेशक व सचिव महोदय की अध्‍यक्षता में वीडियों कान्‍फ्रेसिंग सम्‍पन्‍न, एस0एम0सी0 गठन एवं नि-शुल्‍क ड्रेस वितरण पर दिये कड़े निर्देश -

              उ0प्र0शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में आज चिन्हित मण्‍डलों के जनपदों की परियोजना निदेशक, अमृता सोनी व सचिव, (बेसिक शिक्षा) महोदय की अध्‍यक्षता में व वरिष्‍ठ विशेषज्ञों की उपस्थिति में जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ वीडियों कान्‍फ्रेसिंग आयोजित की गई। बैठक में जनपद फर्रूखाबाद की ओर से स्‍वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्‍द्र शर्मा, वित्‍त एवं लेखाधिकारी श्री गजेन्‍द्र सिंह गौर, श्री अनिल कुमार शर्मा, जिला समन्‍वयक (प्रभारी नि-शुल्‍क ड्रेस) ने प्रतिभाग किया गया। 
                    बैठक में सचिव व निदेशक महोदय द्वारा जिन विद्यालयों में अभी तक एस0एम0सी0 का गठन नहीं हो पाया है, उस पर अत्‍यन्‍त खेद व्‍यक्‍त किया गया। उक्‍त विद्यालयों में अतिशीघ्र एस0एम0सी0 का गठन करा लिया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें कि किसी भी दशा में धनराशि का आहरण पूर्व एस0एम0सी0 अध्‍यक्ष के हस्‍ताक्षर से कदापि न किया जाये। इसके लिए सम्‍बन्धित प्रधानाध्‍यापक एवं अधिकारी दोषी होगें। यूनीफार्म का वितरण जनप्रतिनिधियों को देखरेख में कराया जाये। यूनीफार्म शासनादेश सम्‍बन्‍धी पूर्ण जानकारी से एस0एम0सी0 समिति को अवगत कराया जाये, इस हेतु बैठक आहूत कर ली जाये। 
                     यूनीफार्म वितरण हेतु प्रथम बार में 75 प्रतिशत की धनराशि का प्रेषण किया जा रहा है, परन्‍तु प्रत्‍येक बच्‍चें को यूनीफार्म दिया जाना अनिवार्य होगा। शेष 25 प्रतिशत की धनराशि का भुगतान यूनीफार्म की गुणवत्‍ता संतोषजनक प्रमाण पत्र प्राप्‍त होने पर धनराशि प्रेषित की जायेगी। 
                  जिन विद्यालयों में 250 बच्‍चों से अधिक बच्‍चें है, वहां पर टेण्‍डर प्रक्रिया अपनाई जायेगी, टेण्‍डर पर ज्‍यादा व्‍यय न हो इस हेतु किन्‍हीं दो जनपदीय न्‍यूजपेपर में 2x2 or 2x3 सेमी0 साइज का विज्ञापन निकाला जाये, ताकि टेण्‍डर प्रकाशन में अत्‍यधिक बजट व्‍यय न हो।  
                      नि-शुल्‍क यूनीफार्म के क्रय समबन्‍धी जानकारी के लिए एवं गुणवत्‍ता चेक करने के लिए जनपद स्‍तरीय टास्‍कफोर्स का गठन कर लिया जाये। टास्‍कफोर्स समिति द्वारा विद्यालयों के प्रधानाध्‍यापकों के साथ बैठक करें तथा क्रय सम्‍बन्‍धी जानकारी दें तथा समय-2 पर गुणवत्‍ता चेक करेगें। 
                   नि-शुल्‍क ड्रेस वितरण का कार्य समयान्‍तर्गत पूर्ण कर ली जाये।  विलम्‍ब के लिए सम्‍बन्धित प्रधानाध्‍यापक व अधिकारी दोषी होगें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें