Breaking News -
बाल अधिकार अधिनियम 2011- बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 का शासनादेश स्कूल चलो अभियान- वर्ष 2015 स्कूल चलो अभियान शासनादेश नि:शुल्‍क यूनीफार्म- वर्ष 2015-16 नि:शुल्‍क यूनीफार्म शासनादेश परिषदीय अवकाश- वर्ष 2015 की अवकाश तालिका एवं विद्यालय खुलने की समयसारि‍णी मृतक आश्रित- मृतक आश्रित सेवा नियमावली अध्‍यापक सेवा नियमावली- अध्‍यापक सेवानियमावली 2014 साक्षर भारत मिशन- समन्‍वयक एवं प्रेरक के कार्य एवं दायित्‍व विद्यालय प्रबन्‍ध समिति- विद्यालय प्रबन्‍ध समिति के कार्य एवं दायित्‍व परिषदीय पाठयक्रम- परिषदीय विद्यालयों का मासिक पाठयक्रम प्राइमरी प्रशिक्षु भर्ती - प्रशिक्षु भर्ती शासनादेश जूनियर भर्ती- जूनियर गणित/विज्ञान भर्ती का शासनादेश शिक्षामित्र - शिक्षामित्र समायोजन का शासनादेश प्रसूति/बाल्‍यकाल - प्रसूति एवं बाल्‍यकाल अवकाश सम्‍बन्‍धी शासनादेश अलाभित/दुर्बल प्रवेश सम्‍बन्‍धी - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्‍तर्गत 25 प्रतिशत एडमिशन सम्‍बन्‍धी शासनादेश पति/पत्नी HRA शासनादेश - राजकीय सेवा में पति/ पत्नी दोनों के कार्यरत होने पर मकान किराया भत्ता आदेश अमान्य विद्यालय सम्बन्धी शासनादेश - अमान्य विद्यालय बंद करने एवं नवीन मान्यता शर्तो सम्बन्धी शासनादेश UPTET 2011 परीक्षा परिणाम - UPTET 2011 परीक्षा परिणाम का Verification करने के लिए

Friday 19 July 2013

वर्ष 2013-14 हेतु वृक्षारोपण हेतु लक्ष्‍य निर्धारण -

बेसिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वर्ष 2013-14 हेतु उत्‍तर प्रदेश में 110 हेक्‍टेयर में 71500 पौधों के रोपड़ हेतु लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है, उक्‍त वृक्षारोपण हेतु प्रत्‍येक जनपद को 1000 पौधों के रोपण का लक्ष्‍य आवटिंत किया गया है। जारी निर्देशों में शासन द्वारा बताया गया है कि वृक्षारोपण कार्य कर विद्यालय के प्रधानाध्‍यापक/प्रभारी प्रधानाध्‍यापक द्वारा बच्‍चों को उसके महत्‍व से परिचय कराया जाये। पर्यावरण से होने वाले प्रभाव के सम्‍बन्‍ध में बच्‍चों को अवगत कराया जाये। बच्‍चों के अन्‍दर वृक्षो की सुरक्षा की भावना पैदा करने हेतु प्रेरित करें ताकि पर्यावरण के प्रति उनका लगाव बढ़े।  


1 comment:

  1. Sir kripya rikt avam ekal vidhyal ke suchi prakashit kare sdhanybad

    ReplyDelete